वृष राशि के लोगों को शनिवार को बच्चों की ओर ज्यादा दें, कर्क राशि के लोगों को मिल सकती है ज्यादा जिम्मेदारियां



टैरो कार्ड्स के मुताबिक शनिवार, 9 जनवरी को मेष राशि के लोगों को अधिक सोच-विचार करके काम करना होगा। वृष राशि के लोगों को बच्चों की वजह ज्यादा ध्यान देना होगा। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रह सकता है शनिवार, 9 जनवरी का दिन...

मेष - THE MAGICIAN

परिवार के व्यक्ति का सहयोग और प्रेरणा मिलने की वजह से जिन बातों को आप अभी तक टाल रहे थे, उन बातों के बारे में सोच-विचार करना होगा। अपने आकर्षक व्यक्तित्व का प्रभाव आप सभी पर डाल पाएंगे। लोगों के साथ योग्य तरीके से जुड़े रहने की वजह से आप अपने लिए नए स्तोत्र भी उपलब्ध करा पाएंगे।

करियर : काम से संबंधित बातों की ट्रेनिंग आपके द्वारा दी जाएगी। जिसकी वजह से काम से संबंधित बातों को और अच्छे से समझना आपके लिए भी संभव होगा।

लव : पार्टनर और आपके बीच का प्यार बढ़ेगा।

हेल्थ : शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 5

यह भी पढ़ें - DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) क्या हैं हिंदी में, DakPay App को Free में कैसे Download करें और कैसे Use करे, DakPay App में कैसे Account Create करें, Important Features, Full Information 2021


वृषभ - STRENGTH

परिस्थिति पर आपका पूरा नियंत्रण होने की वजह से योग्य दिशा में प्रगति देख पाना आपके लिए संभव हो सकता है। परिवार के बच्चों की तरफ खास ध्यान देने की आवश्यकता होगी। उनको भावनात्मक तरीके से मजबूत बनाने के लिए आपके द्वारा प्रयत्न और बढ़ाने होंगे।

करियर : यदि काम से संबंधित बातों में प्रगति नहीं दिख रही है तो थोड़ा संयम और इच्छा शक्ति बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

लव : पार्टनर के बढ़ते गुस्से की वजह से उनकी निर्णय क्षमता भी कम हो रही है, इसलिए आपका साथ उनके लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

हेल्थ : पेट की जलन से संबंधित तकलीफ को नजरअंदाज न करें।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 7

यह भी पढ़ें - आदेश परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों हेतु राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2020 आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश एवं आदेश


मिथुन - FIVE OF WANDS

विचारों में कन्फ्यूजन बढ़ने की वजह से परिवार से संबंधित निर्णय आप नहीं ले पा रहे हैं, इसलिए परिवार के किसी समझदार व्यक्ति को निर्णय से संबंधित जिम्मेदारी देने की आवश्यकता होगी। यदि परिवार के लोगों के बीच प्रॉपर्टी से संबंधित वाद विवाद हो रहे हैं तो इसे आपसी सामंजस्य से सुलझाने की कोशिश करें।

करियर : काम की जगह सहकर्मी एक-दूसरे का साथ न दे पाने की वजह से काम की जगह का वातावरण ठीक नहीं रहेगा।

लव : रिलेशनशिप से संबंधित कन्फ्यूजन बढ़ेगा।

हेल्थ : स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक होगा।

लकी कलर : लाल

लकी नंबर : 2

यह भी पढ़ें – अधिसूचना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UPPCL सहित सभी वितरण निगमों एवं उत्पादन निगमों के अंतर्गत् सभी सेवाओं में 6 माह के लिए हड़ताल निषिद्ध किये जाने के सम्बन्ध में


कर्क - SIX OF WANDS

आपको अपने नेतृत्व शक्ति को जानकर परिस्थिति पर नियंत्रण लाने की कोशिश करनी होगी। छोटी बातों को भी नजरअंदाज करना आपके लिए तकलीफदायक हो सकता है। मन के अंदर चल रहे द्वंद्व को मिटाने की कोशिश करें। आपकी क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां आपके ऊपर दी जा सकती है।

करियर : काम से संबंधित बातों को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

लव : व्यक्तिगत जीवन में प्रगति न देख पाने की वजह से रिलेशनशिप से संबंधित आपका उत्साह कम हो सकता है।

हेल्थ : गले की तकलीफ को दूर करने की कोशिश करनी होगी।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 2

यह भी पढ़ें - नीला सियार पंचतंत्र की कहानी हिंदी में , Blue Jackal Panchtantra Story In Hindi


सिंह - THE DEVIL

प्रलोभनों की तरफ आकर्षित होने की वजह से कोई गलत निर्णय आपके द्वारा लिया जा सकता है। वैवाहिक जीवन को ठीक करने के लिए पार्टनर्स को एक-दूसरे के साथ संवाद ठीक से बनाए रखने की आवश्यकता होगी। घर के किसी व्यक्ति की वजह से परिवार के लोगों के बीच क्लेश हो सकता है।

करियर : पैसों से संबंधित रखा टारगेट आपका पूरा होगा।

लव : पार्टनर्स एक-दूसरे को ठीक से जानने की कोशिश करेंगे।

हेल्थ : सेहत ठीक रखने के लिए व्यसनों से दूर रहना होगा।

लकी कलर : गुलाबी

लकी नंबर : 8

यह भी पढ़ें - FreeJobAlert ( फ्री जॉब अलर्ट ) 2021 वेबसाईट पर SSC, Bank, Railway, Sarkari Naukari, 10th Pass Govt Job, Online Form, Admit Card, Result, Answer Key, Sarkari Exam


कन्या - THE SUN

परिवार से मिल रहे प्रेम की वजह से आपका उत्साह बना रहेगा। आपके द्वारा किए गए काम की प्रशंसा हो सकती है। कठिन काम को आज पूरा करवाना आपके लिए संभव हो सकता है, जिसके लिए थोड़ी अधिक मेहनत लेने की आवश्यकता होगी। विचारों में सकारात्मकता बने रहने की वजह से आपका व्यक्तित्व और आकर्षित बना रहेगा।

करियर : नौकरी करने वालों को नए प्रोजेक्ट द्वारा बड़ा अवसर प्राप्त हो सकता है।

लव : पार्टनर्स को एक-दूसरे की भावनाओं को समझने के लिए एकांत में वक्त बिताना जरूरी होगा।

हेल्थ : बच्चों की सेहत ठीक रहने की वजह से माता-पिता की चिंता दूर होगी।

लकी कलर : ऑरेंज

लकी नंबर : 6

यह भी पढ़ें - Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं हिंदी में, Full Form in Hindi, IRCTC पर Account (खाता) कैसे बनाये हिंदी में


तुला - THE EMPEROR

अधिक मेहनत और कष्ट द्वारा प्राप्त किए गए स्थान को बनाए रखना आपके लिए संभव हो पाएगा। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। आपकी वजह से परिवार को भी मान-सम्मान प्राप्त होगा।

करियर : शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोग पीएचडी या उच्च शिक्षण से संबंधित निर्णय ले पाएंगे।

लव : आपके रिलेशनशिप को पिताजी द्वारा नकारा जा सकता है।

हेल्थ : घुटनों से संबंधित तकलीफ बढ़ेगी।

लकी कलर : मरून

लकी नंबर : 4

यह भी पढ़ें - घर पर मात्र 5 मिनट में हैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीका


वृश्चिक - KING OF SWORDS

आपके स्वभाव को और विचारों को दूसरों के द्वारा समझना आज कठिन हो सकता है। दूसरों की गोपनीय बातें आपके पास मेहफूज होने के कारण लोगों को आपके सामने भावनाओं को प्रकट करना आसान लग सकता है। दूसरों को भावनात्मक तरीके से आधार देते समय खुद की भावनाओं का भी ध्यान रखना होगा।

करियर : करियर से संबंधित निर्णय में परिवार का साथ ना मिलने की वजह से पैसों से संबंधित तकलीफ का सामना आपका हो सकता है।

लव : आपके अंदर बढ़ रही कठोरता रिलेशनशिप पर बुरा असर कर सकती है।

हेल्थ : छाती और पेट से संबंधित तकलीफ को नजरअंदाज ना करें।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 1

यह भी पढ़ें - घर में नाखून की सुरक्षा एवं देखभाल करने के लिए आसान उपाय


धनु - SIX OF CUPS

घर से संबंधित तकलीफ दूर होने की वजह से आपको मानसिक समाधान प्राप्त हो सकता है। जिस यात्रा के लिए आप काफी दिनों से प्रयत्न कर रहे थे, उससे संबंधित कोई खुश खबर मिलेगी। परिवार के लोगों द्वारा हुई गलतियों को भुलाकर रिश्ते को फिर से ठीक करने की कोशिश आपके द्वारा की जाएगी।

करियर : विदेश में पढ़ने वाले व्यक्ति काम से संबंधित अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

लव : पति-पत्नी मिलकर घर से संबंधित निर्णय या प्रॉपर्टी खरीदने का निर्णय ले सकते हैं।

हेल्थ : शरीर में बढ़ती एसिडिटी को कम करने के लिए जीवनशैली और खानपान में बदलाव लाने की आवश्यकता होगी।

लकी कलर : ग्रे

लकी नंबर : 3

यह भी पढ़ें - Paytm से Bank Account में Balance / Paisa / Money  कैसे Transfer करें हिंदी में (How to Transfer Balance / Paisa / Money from Paytm to Bank Account in Hindi)


मकर - THE MOON

परिस्थिति में मनचाहा बदलाव देखने के बावजूद भी आपके मन को शांति मिल पाना आज के दिन कठिन हो सकता है। केवल भविष्य के बारे में ही चिंता करते रहने की वजह से दिक्कत हो सकती है। मित्र परिवार के किसी प्रिय व्यक्ति द्वारा किया गया बर्ताव आपको दुख दे सकता है।

करियर : काम से संबंधित बातों के बारे में निर्णय लेना आपके लिए आज कठिन होगा।

लव : पार्टनर और आपके बीच में भिन्नता होने के बावजूद भी एक-दूसरे के प्रति प्रेम बना रहेगा।

हेल्थ : बदलते वातावरण का परिणाम आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर हो सकता है।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 5

यह भी पढ़ें - आदेश –  कोविड-19 के दौरान शैक्षिक गतिविधियों को संचालित किये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश एवं आदेश


कुंभ - FOUR OF CUPS

परिस्थिति से संबंधित निर्णय लेते समय आपको प्रेक्टिकल रहने की आवश्यकता होगी। केवल ख्यालों में रहने की वजह से आपको परिस्थिति की केवल नकारात्मक का दिख रही है। आपको मिल रहे अवसर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करें। परिवार की व्यक्ति द्वारा आपकी नाराजगी दूर करने की कोशिश होगी।

करियर : नौकरी में बदलाव लाने की आपकी कोशिश सफल रहेगी फिर भी मनचाहा प्रोफाइल मिलने के लिए वक्त लग सकता है।

लव : विवाह से संबंधित निर्णय लेना आज आपके लिए कठिन होगा।

हेल्थ : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम और प्राणायाम को जीवन शैली का भाग बनाने की आवश्यकता होगी।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 6

यह भी पढ़ें – शासनादेश जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के प्रति शिष्टाचार के सम्बन्ध में शासनादेश (Government Order)


मीन - JUDGEMENT

आज आपको कोई बड़ा अवसर प्राप्त हो सकता है। जिसके द्वारा आप नाम और पैसा दोनों कमा पाएंगे। मित्र परिवार के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे। खुद को मानसिक और शारीरिक स्वरूप से स्वस्थ रखने के प्रयत्न आपके द्वारा किए जाएंगे।

करियर : मीडिया से जुड़े लोगों को काम के नए अवसर प्राप्त होंगे।

लव : आपके रिलेशनशिप को परिवार द्वारा स्वीकार किया जाएगा।

हेल्थ : शरीर से संबंधित किसी बड़ी तकलीफ का निवारण कर पाना आपके लिए आज संभव हो सकता है।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 1

Blogger Sitemaps Generator

Blogger Meta Tag Generator




Source From
RACHNA SAROVAR

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget