June 2020

मंत्रिमंडल को लेकर भाजपा के कुनबे में मची घमासान थमती नजर नहीं आ रही है। कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आज शपथ लेने और उनके बुधवार रात को भोपाल में रुकने की खबर के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को होने के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा से जुड़े उच्च पदस्थ सुत्रों के अनुसार पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे दोपहर में मंत्रिमंडल गठन का एक नया फार्मूला लेकर भोपाल आ रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि विनय सहस्त्रबुद्धे केंद्रीय नेतृत्व का मंत्रिमंडल गठन का नया फार्मूला लेकर भोपाल आ रहे हैं। इस फार्मूले के तहत मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किए जाने के साथ-साथ वरिष्ठ विधायकों को भी एडजस्ट किया जाएगा। विनय सहस्त्रबुद्धे वरिष्ठ विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करने पार्टी कार्यालय बुला सकते हैं। इसके बाद भी कोई हल नहीं निकला तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर रात को दिल्ली जा सकते हैं। विनय सहस्त्रबुद्धे कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के शपथग्रहण समारोह में भी जा सकते हैं।

विनय सहस्त्रबुद्धे

उप-मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का पेच

भाजपा सूत्रों का कहना है कि मंत्रियों के चयन के साथ जो मुद्दा नहीं सुलझ रहा है, वह विधानसभा अध्यक्ष और उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने का है। शिवराज, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को विधानसभा अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं, लेकिन सहमति नहीं बन पा रही है। अगर भार्गव को मंत्री बनाया गया तो सीतासरन शर्मा को दोबारा विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

दो मुख्यमंत्रियों पर भी असमंजस

दो उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भी अब तक सत्ता-संगठन के बीच समन्वय नहीं बन पाया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि हाईकमान ने सिंधिया खेमे से कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को उप-मुख्यमंत्री बनाने का विकल्प प्रदेश नेतृत्व को दिया है पर दोनों ही मसलों पर सहमति नहीं बन पाई।

सिंधिया एक भी पद छोड़ने के मूड में नहीं
पार्टी सूत्रों का कहना है कि सिंधिया ने अपने समर्थकों को मंत्री बनाए जाने के लिए जितने पद मांगे थे, उसमें से वे एक भी कम करने के पक्ष में नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में आए बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना, हरदीप डंग और रणवीर जाटव को भी पार्टी मंत्री बनाने का भरोसा दे चुकी है। ऐसा ही निर्दलीय प्रदीप जायसवाल और बसपा के संजीव कुशवाह के साथ भी किया गया है। लिहाजा कैबिनेट का आकार और बढ़ सकता है। देर शाम को मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के बीच पार्टी दफ्तर में करीब एक घंटे तक बात हुई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

860 में से 262 कमर्शियल पायलटों के लाइसेंस फर्जी होने का खुलासा पाकिस्तान को भारी पड़ गया। यूरोप की एयर सेफ्टी एजेंसी ईएएसए ने पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) पर 6 महीने का बैन लगा दिया। इस दौरान पीआईए की कोई फ्लाइट किसी भी यूरोपीय देश में न तो लैंड कर सकेगी और न ही टेक ऑफ।
पिछले दिनों पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवर खान ने संसद में खुलासा किया था कि पीआईए के 40% पायलट्स फर्जी लाइसेंस से एयरक्राफ्ट ऑपरेट कर रहे हैं। कुछ घंटे बाद इनके उड़ान भरने पर रोक भी लगा दी गई।

यूरोप की सेफ्टी एजेंसी ने क्या कहा?
मंगलवार रात जारी एक बयान में ईएएसए ने कहा- हमने पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस कंपनी के यूरोप में ऑपरेशंस पर 6 महीने के बैन का फैसला किया है। यह 1 जुलाई से लागू होगा। पीआईए ने भी इसकी पुष्टि की। साथ ही कहा कि वो इस बैन के खिलाफ अपील कर सकती है। बैन के मायने ये हैं कि पाकिस्तान के लोगों का सरकारी एयरलाइंस से यूरोप जाना या वहां से लौटना अब नामुमकिन होगा।

टिकट के पैसे रिफंड होंगे
पीआईए ने बयान में कहा- जिन लोगों ने यूरोप के लिए फ्लाइट टिकट बुक करा लिए थे। उन्हें अब रद्द समझा जाएगा। टिकट का पैसा रिफंड किया जाएगा। हम ईएएसए से बातचीत की कोशिश कर रहे हैं। खास बात ये है कि पीआईए ने बयान में यह नहीं बताया कि यह नौबत आखिर क्यों आई।

पांच देश पहले ही लगा चुके हैं बैन
कुवैत, ईरान, जॉर्डन, यूएई और वियतनाम जैसे पांच देश पहले ही पाकिस्तान से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा चुके हैं। चार देशों ने इसकी वजह कोविड-19 का खतरा बताया। वहीं, वियतनाम ने पाकिस्तान के पायलटों को निकालने का ऐलान करते हुए रोक लगाई थी।

इस फजीहत की वजह संक्षेप में
22 मई को कराची में पीआईए का प्लेन क्रैश हुआ। 25 जून को इसकी जांच रिपोर्ट संसद में पेश हुई। एविएशन मिनिस्टर ने कहा- हादसा पायलट्स की गलती से हुआ। वो कोरोना पर चर्चा में मशगूल थे। पीआईए में 860 पायलट हैं। 262 के लाइसेंस फर्जी होने का शक है। इनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है। दिवालिया होने की कगार पर खड़ी पीआईए की मुश्कलें अब बढ़ती जा रही हैं।

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1.पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस के 860 में से 150 पायलट नहीं उड़ा सकेंगे प्लेन, 262 पायलट्स का एग्जाम किसी और ने दिया था

2.तीन दिन में तीसरी एयलाइन्स ने पाकिस्तान की उड़ानें बंद कीं; एतिहाद की फ्लाइट से हॉन्कॉन्ग पहुंचे 27 पाकिस्तानी पॉजिटिव पाए गए थे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस्लामाबाद एयरपोर्ट के चेक इन काउंटर की तरफ बढ़ते पैसेंजर। पाकिस्तान के पैसेंजर अब सरकारी एयरलाइन कंपनी पीआईए से यूरोप नहीं जा सकेंगे। वहां की सेफ्टी एजेंसी ने इस एयरलाइन पर 6 महीने का बैन लगा दिया है। (फाइल)


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पहलामंदिर बनाए जाने का विरोध किया जा रहा है।धार्मिक शैक्षणिक संस्थान जामिया अशर्फिया ने मंगलवार को इसे गैर-इस्लामी बताया। साथ हीफतवा भी जारी कर दिया। पिछले हफ्ते ही मंदिर कीआधारशिला रखी गई थी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसके लिए 10 करोड़ रु. की मंजूरी भी दी थी।

संस्थान के लाहौर चैप्टर के प्रमुख मुफ्ती जियाउद्दीन ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्थलों की मरम्मत पर सरकारी धन खर्च करने की अनुमति है। लेकिन, गैर-मुस्लिमों के लिए मंदिर या नए धार्मिक स्थल बनाने की अनुमति नहीं दी गई है। लोगों के टैक्स के पैसे को अल्पसंख्यकों के लिए मंदिर निर्माण में खर्च करना सरकार के फैसले पर सवाल खड़े करता है।

वहीं, अल्पसंख्यक सांसद लाल चंद मल्ही ने कहा कि विरोध की प्रवाह किए बिना कंस्ट्रक्शन का कार्य चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में हिंदुओं की आबादी तीन हजार तक पहुंच गई है।

हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया

इस बीच, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंदिर निर्माण के खिलाफ एक याचिका पर कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता के अनुसार, यह योजना राजधानी के लिए तैयार मास्टर प्लान के तहत नहीं आती है।

27 जून को प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी

27 जून को प्रधानमंत्री ने धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूरुल हक कादरी के साथ बैठक के बाद प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। इस दौरान अल्पसंख्यक नेता लाल चंद मल्ही, शुनीला रूथ, जेम्स थॉमस, डॉ. रमेश वांकवानी और जय प्रकाश उकरानी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
27 जून को इस्लामाबाद में पहले मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी गई। राजधानी में हिंदुओं की आबादी तीन हजार हो गई है।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले में भटनी के पूर्व थानाध्यक्ष एक शर्मनाक विडियो सामने आया है। वीडियो 22 जून का बताया जा रहा है। दरअसल, एक महिला शिकायकर्ता थाने पहुंची थी। तभी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव महिला के सामने अभद्र हरकत करने लगे। मामला सामने आने के बाद वीडियो की जांच की गई। इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर उसके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।

22 जून का ये मामला, जमीनी विवाद में शिकायत करने पहुंची थी महिला

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने बताया कि, भटनी थाने में युवती की तहरीर पर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि, 22 जून का जमीनी विवाद के मामले में पीड़िता अपनी मां के साथ प्रार्थना पत्र लेकर करीब 12 बजे दोपहर थाने पहुंची थी। जहां भटनी थानाध्यक्ष भीष्म पाल सिंह यादव अपने कार्यालय में बैठे थे। पीड़िता और उसकी मां ने प्रार्थना पत्र लेकर कार्यालय में प्रवेश किया और भूमि विवाद के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष को अवगत कराया। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने पीड़िता और उसके मां को कुर्सी पर बैठने को कहा और पीड़ित के प्रार्थना पत्र को लेकर पढ़ने लगे। इसी दौरान थानाध्यक्ष पीड़िता से बात करते-करते अश्लील हरकतें करने लगे।

महिला ने परिवार को दिखाया वीडियो

जिसका वीडियो पीड़िता ने बनाकर अपने परिवार के अन्य सदस्यों को दिखाया। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के माध्यम से मोबाईल पर फॉरवर्ड कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में पर वायरल हो रहा है।

22 जून को ही सस्पेंड किया गया आरोपी इंस्पेक्टर

वहीं, इस मामले पर पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र ने बताया कि 22 जून को ही आरोपी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही उसके खिलाफ भटनी थाने में आईपीसी की धारा 354 (क), 509, 166 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना कराई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर देवरिया की है। आरोपी भटनी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। शिकायकर्ता महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रेउसा चौराहे पर मंगलवार रात पुलिस ने अंतिम संस्कार से लौट रहे सपा नेता बिलाल खान काचालान कर दिया। सपा नेता ने मास्क नहीं पहना था। लेकिन जुर्माना भरने के बाद सपा नेता अचानक चौराहे पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सपा नेता के परिजनों ने पुलिस पर मृतक के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस के व्यवहार से आहत भाई की हार्टअटैक से मौत हुईहै। पुलिस के उच्चाधिकारी मामले की जांच पड़ताल की बात कह रहे हैं।


चालान कटते ही आया हार्टअटैक

यह पूरा मामला रेउसा थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे का है। यहां रेउसा पुलिस रोज की तरह ही चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक कर रही थी और लोगों का चालान भी काट रही थी। इसी दौरान सेउता विधानसभा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं सपा नेता बिलाल खां अपने भाई फारूक के साथ बाइक से एक अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस आ रहे थे। रेउसा चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और मास्क न पहनेहोने पर उनका 250 रुपए का चालान किया। भाई फारूक के मुताबिक जब बिलाल जुर्माना भर रहा था, तभी पुलिस के लोगों ने उनसे अभद्रता की।जिसे उनका भाई सहन न कर सका और वहीं बेहोश होकर अचानक गिर पड़ा।

पुलिस पर परिजनों ने लगाएगंभीर आरोप

सपा नेता बिलाल खां के सड़क पर गिरते ही पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए और पुलिस उन्हें वाहन में लेकर सीएचसी पहुंच गयी। डॉक्टरों ने बिलाल खां की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सपा नेता की मौत अस्पताल में जमावड़ा लगा गया और स्थानीय लोगों समेत मृतक के भाई ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना हैं कि मामले की प्रारंभिक जांच करायी जा रही हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं, सपा नेता की मौत के बाद इलाके में सपा नेताओं का तांता लगा हुआ हैं और लोग स्थानीय पुलिस की आलोचना कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मृतक सपा नेता बिलाल खान। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर से आज दिल को झझोरने वाली तस्वीरें आईं। यहां आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति और उसके साथ एक तीन साल का बच्चा भी चपेट में आ गया।
हमले में व्यक्ति की मौत हो गई। जो तस्वीरें सामने आईं उनमें बच्चा फायरिंग के बीच उस व्यक्ति की बॉडी पर बैठा दिखा। वहीं, बिना खौफ के आसपास टहलता नजर आया। जवानों ने उसे बचा लिया।अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चे का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता था। सोशल मीडिया पर उसे पिता बताया जा रहा है।

फायरिंग के दौरान यह बच्चा कुछ वक्त तक मारे गए व्यक्ति के सीने पर बैठा रहा।
घटना स्थल से एक जवान ने बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
सीआरपीएफ के जवान ने गोद में लेकर बच्चे को पुलिस की गाड़ी में बैठाया।
बच्चा डरे नहीं इसलिए सीआरपीएफ के जवानों ने उसे खाने के लिए बिस्कट दिए।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सीआरपीएफ जवान ने बच्चे को इस तरह मौके से हटाया।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है ये कटौती 1 जुलाई से लागू हो गई है। इसके बाद बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। पीएनबी के बचत खाते में 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 3.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

कौन सा बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहा कितना ब्याज?

बैंक

ब्याजदर (%)
इलाहाबाद बैंक 3.50
बैंक ऑफ इंडिया 3.25- 3.50
बैंक ऑफ बड़ौदा 3.00- 3.25
ऐक्सिस बैंक 3.50- 4.00
आईडीबीआई बैंक 3.50- 4.00
एचडीएफसी बैंक 3.25- 3.75
आईसीआईसीआई बैंक 3- 3.50
पंजाब नैशनल बैंक 3- 3.25
बंधन बैंक 4.00- 7.15
यस बैंक 4- 6
इंडसइंड बैंक 4- 6
SBI 2.70

पंजाब नेशनल बैंक FD पर कितना ब्याज दे रहा?

  • 1 से 2 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
  • 2 से 3 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
  • 3 से 5 साल से कम तक पर 5.30 फीसदी
  • 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी
  • 5 से 10 साल तक पर 5.40 फीसदी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बचत खाते में 50 लाख रु. तक के बैलेंस पर 3% और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 3.25% मिलेगा


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि उनसे तीन नंबर पर बल्लेबाजी का आइडिया सचिन तेंदुलकर ने दिया था। इसमें कोच ग्रेग चैपल का कोई हाथ नहीं था। पठान को पहली बार 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। इसमें उन्होंने 70 बॉल पर 83 रन बनाए थे। भारत यह मैच 152 रन से जीता था।

इसके बाद इरफान ने कई मैचों में टॉप आर्डर पर बल्लेबाजी की थी। वे भारतीय टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल हुए थे। कई दिग्गजों का मानना है कि पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मैनेजमेंट ने उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर तैयार करने का प्लान बनाया था। यही कारण है कि इरफान का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका।

करियर खत्म करने में चैपल का हाथ नहीं

इरफान ने रौनक कपूर के साथ इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘मैंने संन्यास के बाद भी कई बार कहा कि मेरा करियर खत्म होने में ग्रेग चैपल का कोई हाथ नहीं है। जहां तक मुझे 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट करने की बात थी, तो वह आइडिया चैपल का नहीं सचिन पाजी का था।’’

सिक्स मारने की काबिलियत के चलते प्रमोट हुए थे इरफान
उन्होंने कहा, ‘‘सचिन पाजी ने राहुल द्रविड़ (कप्तान) को मुझे 3 नंबर पर भेजने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह (इरफान) सिक्स मारने की ताकत रखते हैं, नई गेंद से तेजी से रन बना सकते हैं और तेज गेंदबाजों को भी अच्छी तरह से खेल सकते हैं, इसलिए उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोट करना चाहिए।’’

चैपल भारतीय नहीं, इसलिए उन्हें टारगेट करना आसान
इरफान ने कहा, ‘‘जब मुथैया मुरलीधरन अपनी शानदार फॉर्म में थे, तब उन्हें बल्लेबाजी में पहली बार प्रमोट किया गया था। दिलहारा फर्नांडो भी स्पिलिट फिंगर के साथ स्लोअर बॉल कर रहे थे, जिससे बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो रही थी। तब मुझे मुरलीधरन और फर्नांडो के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता था। ताकी टीम को फायदा हो सके। इसलिए यह कहना सही नहीं है कि चैपल ने मेरा करियर खराब किया। वे भारतीय नहीं थे, इसलिए उन्हें टारगेट करना आसान है।’’

पूर्व ऑलराउंडर इरफान ने 29 टेस्ट में 100 और 120 वनडे में 173 विकेट लिए हैं। इन मैचों उन्होंने 1105 और 1544 रन बनाए हैं। उनके नाम 24 टी-20 में 28 विकेट और 172 रन हैं। इरफान ने आईपीएल के 103 मैच में 80 विकेट लिए और 1139 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इरफान ने 29 टेस्ट में 100 और 120 वनडे में 173 विकेट लिए हैं। इन मैचों उन्होंने 1105 और 1544 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई 0.20 फीसदी यानी 68 अंक की बढ़त के साथ 34983 अंक पर खुला जबकि निफ्टी 0.15 फीसदी यानी 14.95 अंक की बढ़त के साथ 10317 अंक पर खुला। हालांकि मंगलवार को बिकवाली के कारण बीएसई 0.13 फीसदी यानी 45.72 अंक नीचे गिरकर 34915 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स पर लगाए बैन का असर भी भारतीय बाजार पर देखने को मिला।

दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चित्ता का माहौल

  • मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चित्ता का माहौल रहा। अमेरिका का डाउ जोंस 217 अंक की बढ़त के साथ 25812 अंक पर, नैस्डैक 184 अंक की बढ़त के साथ 10058 पर और एसएंडपी 47 अंक की बढ़त के साथ 3100 पर बंद हुआ। हालांकि, मंगलवार को भारतीय और जापान के निक्केई को छोड़कर चीन, हैंगसैंग और दक्षिण कोरिया के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें

  • देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 85 हजार 792 हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, मंगलवार को 18 हजार 256 मामले सामने आए। वहीं, 12 हजार 565 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 506 लोगों की संक्रमण से जान गई। अबतक 17410 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 5 लाख 85 हजार 641 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अब तक 57 लाख 95 हजार 651 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 13 हजार 913 लोगों की जान जा चुकी है।
  • अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, देश में कोरोना के अबतक 27 लाख 27 हजार 853 मामले सामने आ चुके हैं, 1 लाख 30 हजार 122 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • अमेरिका के कुछ राज्यों में फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फौसी ने मंगलवार को कहा कि लोग अगर लापरवाही करते रहे तो जल्द ही यहां हर दिन 1 लाख तक मामले सामने आएंगे।

मंगलवार को बीएसई में करीब 50 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

  • बीएसई का मार्केट कैप 139 लाख करोड़ रुपए रहा।
  • कुल 2900 कंपनियों में कारोबार हुआ। इसमें 1288 हरे निशान में और 1474 लाल निशान में रहीं। 138 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं।
  • 132 कंपनियों के शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर को पार किया।
  • 63 कंपनियां अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़कीं।
  • 490 शेयरों में अपर सर्किट लगा।
  • 265 शेयरों में लोअर सर्किट लगा।

आज से लागू अनलॉक-2

  • अनलॉक-1 के बाद केंद्र सरकार ने अनलॉक-2 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इंटरनेशनल फ्लाइट्स या स्कूल-कॉलेजों को अनलॉक के दूसरे फेज में बंद ही रखने का फैसला लिया गया है। गाइडलाइंस के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स 15 जुलाई से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के साथ खुल सकेंगे।
  • अलग-अलग इलाकों के हिसाब से दुकानों पर एक वक्त में 5 से ज्यादा लोगों को एंट्री दी जा सकेगी। हालांकि, इसमें जगह के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। नाइट कर्फ्यू में एक और घंटे की ढील दी गई है।
  • अनलॉक-2 में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। यानी रात को एक घंटे ज्यादा बाहर रह सकेंगे। इस बार जरूरी सेवाओं के अलावा कंपनियों में शिफ्टों में काम करने वालों, नेशनल और स्टेट हाईवे पर सामान ले जाने वाली गाड़ियों, कार्गो की लोडिंग और अनलोडिंग को नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है।

10.07 AM: बीएसई 188 अंक की बढ़त के साथ 35104 पर। निफ्टी 43 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,345 पर कारोबार कर रहा है

9.58 AM: बीएसई 193 अंक की बढ़त के साथ 35,109 पर। निफ्टी 45 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,347 पर

9.53 AM: बीएसई बैंकेक्स में शामिल 10 में से 9 कंपनियों के शेयर्स में तेजी, कोटक बैंक में गिरावट

9.46 AM:बीएसई 30 में शामिल 19 कंपनियों के शेयर में बढ़त और 11 में गिरावट है। एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी

मोदी ने कहा- दीपावली-छठ पूजा यानी नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो चना मुफ्त दिया जाएगा

9.40 AM:बीएसई 30 में शामिल 19 कंपनियों के शेयर में बढ़त और 11 में गिरावट है। आईटीसी के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी

अनलॉक-2: आज से कई बदलाव / बैंकों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखा तो चार्ज लगेगा; रेलवे में वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा, अब तत्काल टिकट पर भी रिफंड

9.34 AM: बीएसई 211.64 अंकों की बढ़त के साथ 35,127 पर। निफ्टी 47.35 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,349 पर

कोरोना दुनिया में LIVE / अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. फौसी ने कहा- देश में जल्द ही हर दिन 1 लाख तक मरीज मिल सकते हैं; दुनिया में अब तक 5.14 लाख लोगों की मौत

मंगलवार को दुनियाभर मके बाजारों में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: 1 July Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है ये कटौती 1 जुलाई से लागू हो गई है। इसके बाद बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। पीएनबी के बचत खाते में 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 3.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

कौन सा बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहा कितना ब्याज?

बैंक

ब्याजदर (%)
इलाहाबाद बैंक 3.50
बैंक ऑफ इंडिया 3.25- 3.50
बैंक ऑफ बड़ौदा 3.00- 3.25
ऐक्सिस बैंक 3.50- 4.00
आईडीबीआई बैंक 3.50- 4.00
एचडीएफसी बैंक 3.25- 3.75
आईसीआईसीआई बैंक 3- 3.50
पंजाब नैशनल बैंक 3- 3.25
बंधन बैंक 4.00- 7.15
यस बैंक 4- 6
इंडसइंड बैंक 4- 6
SBI 2.70

पंजाब नेशनल बैंक FD पर कितना ब्याज दे रहा?

  • 1 से 2 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
  • 2 से 3 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
  • 3 से 5 साल से कम तक पर 5.30 फीसदी
  • 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी
  • 5 से 10 साल तक पर 5.40 फीसदी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बचत खाते में 50 लाख रु. तक के बैलेंस पर 3% और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 3.25% मिलेगा


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

आज से अनलॉक-2.0 शुरू हो रहा है। योगीसरकार केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस पर आगे बढ़ रही है। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा। बाकी जगहों पर पूर्व की भांति रियायतें मिलती रहेंगी।राज्य में जांच का दायरा बढ़ने के साथ कोरोना के केस भी बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 21,414 सैंपल की जांच हुई। इससे 672 नए संक्रमित मिले हैं। अब तक प्रदेश में 7,27,793 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। एक दिन में 578 ठीक हुए।

मंगलवार को प्रदेश भर में 25 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। मृतकों में वाराणसी और गाजियाबाद के चार-चार, कानपुर के तीन, मेरठ, हापुड़ में दो-दो व बरेली, शामली, लखनऊ, फिरोजाबाद, अलीगढ़, संभल, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, मऊ और कुशीनगर के एक-एक रोगी शामिल हैं। राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 23,070 पहुंच गया है। राहत की बात है इनमें 16,084 रोगी अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा अब 697 हो चुका है। अब एक्टिव केस 6,711 हैं।

इन जिलों में आए इतने नए केस
गाजियाबाद में 151, गौतमबुद्धनगर में 97, लखनऊ में 30, अलीगढ़ में 24, गोरखपुर में 19, कानपुर नगर में 18, मथुरा में 17, बलिया में 15, सहारनपुर, बुलंदशहर में 14-14, मेरठ, जालौन, चंदौली में 13-13, हापुड़ में 12, मुरादाबाद, सिद्धार्थनगर, बरेली में 11-11, जौनपुर में 10, वाराणसी में 09, आगरा, गोंडा, कुशीनगर में 8-8, फर्रूखाबाद में 07, हरदोई, शाहजहांपुर में 06-06, उन्नाव में 05, अमेठी, इटावा, शामली, बदायूं में 04-04, रामपुर, फिरोजाबाद, बस्ती, मुजफ्फरनगर, कौशांबी, बलरामपुर, एटा, हाथरस, कानपुर देहात, महोबा, हमीरपुर में 03-03, अयोध्या, आजमगढ़, मिर्जापुर, बागपत में 02-02, गाजीपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, देवरिया, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, फतेहपुर, मैनपुरी, औरैया, कासगंज, मऊ में 01-01 रोगी मिले हैं।

दुकानों पर पांच से ज्यादा लोगों को जुटने की इजाजत नहीं
कोरोना संकट से उबरने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 31 जुलाई तक के लिए जारी अनलॉक-2.0 गाइडलाइन को ही प्रदेश सरकार ने लागू किया है। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा। उनके निर्धारण या छूट को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी दुकानें खोली जा सकेगीं। हालांकि दुकान पर एक समय में पांच से ज्यादा लोगों को रहने की अनुमति नहीं होगी। दुकान में काम करने वालों से लेकर आने वाले ग्राहकों तक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

मॉल, थिएटर और स्वीमिंग पूल रहेंगे बंद
नई गाइडलाइन के मुताबिक सिनेमा हॉल, मेट्रो, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, असेंबली हॉल और ऑडिटोरियम अभी बंद ही रहेंगे। इन सभी को खोलने को लेकर 31 जुलाई के बाद फैसला लिया जाएगा। नई गाइडलाइन में नाइट कर्फ्यू की अवधि एक घंटे कम कर दी गई है। अब रात में 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। इस समय किसी भी व्यक्ति के घर के बाहर निकलने पर पाबंदी होगी। सिर्फ इमरजेंसी में ही बाहर निकल सकेंगे।

  • सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
  • केंद्र व राज्य सरकार के प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुलेंगे। जिनके लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर अलग से जारी होगी।
  • अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राएं, मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी।
  • सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व अन्य सामूहिक कार्यक्रम बंद रहेंगे।

आज से प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान, सीएम करेंगे शुरूआत
प्रदेश में मानसून सक्रिय है। ऐसे में संचारी रोगों के प्रसार का खतरा भी बढ़ गया है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे। इससे पहले मंगलवार को सीएम ने अफसरों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर कहा कि, इस अभियान में जनप्रतिनिधि और स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता जरूरी है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रथम चरण में जागरूकता व अन्य कार्यक्रम होंगे। 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों को मजबूत कर एईएस/जेई से संबंधित मृत्यु दर को पिछले वर्षों में न्यूनतम किया जा चुका है। इन सभी व्यवस्थाओं से कोविड-19 और संचारी रोगों के आंकड़ों को न्यूनतम किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर वाराणसी की है। यहां प्रशासन ने ई-रिक्शा को चलाने की अनुमति दी है। लेकिन बुधवार सुबह गोदौलिया से विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर जाम की स्थिति नजर आई। ई-रिक्शे बेतरतीब ढंग से इधर-उधर खड़े गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अल्थगामागे ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर पुलिस ने मंगलवार को तब के मुख्य चयनकर्ता अरविंद डी सिल्वा से 6 घंटे पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अगली पेशी में फाइनल के ओपनर उपुल थरंगा से पूछताछ होगी।

हाल ही में महिंदानंद अथॉरिटी को मैच फिक्स होने के कारणों की लिस्ट सौंपी थी। उन्होंने कहा था, ‘9 पन्नों में मैंने 24 संदिग्ध कारण दिए हैं, जिसकी वजह से हमें फाइनल में हार मिली।’ 2011 में अल्थगामागे ही श्रीलंका के खेल मंत्री थे।

संगकारा और जयवर्धने ने आरोपों के नकारा
वर्ल्ड कप में कप्तान रहे कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे श्रीलंका के कई पूर्व खिलाड़ी खेल मंत्री के आरोपों को खारिज कर चुके हैं। महिंदानंद द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद श्रीलंका की सरकार ने जांच बैठाई है। इसी के तहत अरविंद समेत कई खिलाड़ियों और अधिकारियों से पूछताछ हो चुकी है।

1996 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे डी सिल्वा
श्रीलंका ने अकेला वनडे वर्ल्ड कप 1996 में जीता था। तब के फाइनल में डी सिल्वा ने 124 बॉल पर 107 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। 1996 फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था। तब सनथ जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। वे भी 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में फिक्सिंग की बात कह चुके हैं।

डी सिल्वा ने बीसीसीआई से जांच करने को कहा
महिंदानंद के आरोपों के बाद डी सिल्वा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से फिक्सिंग मामले में जांच करने की बात कही है। डी सिल्वा ने कहा कि मौजूदा समय में पूरी दुनिया कोरोनावायरस से जूझ रही है। इसके बावजूद यदि बीसीसीआई की जांच में उनकी जरूरत होती है, तो वे इसके लिए भारत जाने को तैयार हैं।

भारत 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था
2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। इस मैच में श्रीलका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 274 रन बनाए थे। महेला जयवर्धने ने 103, कुमार संगकारा ने 30 और कुलशेखरा ने 40 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मलिंगा ने सचिन और सहवाग को जल्दी आउट कर दिया था, लेकिन गौतम गंभीर (97) और फिर महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरी बार खिताब जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत के बाद का है। श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा फिक्सिंग के आरोपों को बेबुनियाद बता चुके हैं।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

खेल विभाग की वीडिंग आउट प्रोसेस में कोरोना का प्रभाव देखने को मिला है। इस साल खेल अकादमियों से 293 (32.99%) खिलाड़ी बाहर किए गए हैं। जबकि 595 (67%) रिटेन हुए हैं। पिछले साल 176 खिलाड़ी बाहर (वीडआउट) हुए थे यानी 22 प्रतिशत।

खेल विभाग ने उन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत रहे हैं। कारण, कोरोना वायरस का बढ़ता प्रभाव। कोरोना के बाद खेल विभाग खिलाड़ियों की सीमित संख्या चाहता है, इसीलिए इस साल अकादमियों में नए प्रवेश के लिए ट्रायल भी नही हो रहे हैं।

बॉडी कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स से 75 खिलाड़ी बाहर
इस बार बॉडी कॉम्बैट, बॉडी कॉन्टैक्ट और वॉटर स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा छंटनी हुई है। सबसे ज्यादा रेसलिंग (33) में, जो 11% है। बॉडी कॉम्बैट-कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स (जूडो, कुश्ती, कराते, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो) में 75 खिलाड़ी बाहर किए गए हैं यानी 26.13%। जबकि वॉटर स्पोर्ट्स (स्विमिंग, कयाकिंग-केनोइंग, रोइंग और सेलिंग) से 76 खिलाड़ियों को बाहर किया है, जो 26.48% है। इन खेलों में संक्रमण का खतरा ज्यादा है।

किस खेल के कितने खिलाड़ी
आर्चरी 17, एथलेटिक्स 14, बैडमिंटन 4, बॉक्सिंग 18, क्रिकेट 3, घुड़सवारी 19, फेंसिंग 5, जूडो 4, कराते 14, ताइक्वांडो 16, रेसलिंग 33, हॉकी पुरुष 20, महिला हॉकी 17, स्विमिंग 26, शूटिंग 33, कयाकिंग-केनोइंग 21, रोइंग 16, सेलिंग 13 खिलाड़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वॉटर स्पोर्ट्स यानी स्विमिंग, कयाकिंग-केनोइंग, रोइंग और सेलिंग से 76 खिलाड़ियों को बाहर किया है, जो 26.48% है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

कोरोना काम में बढ़ती पेट्रोल-कीमतों के बीच जनता को महीने की पहली तारिख को झटका लगा है। 1 जुलाई को देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 1 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया। इसके साथ इसकी कीमत 594 रुपए पर पहुंच गई है अगर अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में 4.5 रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए और चेन्नई में 4 रुपए महंगा हो गया है।

मेट्रो शहरों में इण्डेन के 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत

शहर पुराने रेट नए रेट
दिल्ली 593 594
कोलकाता 616 620.5
मुंबई 590.5 594
चेन्नई 606.5 610.5


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

पिछले तीन महीने से लॉकडाउन के कारण सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स पर ताला लगा है। इसके चलते पूरी फिल्म इंडस्ट्री को करीब 4500 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यह जानकारी मल्टीप्लेक्स चैन आइनॉक्स के अधिकारियों ने दी।

Mark your calendars!

We are getting ready to bring you Rohit Shetty’s Sooryavanshi on Diwali and Kabir Khan’s 83 on Christmas THIS YEAR!! pic.twitter.com/bzPh8w4aqS

— INOX Leisure Ltd. (@INOXMovies) June 30, 2020

दरअसल, मंगलवार को दो बड़ी फिल्मों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' और कबीर खान निर्देशित रणवीर सिंह स्टारर '83' की रिलीज डेट का ऐलान हुआ। दोनों फिल्में क्रमशः दिवाली और क्रिसमस पर सिनेमाघरों में आएंगी। दैनिक भास्कर ने इसे लेकर कार्निवल, पीवीआर और आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स चैन से रिएक्शन मांगा था।

रिलीज डेट के ऐलान का आइडिया धर्मा और रिलायंस का

कार्निवल और पीवीआर के अधिकारियों ने बताया कि दोनों फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस करने के पीछे का आइडिया धर्मा प्रोडक्शन और रिलायंस एंटरटेनमेंट का था। उन्होंने कहा, "धर्मा और रिलायंस क्रमशः इन दोनों फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर हैं। दोनों ने दो दिन पहले मल्टीप्लेक्स के मालिकों को इस आइडिया को आगे बढ़ाने के लिए कहा था।" रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिवाशीष सरकार ने भी इस बात की पुष्टि की है।

आइनॉक्स ने समझाया घाटे का गणित

आइनॉक्स मूवीज के अधिकारियों ने पिछले तीन महीनों से सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स बंद होने के कारण हुए घाटे का आंकड़ा बताया। मल्टीप्लेक्स चैन के प्रमोटर सिद्धार्थ जैन के कहा- सभी सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स वालों को टिकट्स से हर महीने करीब 1000 करोड़ रुपए की आय होती है। 500 करोड़ फूड और बेवरेज से आ जाते हैं। इस तरह पूरी इंडस्ट्री को देखा जाए तो इन तीन महीनों में लगभग 4500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। लेकिन उम्मीद करते हैं कि आगे ऐसा न हो।

दरअसल, अनलॉक फेज 2 की घोषणा हुई है। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अगस्त में सिनेमाघर खुलने शुरू हो जाएंगे। दिवाली और क्रिसमस तक सभी सिनेमा हॉल्स फुल स्ट्रेंथ के साथ खुलने लगेंगे।

अगर अगस्त में सिनेमाघर खुलते हैं तो हिंदी की बजाय हॉलीवुड की बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इनमें क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेंट' और डिज्नी वालों की 'मुलान' शामिल हैं। मुलान की रिलीज डेट 12 अगस्त है, यह ऐलान हो चुका है। यह बड़े बजट की फिल्म है। इन दो बड़ी फिल्मों से उन्हें बहुत बड़ा पिकअप मिलेगा।

सभी मूवीज ओटीटी पर नहीं गई हैं

वे आगे कहते हैं- अभी भी सभीमूवीज ओटीटी पर नहीं गई हैं। उनके प्रोड्यूसर्स अगस्त-सितंबर से रिलीज शुरू करते हैं तो अक्टूबर नवंबर से सिनेमाघरों के लिए फिल्मों की आमद अच्छी रहेगी। थोड़ा बहुत पैटर्न फिजी और ऑस्ट्रेलिया वाला भी रहेगा। वहां जैसे 'गोलमाल अगेन' और 'सिम्बा' फिर से रिलीज हुई हैं, ठीक उसी तरह यहां 'बागी 3' फिर से रिलीज हो सकती है। क्योंकि उसने सिनेमाघरों में पूरा समय नहीं ले सकी थी।

'अंग्रेजी मीडियम' फिर से रिलीज नहीं हो पाएगी, क्योंकि वह हॉटस्टार पर चली गई थी। जाने को 'बागी 3' भी हॉटस्टार पर आ चुकी है, लेकिन सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बीच रिलीज के 8 हफ्तों का जो गैप होता है, वह उसने पूरा किया था। जबकि अंग्रेजी मीडियम का गैप पूरा नहीं हुआ था। क्योंकि वह सिनेमाघर में रिलीज होने के महज 2 हफ्तों में ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई थी। मगर 'बागी 3' ने ऐसा नहीं किया था।

अगस्त से दिसंबर के बीच सिनेमाघरों के लिए कई फिल्में और हैं। उनमें यशराज के बैनर की अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा स्टारर 'संदीप पिंकी फरार' है। राजकुमार राव और नुसरत भरुचा स्टारर 'छलांग' ओटीटी पर नहीं गई है। मनोज बाजपेयी की 'सूरज पर मंगल भारी' भी तमाम अफवाहों के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं गई है।

जॉन अब्राहम स्टारर 'मुंबई सागा' की बस 5-10 दिनों की शूटिंग बाकी है। उसका पोस्ट प्रोडक्शन भी बहुत हद तक संजय गुप्ता कर चुके हैं । ऐसे में वह भी सिनेमाघरों की रिलीज के लिए तैयार है। रणबीर कपूर की 'शेरशाह' और परिणीति चोपड़ा की 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' भी सिनेमाघरों के लिए उपलब्ध हो सकती हैं।

सलमान खान की 'राधे' भी अभी कहीं जाने को बाकी है। 'लाल सिंह चड्ढा' जनवरी रिपब्लिक डे पर पुश होती नजर आ रही है। ऐसे में इस साल अगस्त के बाद से सिनेमाघरों में रौनक लौट सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को 'सूर्यवंशी' और '83' की नई रिलीज डेट का ऐलान किया गया, जो पहले क्रमशः 24 मार्च और 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थीं। लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

आषाढ़ महीने के शुक्लपक्ष की द्वादशी तिथि को वासुदेव द्वादशी पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन खासतौर में भगवान श्रीकृष्ण और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत रखने के बहुत लाभ हैं। पूर्व में हुए ज्ञात-अज्ञात पापों का नाश हो जाता है। उपवास का शाब्दिक अर्थ है उप यानी समीप और वास का अर्थ है पास में रहना। यानी भोजन और सभी सुखों का त्याग कर के भगवान को अपने करीब महसूस करना ही उपवास है।

ऐसे करें पूजन
वासुदेव द्वादशी के दिन प्रात: जल्द स्नान करके श्वेत वस्त्र धारण कर भगवान श्रीकृष्ण का सोलह प्रकार के पदार्थों से पूजन करें। इस दिन भगवान को हाथ का पंखा और फल-फूल विशेष रूप से चढ़ाने चाहिए। पंचामृत भोग लगाना श्रेष्ठकर है। इस दिन भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम जपने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

मां देवकी ने रखा था व्रत
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां देवकी ने भगवान कृष्ण के लिए यह व्रत रखा था। इस दिन कृष्णजी की पूजा करने के लिए एक तांबे के कलश में शुद्ध जल भरकर उसे वस्त्र से चारों तरफ से लपेट दें। इसके बाद कृष्णजी की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा करें। जरूरतमंदों को जरूरी चीजों का दान करना चाहिए। इस दिन विष्णु सहस्रनाम का जाप करने से संकट कट जाते हैं। यह व्रत संतान प्राप्ति के लिए भी किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On July 2, Vasudev Dwadashi, ends this fasting - knowingly and unknowingly sins


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

बुधवार, 1 जुलाई यानी आज आषाढ़ महीने के शुक्लपक्ष की एकादशी है। इसे देवशयनी एकादशी पर्व कहा जाता है। काशी के धर्म ग्रंथों के जानकार पं. गणेश मिश्र ने बताया कि इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने तक योग निद्रा में रहते हैं। इस एकादशी पर भगवान विष्णु की विशेष पूजा के बाद शयनकरवाने की परंपरा है। इस एकादशी पर श्रद्धा अनुसार व्रत और उपवास रखा जाता है। भगवान विष्णु का अभिषेक किया जाता है और दान दिया जाता है। इसके बाद कार्तिक महीने के शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि यानी 25 नवंबर को विशेष पूजा पाठ के साथ भगवान को जगाया जाएगा। इस दिन को देव प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है। भगवान विष्णु के जागने के बाद इस दिन से मांगलिक कामों की शुरुआत हो जाएगी।

वामन पुराण के अनुसार 4 महीनेपाताल में रहते हैं भगवान विष्णु

  • वामन पुराण के अनुसार, भगवान विष्णु ने वामन अवतार में राजा बलि से तीन पग भूमि दान में मांगी थी। भगवान ने पहले पग में पूरी पृथ्वी, आकाश और सभी दिशाओं को ढक लिया। अगले पग में स्वर्ग लोक ले लिया। तीसरा पग बलि ने अपने आप को समर्पित करते हुए सिर पर रखने को कहा। इस तरह दान से प्रसन्न होकर भगवान ने बलि को पाताल लोक का राजा बना दिया और वर मांगने को कहा।
  • बलि ने वर मांगते हुए कहा कि भगवान आप मेरे महल में निवास करें। तब भगवान ने बलि की भक्ति देखते हुए चार महीने तक उसके महल में रहने का वरदान दिया। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी से देवप्रबोधिनी एकादशी तक पाताल में बलि के महल में निवास करते हैं।


देवशयनी एकादशी की पूजा विधि

  1. इस विधि से करें देवशयनी एकादशी का व्रत
  2. सुबह जल्दी उठकर घर की सफाई करें और फिर नहाएं।
  3. पूजा के स्थान पर भगवान विष्णु की सोने, चांदी, तांबे या पीतल की मूर्ति स्थापित करें।
  4. फिर भगवान की पूजा करें। भगवान विष्णु को पीला कपड़ा चढ़ाएं।
  5. व्रत की कथा सुनें उसके बाद आरती करें। फिर प्रसाद बांटकर ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दक्षिणा दें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Devshayani Ekadashi Vrat 2020/Time Muhurat Today | Ashadha Shukla Paksha Devshayani Ekadashi Importance, Fasting, and All You Need to Know


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

जुलाई में ग्रहों की विशेष स्थिति का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार इस महीने 12 में से 6 राशियों के लिए समय अच्छा रहेगा। जुलाई में मेष, वृष, कन्या, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि वाले लोगों को जॉब और बिजनेस में सितारों का साथ मिलेगा। सोचे हुए काम भी पूरे हो सकते हैं। इनके अलावा मिथुन, कर्क, मकर और मीन राशि वाले लोगों को पूरे महीने संभलकर रहना होगा। इनके अलावा सिंह और धनु राशि वाले लोगों के लिए मिला-जुला समय रहेगा।

ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार 12 राशियों का फल


मेष - इस महीने आपकी जॉब और बिजनेस में बदलाव होने के योग बन रहे हैं। बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं। कामकाज को लेकर यात्रा हो सकती है, लेकिन आपको सावधानी रखनी होगी। कामकाज में मेहनत के साथ इनकम भी बढ़ सकती है। लव लाइफ के समय अच्छा रहेगा। दूसरों के मामलों में दखल देने से आपको बचना होगा। इस महीने टैक्स, कर्जा या किरायदारी संबंधी मामलों में उलझने बढ़ने की संभावना है। सेहत के नजरिये से ये महीना आपके लिए ठीक है, लेकिन आपको दांत संबंधी समस्या हो सकती है।

वृष - महीने की शुरूआत में रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। इस महीने प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग भी बन रहे हैं। बड़ा पद या कोई जिम्मेदारी मिल सकती है। नौकरी और बिजनेस से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले भी हो सकते हैं। दूर स्थानों की यात्रा होने की संभावना है। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और शांति से किसी बात पर निर्णय ले पाएंगे। संतान पक्ष से भी फायदा होगा। परिवार से भी पूरा सहयोग मिलेगा। इस महीने अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें। जोखिम भरे फैसले लेने से भी आपको बचना होगा। वाहन और मशीनरी का उपयोग सावधानी से करें।

मिथुन - इस महीने आपको संभलकर रहना होगा। अधिकारी या किसी बड़े व्यक्ति से विवाद हो सकता है। जॉब या बिजनेस में साथ काम करने वाले के साथ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। इनकम तो होगी, लेकिन खर्चा भी बढ़ जाएगा। दौड़-भाग और तनाव वाला समय रहेगा। हालांकि नए लोगों से मदद मिल सकती है। जिससे आपको कुछ रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे। इस महीने कुछ भी नया करने से बचना होगा। इस महीने आपको परिवार से सहयोग नहीं मिल पाएगा। सेहत संबंधी मामलों में सावधान रहना होगा।

कर्क - इस महीने ग्रहों की स्थिति आपके लिए ठीक नहीं है। कामकाज में सावधानी रखनी होगी। जॉब और बिजनेस के बड़े फैसले सोच-समझकर लेने होंगे। विवाद होने की संभावना है। लेन-देन, निवेश और बचत को लेकर योजनाएं तो बनेंगी, लेकिन पूरी नहीं हो पाने से तनाव बढ़ेगा। संतान को लेकर चिंता रहेगी। इस महीने इनकम तो होगी, लेकिन पैसा खर्च भी हो जाएगा। परिवार के सदस्यों की सेहत को लेकर चिंता रहेगी। परिवार में किसी के साथ मनमुटाव भी हो सकता है। दोस्तों से मदद मिल सकती है और उनके साथ समय भी बीतेगा।

सिंह - इस महीने जॉब और बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। नया काम शुरू हो सकता है। आपकी पुरानी योजनाओं पर काम हो सकता है। आपके बातचीत के तरीके से कुछ लोग भी प्रभावित हो सकते हैं। ऑफिस में अच्छी इमेज बन सकती है। इनके अलावा आपको निवेश के मामलों में संभलकर रहना होगा। गलत जगह पैसा लग सकता है। खर्चा भी बढ़ सकता है। कामकाज और मेहनत बढ़ेगी। सेहत संबंधी परेशानी भी हो सकती है। दौड़-भाग और तनाव रहने से ये महीना आपके लिए मिले-जुले असर वाला रहेगा।

कन्या - जॉब और बिजनेस के लिए ये महीना अच्छा रहेगा। इन दिनों में आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। आपके कामकाज की तारीफ भी होगी। रुकावटें दूर हो सकती है। जितनी मेहनत करेंगे उसका फायदा भी मिलेगा। धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। इन दिनों में आप उन्नति भी करेंगे। कामकाज में नई तकनीक के उपयोग से आप तरक्की कर सकते हैं। लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा। विपरित लिंग वाले लोगों से आपको मदद मिल सकती है। कई मामलों में आपको किस्मत का साथ भी मिल सकता है।

तुला - जुलाई में आपको कुछ महत्वपूर्ण काम पूरे हो सकते हैं। जॉब, बिजनेस और अन्य मामलों में आपके लिए फैसले सही साबित हो सकते हैं। नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। उनसे आपको फायदा भी मिलेगा। लेन-देन और निवेश के मामलों में आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। जिससे फायदा भी होगा। लोग आपको कामकाज से खुश रहेंगे। आप खुद के साथ दूसरों को भी फायदा पहुंचाएंगे। राजनैतिक लोगों से मदद मिल सकती है। इस महीने आप सोच-समझकर फैसले लेंगे और आगे बढ़ेंगे। सेहत के मामलों में सावधान रहें। परिवार में किसी से विवाद हो सकता है।

वृश्चिक - आर्थिक स्थिति के नजरिये से ये महीना आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। इन दिनों में आपको रुका हुआ पैसा मिल सकता है। प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में फायदे के योग बन रहे हैं। अचानक धन लाभ होने की संभावना बन रही है। जॉब में बड़ी जिम्मेदारी और बिजनेस में बड़े सौदे मिल सकते हैं। हालांकि कामकाज की जगह पर बदलाव होने के भी योग बन रहे हैं। नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है। परिवार या खुद के लिए महत्वपूर्ण खरीदारी हो सकती है। लव लाइफ को लेकर सावधान रहना होगा। तनाव बढ़ सकता है। सेहत संबंधी परेशानी भी हो सकती है।

धनु - आपकी राशि के लिए समय मिला-जुला रहेगा। इस महीने जॉब और बिजनेस में तरक्की तो मिल सकती है लेकिन खर्चा भी बढ़ सकता है। नौकरी में नई जिम्मेदारी और पद मिलने की संभावना है। लेकिन यात्राएं और परेशानियां भी बढ़ सकती हैं। चिंता बढ़ेंगी। परिवार और जीवनसाथी से मतभेद होने की आशंका है। विवाद हो सकता है। आपकी कही कोई बात दूसरों को परेशान कर सकती है। बोला गया झूठ भी पकड़ा जा सकता है। गुप्त बातें उजागर होने के योग बन रहे हैं। चोट और दुर्घटना की आशंका है।

मकर - पारिवारिक और आर्थिक मामलों में आपके लिए समय ठीक नहीं है। घर परिवार का कोई मामला ज्यादा ही उलझ सकता है। इससे तनाव बढ़ेगा। परिवार के किसी सदस्य से विवाद हो सकता है। आपके अपने ही लोग कुछ मामलों में आपको गलत समझेंगे। दिखावे के कारण आपको लोन भी लेना पड़ सकता है। आपका झुठ पकड़ा जा सकता है। जिससे आपकी इमेज खराब हो सकती है। साथ के कुछ लोग आपसे नाराज भी हो सकते हैं। सेहत को लेकर सावधान रहना होगा। लव लाइफ के लिए समय ठीक नहीं है।

कुंभ - जुलाई में भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण योजनाएं बन सकती हैं। सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। कोर्ट केस और अन्य विवादों में आपको विजय मिल सकती है। नई नौकरी या नए बिजनेस की योजनाएं बनेंगी। नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। प्रॉपर्टी के मामलों में महत्वपूर्ण फैसले होने के योग बन रहे हैं। आप अपनी सूझ-बूझ से मुश्किलों से निपट लेंगे। लव लाइफ के लिए समय अच्छा है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। संतान संबंधी मामलों में परेशानियां कम होंगी। संतान की सेहत अच्छी रहेगी। इस महीने आपको चोट लग सकती है। आपकी सेहत ठीक नहीं रहेगी।

मीन - इस महीने आपको संभलकर रहना होगा। नौकरी और बिजनेस में रुकावटें आ सकती हैं। खुद पर और परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। कामकाज की चिंता से परेशान हो सकते हैं। जिम्मेदारियों में भी उलझ सकते हैं। इस महीने कामकाज में आपके फैसले गलत हो सकते हैं। मेहनत और दौड़भाग बढ़ सकती है। इस महीने कोई आप पर झूठा आरोप भी लगा सकता है। दुश्मनों के कारण आपकी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। साथ और आसपास के लोग आपकी बातों का गलत मतलब भी निकाल सकते हैं। इस महीने आप अपने कामकाज से असंतुष्ट भी रह सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rashifal July Month 2020 | July 2020 Ka Masik Rashifal (Monthly Horoscope) for EVERY Zodiac Sign (Aries / Mesh, Taurus / Vrishab, Gemini / Mithun, Cancer / Karka)


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद अश्वेत के साथ भेदभाव का मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल मैच के दौरान कमेंटेटर भी खिलाड़ी के साथ रंग के आधार पर भेदभाव करते हैं। प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (पीएफए) ने डैनिश फर्म रन रिपीट के साथ मिलकर रिसर्च कराया है।

इसमें स्पेनिश लीग ला लिगा, इंग्लिश लीग प्रीमियर लीग, इटैलियन लीग सीरी ए और फ्रेंच लीग लीग-1 के 2019-20 सीजन के 80 मैचों का एनालिसिस किया गया है। इसमें पाया गया है कि कमेंटेटर लाइटर स्किन वाले खिलाड़ी के इंटेलिजेंस, वर्क एथिक्स के बारे में ज्यादा बात करते हैं। वहीं डार्क स्किन वाले खिलाड़ियों की क्षमता, ताकत और पावर के बारे में बात की जाती है। लाइटर स्किन वाले खिलाड़ियों की स्किल, लीडरशिप और नॉलेज के लिए लगातार तारीफ जबकि डार्क स्किन वाले खिलाड़ियों की आलोचना से फुटबॉल देख रहे दर्शकों की सोच पर असर पड़ता है।

2074 बयान की समीक्षा की गई
रिसर्च 634 खिलाड़ियों पर हुआ। इसमें कमेंटेटर के 2,074 बयान की समीक्षा की गई। खिलाड़ियों को स्किन के आधार 1 से 20 तक का स्कोर दिया गया और फिर लाइटर स्किन वाले खिलाड़ी या डार्क स्किन वाले खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया। खिलाड़ियों को फुटबॉल मैनेजर 2020 वीडियो गेम के डेटाबेस का उपयोग करके स्किन टोन के अनुसार कोड किया गया। रिसर्च में पाया गया है कि डार्क स्किन वाले खिलाड़ियों की ताकत पर कमेंट की संभावना 6.59 गुना ज्यादा रहती है। उनकी स्पीड पर 3.38 गुना ज्यादा बार कमेंट किया जाता है। इंटेलिजेंस और वर्क एथिक्स पर 60% से अधिक तारीफ लाइटर स्किन टोन वाले खिलाड़ियों की होती है।

इंग्लिश फुटबॉल में मैनेजर की संख्या बढ़ाई जाएगी
प्रीमियर लीग, ईएफएल और पीएफए इंग्लैंड में ब्लैक, एशियन और माइनॉरिटी लोगों के मैनेजर की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। अभी 91 क्लब में सिर्फ 6 ऐसे मैनेजर हैं। अगले सीजन में 6 कोच को ईएफएल क्लब के साथ 23 महीने के लिए रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्सनल क्लब ने ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन किया।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget