January 2021

11 जनवरी, सोमवार को वृद्धि और पद्म नाम के 2 शुभ योग बन रहे हैं। इन 2 शुभ योगों में दिन की शुरुआत होने से 9 राशियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक मेष राशि वाले लोगों को आज व्यापार से जुड़ा कोई रुका हुआ या अटका हुआ पैसा मिल सकता है। आज अचानक कोई मुश्किल काम पूरा होने से वृष राशि वाले लोगों के मन में प्रसन्नता रहेगी। कर्क राशि वाले लोगों को आज कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है और कुछ नए फायदेमंद संपर्क भी बनेंगे।

आज सिंह राशि वालों को जमीन-जायदाद संबंधी व्यवसाय में कोई अच्छी डील हो सकती है। कन्या राशि वाले नौकरीपेशा लोग अपने कामों के प्रति समर्पित रहेंगे। साथ ही किसी प्रकार के बोनस या तरक्की के योग भी बनेंगे। तुला राशि वाले नौकरीपेशा लोगों को नई उपलब्धि हासिल हो सकती हैं। इस राशि के लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा। साथ ही वृश्चिक राशि वाले लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा। इनके अलावा मकर राशि वाले लोग आज जोखिम भरे निवेश करेंगे तो फायदा भी मिलेगा। वहीं आज की ग्रह-स्थिति मीन राशि वाले लोगों के फेवर में रहेगी। इनके अलावा मिथुन, धनु और कुंभ राशि वाले लोगों पर आज सितारों का मिला-जुला असर रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से कार्यों में आ रही रुकावटें दूर होंगी। कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही आपके पक्ष में रहेंगी। आपके व्यक्तित्व से संबंधित कुछ सकारात्मक बातें लोगों के सामने आएंगी। समाज में आपका मान-सम्मान व रुतबा बढ़ेगा।
नेगेटिव- इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा करने से बचें, कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आपके कुछ नजदीकी लोग ही जलन की भावना से आपका अहित करने की कोशिश करेंगे। सावधान रहें, हालांकि आपका कुछ नुकसान नहीं होगा।
व्यवसाय- व्यापार से संबंधित कोई रुका हुआ या अटका हुआ पैसा आज प्राप्त हो सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें। दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल रहेंगी। जल्दी सफलता पाने के चक्कर में अपने कैरियर के प्रति किसी गलत लक्ष्य का चुनाव ना करें।
लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण युवाओं को अपने लक्ष्य से भटका सकता है। इस बात का अवश्य ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- अपनी परेशानियों को किसी शुभचिंतक अथवा नजदीकी व्यक्ति से अवश्य शेयर करें। अन्यथा तनाव और डिप्रेशन की स्थिति बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2

वृष - पॉजिटिव- आज आप अपने व्यक्तिगत मामलों में अधिक रुचि लेंगे। अपने मन मुताबिक समय व्यतीत करने से तनाव दूर होगा। तथा ताजगी महसूस करेंगे। अचानक से कोई मुश्किल कार्य संपन्न होने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।
नेगेटिव- घर से संबंधित कार्यों में खर्चा बेतहाशा बढ़ सकता है। इसलिए बजट बनाकर रखना जरूरी है। आपके गुस्से की वजह से कुछ रिश्तों में अनबन भी हो सकती है। किसी भी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाकर रखे तथा समाधान निकालने का प्रयास करें।
व्यवसाय- दूरदराज के क्षेत्रों से आपके संपर्क बनेंगे। बिजनेस संबंधी नए अनुबंध मिलने की भी संभावना है। आसपास के लोगों से चल रही प्रतिस्पर्धा में सफलता पाने के लिए अत्यधिक मेहनत की जरूरत है। नौकरी में अपने काम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इस समय ऑफिस की व्यवस्था को लेकर सख्ती बनी रहेगी।
लव- बेवजह गुस्सा व चिड़चिड़ापन घर के माहौल में भी तनाव उत्पन्न करेगा। अपने स्वभाव में नरमी बनाकर रखें। तथा घर परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करें।
स्वास्थ्य- वायु विकार तथा जोड़ों में दर्द की समस्या रहेगी। अपने खानपान का तरीका सुधारने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6

मिथुन - पॉजिटिव- आपका अपने कार्यों के प्रति बहुत अधिक गंभीर और जागरूक रहना लाभदायक स्थितियों का निर्माण करेगा। विशिष्ट लोगों से लाभदायक संपर्क बनेंगे, जिससे आपके व्यक्तित्व तथा विचार शैली में भी नयापन आएगा। लंबे समय से चल रही कोई चिंता दूर होगी।
नेगेटिव- किसी व्यक्ति पर बहुत अधिक भरोसा करना आपको नुकसान दे सकता है। आपकी कुछ उम्मीदें भी टूट सकती हैं। खरीदारी अथवा मनोरंजन संबंधी कार्यों में खर्चा करने से पहले अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में आज किसी भी तरह का निवेश ना करें। क्योंकि अभी समय अनुकूल नहीं है। इस समय साझेदारी वाले व्यवसाय मुनाफे में रहेंगे। नौकरी से संबंधित लोग रूपए-पैसे का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें, कोई गलती हो सकती है।
लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। लेकिन आपका सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां आएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अत्यधिक व्यस्तता के कारण थकान अनुभव हो सकती है। लेकिन महिलाएं स्त्री जनित किसी समस्या से परेशान रहेंगी।
भाग्यशाली रंग- ब्राउन, भाग्यशाली अंक- 3

कर्क - पॉजिटिव- कुछ नए फायदेमंद संपर्क बनेंगे। घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल बनी रहेगी। तथा आपसी मेल मिलाप सबको प्रसन्नता देगा। आध्यात्मिक तथा धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रूचि होने से आपके स्वभाव में और अधिक सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
नेगेटिव- परंतु किसी लापरवाही की वजह से बैठे-बिठाये किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। अपनी पर्सनल बातें किसी के साथ भी शेयर ना करें। संतान की किसी गतिविधि को लेकर मन परेशान रहेगा। लेकिन किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ विचार-विमर्श करने से समस्या का समाधान मिल जाएगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में प्रत्येक गतिविधि पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कोई नई जिम्मेदारी आप पर आ सकती है। जिसको लेकर किसी सहयोगी से हल्की फुल्की तकरार भी होने की संभावना है। नौकरी में किसी ऑफिशियल यात्रा के आर्डर आ सकते हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद व खुशनुमा बना रहेगा। किसी मांगलिक कार्य से संबंधित योजनाएं भी बनेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु इस राशि के लोगों के ऊपर बदलते मौसम का प्रभाव जल्दी पड़ता है। इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9

सिंह - पॉजिटिव- किसी विश्वसनीय व्यक्ति के साथ अपनी समस्याओं को शेयर करने से आपको उचित सलाह अवश्य मिलेगी। व्यस्तता के बावजूद रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे। दूसरों की मदद करना भी आपको हार्दिक खुशी देगा। कोई उपलब्धि मिलने की भी संभावना है।
नेगेटिव- किसी के साथ ज्यादा बातचीत करने में समय नष्ट ना करें। अपने काम से ही मतलब रखें। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। विद्यार्थी वर्ग दोस्तों के साथ मौज मस्ती में अधिक समय व्यतीत करने की वजह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, जो कि उनके लिए नुकसानदेह रहेगा।
व्यवसाय- आज व्यवसाय में मनोनुकूल परिणाम मिलने की उम्मीद है, परंतु अपने विरोधियों से सावधान रहें। जमीन-जायदाद संबंधी व्यवसाय में आज कोई अच्छी डील हो सकती है। कमीशन संबंधी व्यवसाय में भी फायदा रहेगा। नौकरी पेशा लोगों को अपनी योग्यता के अनुसार परितोष मिलने की संभावना है।
लव- बाहरी संबंधों को मधुर बनाकर रखने के साथ-साथ घर के वातावरण को भी सुखमय बनाकर रखने में आपका योगदान जरूरी है। कुछ समय बच्चों के साथ भी अवश्य व्यतीत करें।
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारियां आपको कष्ट दे सकती हैं। नजला, जुकाम जैसी परेशानी से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8

कन्या - पॉजिटिव- अगर घर परिवर्तन या सुधार संबंधी कोई योजना बन रही है, तो उसको क्रिया रूप देने के लिए उचित समय है। इस समय आप हर मुश्किल काम को परिश्रम द्वारा हासिल कर सकते हैं। इस समय किसी प्रॉपर्टी की वजह से लोन लेने जैसी स्थितियां बनेंगी। लेकिन यह स्थिति आपके लिए फायदेमंद ही रहेगी।
नेगेटिव- दोपहर बाद कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन उदास रहेगा। कभी-कभी कोई मनोनुकूल काम ना होने से आप परेशान रहेंगे। किसी विश्वसनीय मित्र से अपनी समस्या को शेयर करें, आपको अवश्य ही उचित हल मिलेगा।
व्यवसाय- नौकरीपेशा लोग अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे, जल्दी ही किसी प्रकार के बोनस या तरक्की के योग बनेंगे। व्यवसाय में जिस कार्य के लिए प्रयासरत थे, आज उससे संबंधित कार्य सिद्धि होना अवश्यंभावी है। साझेदारी के कार्य में अपने पार्टनर के साथ संबंधों में कटुता ना आने दें।
लव- पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य मधुर बना रहेगा। सभी सदस्य एक साथ बैठकर खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे। पुराने मित्र के मिलने से पुरानी यादें भी ताजा होगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। चिंता ना करें। सिर्फ वर्तमान वातावरण की वजह से सावधानी रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5

तुला - पॉजिटिव- परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ संबंध मधुर बनाने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। और कामयाब भी होंगे। बच्चों की समस्या में उनकी मदद करने से उनमें सुरक्षा की भावना आएगी। तथा उन्हें किसी नई दिशा का सुझाव भी मिल सकता है।
नेगेटिव- आर्थिक रूप से कुछ उलझनें एवं समस्याएं बढ़ सकती हैं। परंतु आप हर मुश्किल और परेशानी का सामना करने में सक्षम भी रहेंगे। लोगों के साथ व्यवहार करते समय अपनी प्रतिष्ठा का ध्यान भी अवश्य रखें। और कोई भी निर्णय सावधानीपूर्वक लें।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में आपकी कार्यप्रणाली का तरीका बहुत ही उत्तम रहेगा। जिससे उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी और आय के स्रोत भी उचित बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कोई नई उपलब्धि हासिल हो सकती हैं। कुल मिलाकर समय बहुत ही अनुकूल है। इसका सदुपयोग करें।
लव- पति-पत्नी मिलकर आपसी सामंजस्य द्वारा घर की किसी समस्या का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। तथा घर का वातावरण अनुशासित तथा मधुर बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से किसी समय थकान जैसी स्थिति अनुभव होगी। बदलते मौसम का भी प्रतिकूल प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिक - पॉजिटिव- आज भाग्य और समय दोनों आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। कोई राजनैतिक सहायता मिलने से आपका रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण काम बनेगा। और आप अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास महसूस करेंगे। आय के साधनों में भी इजाफा होगा।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी संबंधी मामलों को लेकर किसी से वाद-विवाद संभव है। इस समय वाहन का प्रयोग बहुत सावधानी से करें। आपका कोई नजदीकी संबंधी आपकी भावुकता का गलत फायदा उठा सकता है। व्यापारिक दृष्टिकोण भी रखना जरूरी है।
व्यवसाय- कमीशन, बीमा, टैक्स आदि से संबंधित व्यवसाय में सफलता मिलेगी। नौकरी तथा व्यवसाय में मान-सम्मान बना रहेगा। सहयोगियों तथा कर्मचारियों का उचित सहयोग आपके कार्यक्षेत्र संबंधित गतिविधियों को उचित बनाकर रखेगा। परंतु नौकरी में किसी वजह से प्रमोशन रुकने की आशंका है।
लव- परिवार के सदस्यों के साथ किसी धर्म स्थल पर जाने का प्रोग्राम बनेगा। तथा सभी लोग शांति का अनुभव करेंगे और आपसी प्रेम भी बना रहेगा।

स्वास्थ्य- एसिडिटी, गैस आदि जैसी समस्याएं परेशान करेंगी। अपने खानपान के प्रति बहुत अधिक सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4

धनु - पॉजिटिव- आज का दिन अपने मन मुताबिक कार्यों को करने में बिताएंगे। अनुभवी तथा विद्वान व्यक्तियों के सानिध्य में समय व्यतीत होगा। इसका सकारात्मक असर आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा। किसी निकट संबंधी के यहां जाने का अवसर प्राप्त होगा। और यह भेंट-मुलाकात आपको तरोताजा कर देगी।
नेगेटिव- किसी अजनबी या अपरिचित व्यक्ति से किसी भी तरह का व्यवहार करते समय सावधान रहें। मनोरंजन के साथ-साथ अपने महत्वपूर्ण कार्यों की तरफ भी ध्यान देना जरूरी है, अन्यथा कोई उपलब्धि आपके हाथ से निकल सकती हैं।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र की व्यवस्था पर पूरा कंट्रोल रखें। किसी और की गलती का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। कोर्ट केस संबंधी कोई भी कार्य अभी रूका रहेगा। सरकारी नौकरी में हैं तो अपने कार्य किसी के ऊपर ना डालकर स्वयं ही निपटाने का प्रयास करें।
लव- परिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। बच्चों को कोई खास उपलब्धि मिलने से मन में सुकून रहेगा। विपरीत लिंगी मित्र से दोस्ती प्रेम संबंधों में परिणित हो सकती है।
स्वास्थ्य- चल रही स्वास्थ्य संबंधी किसी समस्या से राहत मिलेगी। तथा आप खुद को ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करेंगे। परंतु फिर भी स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2

मकर - पॉजिटिव- आज आप जिस काम को करने की मन में ठान लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। साथ ही किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व परामर्श भी आपकी सहायता करेगा। सामाजिक कार्यों में तथा किसी समाज सेवी संस्था में भी आपका योगदान रहेगा।
नेगेटिव- परंतु पारिवारिक कार्यों पर ज्यादा ध्यान ना दे पाने की वजह से कुछ महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं। इस समय गलत आदतों तथा गलत प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। आपका कोई नजदीकी संबंधी ही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
व्यवसाय- आज कुछ नवीन कार्यों को करने की योजनाएं बनेंगी। इस समय रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। नौकरी में नए अवसर व ऑफर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन भी मिलेगा।
लव- किसी प्रिय व्यक्ति से संबंधित अनहोनी की खबर मिलने से परिवार में दुखद वातावरण रह सकता है। इस समय सबका मनोबल बनाकर रखना जरूरी है। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इम्यूनिटी स्ट्रांग रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम व योगा अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7

कुंभ - पॉजिटिव- आज आप उत्साह से परिपूर्ण रहेंगे। पारिवारिक अव्यवस्था को दूर करने के लिए आपका प्रयास व मेहनत कामयाब रहेगी। किसी रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्य में जाने के लिए आमंत्रण भी मिलेगा। सबके साथ आपसी मेलजोल होने से दिन खुशनुमा व्यतीत होगा।
नेगेटिव- संतान की शिक्षा से संबंधित चिंता रह सकती है। पड़ोसियों के साथ झगड़ा या अनबन जैसी स्थिति रहेगी। बेहतर होगा कि फालतू की बातों में ध्यान ना देकर अपने काम पर ही एकाग्रचित्त रहें। खर्चों के मामलों में भी ज्यादा दरियादिली न रखें।
व्यवसाय- आज व्यक्तिगत कार्यों की वजह से व्यवसाय पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु फोन द्वारा भी आपके अधिकतर काम व्यवस्थित रहेंगे। मशीनरी से संबंधित व्यवसाय में बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इस समय काम के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी दिलचस्पी लेना शुरू करें।
लव- परिवारिक सदस्यों का एक दूसरे के प्रति सहयोग बना रहेगा। तथा मिल-जुलकर रहना आपसी प्यार को और अधिक बढ़ाएगा।
स्वास्थ्य- अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। गले में इंफेक्शन की वजह से जुकाम, खांसी की शिकायत रहेगी। ऐसे में खानपान को बहुत अधिक संतुलित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 8

मीन - पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने संबंधी योजनाएं बनेंगी। काफी समय से कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से मन में राहत मिलेगी। कोई जमीन-जायदाद संबंधी कार्य भी संपन्न हो सकता है तथा आपसी संबंधों में भी सुधार आएगा।
नेगेटिव- दिन का दूसरा पक्ष कुछ प्रतिकूल प्रभाव देने वाला है। बनते कार्यों में विघ्न बाधाएं आ सकती है। इसलिए दिन की शुरुआत में ही अपने काम निपटाने की कोशिश करें। किसी किराएदार संबंधी मामले में वाद-विवाद जैसी स्थिति बन रही है।
व्यवसाय- अगर व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किसी साझेदारी संबंधी कार्य को करने का सोच रहे हैं, तो तुरंत उस पर विचार करें। जरूरत के समय किसी मित्र की सहायता भी मिलेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपनी मनचाही जगह पर ऑफिस में ट्रांसफर मिल सकता है।
लव- परिवार में आपसी सामंजस्य उचित बना रहेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी होने से परिवार के साथ शॉपिंग संबंधी योजनाएं बनेंगी तथा प्रसन्नता पूर्ण माहौल बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान परिस्थितियों को नजर में रखते हुए अपने स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना भी जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today) | Daily Rashifal (11th January 2021), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

इस हफ्ते चंद्रमा वृश्चिक से कुंभ राशि तक जाएगा। इस कारण 10 से 16 जनवरी के बीच ग्रहण और विषयोग बनेंगे। इन 2 अशुभ योगों की वजह से कुछ लोगों के लिए ये हफ्ता ठीक नहीं है। एस्ट्रोलॉजर डॉ अजय भाम्बी के मुताबिक इस सप्ताह तुला, वृश्चिक और धनु राशि वाले लोगों को खासतौर से संभलकर रहना होगा। इन लोगों की जॉब और बिजनेस में अनचाहे बदलाव भी सकते हैं। साथ ही मेष, कर्क, सिंह, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा। वहीं, वृष, मिथुन और मीन राशि वाले लोगों के लिए ये हफ्ता शुभ रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ अजय भाम्बी के मुताबिक12 राशियों का फल

मेष - पॉजिटिव- इस सप्ताह आपका विवेक व चतुराई से काम लेना आपके लिए उन्नति दायक साबित होगा। अचानक से किसी मित्र या नजदीकी रिश्तेदार के आगमन से सभी को प्रसन्नता मिलेगी। विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से वे तनावमुक्त महसूस करेंगे।
नेगेटिव- कुछ समय से आपको आगाह किया जा रहा है कि अपने शंकालु स्वभाव में परिवर्तन लाएं। और शांतिपूर्ण तरीके से स्थितियों पर विचार विमर्श करें। किसी पैतृक संपत्ति संबंधी मसले को लेकर भी तनाव रह सकता है।
व्यवसाय- व्यापारिक गतिविधियों पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा। अधिकतर काम समय पर पूर्ण हो जाएंगे। अपनी योजनाएं गुप्त रखें। क्योंकि अपने ही किसी कर्मचारी के द्वारा लीक होने की आशंका है। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी अपने ऑफिस में मान-सम्मान व साख बनी रहेगी।
लव- घर की छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज कर दें। इससे आपसी संबंध बेहतरीन रहेंगे। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल में भी समय व्यतीत करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु वर्तमान परिस्थितियों से अपना बचाव करना आवश्यक है।

वृष - पॉजिटिव- इस सप्ताह अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय अपने परिवार व मित्रों के लिए भी अवश्य निकालें। इससे आप तनावमुक्त व ऊर्जावान महसूस करेंगे। तथा कुछ नई जानकारियां व उपलब्धियां भी हासिल हो सकती हैं। अपनी प्रतिभा के दम पर आप अलग पहचान बनाने में भी कामयाब रहेंगे।
नेगेटिव- परंतु प्रत्येक कार्य को ठंडे दिमाग से सोच-विचारकर ही करें। किसी भी विपरीत परिस्थिति में भावनाओं के आवेश में ना आएं। कोई लक्ष्य आपकी आंखों से ओझल हो सकता है, इसलिए सचेत रहें।
व्यवसाय- इस सप्ताह हो सकता है कि कोई दिक्कत आने पर आपको अपने उसूलों और सिद्धांतों से कुछ समझोता करना पड़े। परंतु नौकरी अथवा व्यवसाय में माहौल को अनुकूल बनाने में आप कामयाब रहेंगे। तथा सौंपी गई जिम्मेदारियों का भी निर्वाहन बखूबी करेंगे।
लव- पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। जीवन साथी का स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। परंतु व्यस्तता की वजह से आप उन्हें समय नहीं दे पाएंगे।
स्वास्थ्य- बदहजमी तथा एसिडिटी जैसी समस्या रहेगी। गरिष्ठ खानपान का सेवन ना करें।

मिथुन - पॉजिटिव- परिवार में किसी विवाह योग्य व्यक्ति के लिए अच्छा रिश्ता आने से घर में खुशी का माहौल रहेगा। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। जरूरतमंदों तथा बुजुर्गों की सेवा व देखभाल में भी आपकी रूचि रहेगी।
नेगेटिव- अगर किसी प्रकार की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो उसे स्थगित ही रखें। क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका लग रही है। घर में आए किसी रिश्तेदार के साथ व्यर्थ के वाद-विवाद में ना ही उलझे तो अच्छा है।
व्यवसाय- खर्चों के साथ-साथ आय की भी अच्छी स्थिति रहेगी। इसलिए किसी प्रकार की भी चिंता ना करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए ट्रांसफर संबंधी ऑर्डर की सूचना मिल सकती है, जिसमें तरक्की भी निश्चित है।
लव- घर में खुशी का माहौल रहेगा। परंतु इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी विपरीत लिंगी मित्र की वजह से संकट में पड़ सकते हैं।
स्वास्थ्य- गैस, बदहजमी की वजह से पेट खराब रहेगा। हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें।

कर्क - पॉजिटिव- आप सामाजिक कार्यों में कुछ ऐसा सकारात्मक काम करेंगे कि लोग आपकी काबिलियत व योग्यता के कायल हो जाएंगे। घर में किसी मेहमान की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- विद्यार्थी वर्ग गलत संगत तथा गलत आदतों से दूरी बनाकर रखें। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन व सलाह का अनुसरण करें। किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्र से वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
व्यवसाय- व्यापार में आपकी कार्यकुशलता और कार्य क्षमता में कुछ कमीं रह रही है खुद को साबित करने के लिए अधिक संघर्ष और परिश्रम की जरूरत है। राजनैतिक संपर्क आपके लिए फायदेमंद अनुबंध प्राप्त करवा सकते हैं।
लव- कामकाज में चल रही शिथिलता का प्रभाव दांपत्य जीवन पर ना आने दें। अचानक ही किसी पुराने मित्र के मिलने से मन में उमंग व खुशी महसूस होगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु फिर भी सावधानी बरतते हुए खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।

सिंह - पॉजिटिव- संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो कि आपके लिए लाभदायक साबित होगी और उन्नति के नए आयाम भी प्राप्त होंगे।
नेगेटिव- परंतु आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दे। तथा अपने कार्य पर अधिक ध्यान दें। कभी-कभी आप अपने आत्मविश्वास में कमीं महसूस कर सकते हैं इसके लिए योगा और मेडिटेशन का सहारा लेंगे तो आपको फायदा होगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर अपने सहयोगियों और कर्मचारियों के साथ संबंध अच्छे बनाकर रखें। फालतू गतिविधियों और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने में समय बर्बाद हो सकता है। इसका नकारात्मक प्रभाव आपके कार्य पर भी पड़ेगा इस बात का ध्यान रखें।
लव- आपका मनमौजी स्वभाव आपके पारिवारिक लोगों को परेशान कर सकता है। इसलिए अपने आप में गंभीरता लाए। और घर के वातावरण को उचित बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कन्या - पॉजिटिव- अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है तो वह किसी अधिकारी की मदद से पूर्ण हो सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें। कोई महत्वपूर्ण समाचार प्राप्त होगा तथा भावनात्मक रूप से आप अपने आपको सशक्त और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी आप गुस्से की वजह से अपना आपा खो देते हैं। और इसकी वजह से किसी पड़ोसी या निकट संबंधी के साथ क्लेश जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका लग रही है। बेहतर होगा कि बात को अधिक तूल ना दें और उसे इग्नोर करना सीखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य ही रहेगी। काफी समय से आप कार्य क्षेत्र में कुछ परिवर्तन लाने की योजना बना रहे हैं, उन पर अमल करने का उचित समय आ गया है। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ काम की वजह से कुछ मनमुटाव हो सकता है।
लव- पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य का भाव विद्यमान रहेगा। घर की बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह भी आप पर बना रहेगा।
स्वास्थ्य- आप अपने अंदर कुछ अजीब सी कमजोरी व घुटन महसूस करेंगे। कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में व्यतीत करें।

तुला - पॉजिटिव- मानसिक और आत्मिक सुख-शांति का अनुभव करेंगे। इच्छित कार्य समय पर पूरे हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा। यदि आप स्वयं का विकास करना चाहते हैं तो आपको अपने स्वभाव में थोड़ा स्वार्थीपन का भाव भी लाना पड़ेगा। कुल मिलाकर समय मनोरंजन व मौजमस्ती वाला है।
नेगेटिव- जीवन में सब कुछ होते हुए भी कुछ अंजाना सा खालीपन महसूस होगा। किसी अनजानी चीज की तलाश महसूस होगी। परंतु थोड़ा सा मनन और आत्म विश्लेषण करने पर आप इस दुविधा से अपने आप को निकालने में सक्षम रहेंगे।
व्यवसाय- आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी लेकिन साथ ही खर्चा भी ज्यादा रहेगा। बिजनेस में आपके द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय पॉजिटिव रहेंगे। पार्टियों के साथ किसी विषय पर मतभेद की स्थिति बन सकती हैं। नौकरी में आप परिचित लोगों के साथ थोड़ा सावधान रहें।
लव- पारिवारिक लोगों के साथ घर की साज-सज्जा संबंधी योजनाएं बनेगी। प्रेम के अवसर सुलभ होंगे परंतु इसका आपके परिवार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारियों का संकेत मिल रहा है। इसलिए अकारण ही होने वाली बाहरी गतिविधियों को स्थगित रखें।

वृश्चिक - पॉजिटिव- प्रतिष्ठित लोगों से मिलना-जुलना फायदेमंद साबित होगा। कोई बड़ा काम भी बनने की संभावना है। कुछ समय से चल रहे पारिवारिक गिले-शिकवे दूर करने का प्रयास करें। समय उचित है, आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- अपने स्वभाव को सरल व मधुर बनाकर रखें। कठोरता पूर्ण व्यवहार की वजह से समाज में आपकी छवि पर आंच आ सकती हैं। बच्चों की समस्याओं में डांट-फटकार की बजाए उन्हें सुलझाने का प्रयत्न करें। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बना रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में धन संबंधी निवेश करते समय घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य लें। क्योंकि ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में नहीं है। इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से समय को व्यतीत करें। भावुकता में आकर बिना सोचे समझे दूसरों की योजनाओं का अनुसरण ना करें।
लव- अविवाहितों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने की उम्मीद है। प्रेम संबंधों मे भी नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- यूं तो स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन कुछ आलस्य की स्थिति रह सकती है।

धनु - पॉजिटिव- आर्थिक मामलों को निपटाने के लिए यह सप्ताह बेहतर रहेगा। समाजसेवी संस्थाओं में कुछ चैरिटी करेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- परंतु ध्यान रखें कि कभी-कभी आपका ही शंकालु स्वभाव आपके लिए परेशानी का कारण बन जाएगा। दिखावे जैसी प्रवृत्ति से बचें। खर्च करते समय अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र संबंधी अपनी योजनाएं और गतिविधियां किसी के सामने जाहिर ना करें। वरना कोई व्यक्ति आपके साथ छल-फरेब कर सकता है। नौकरी में किसी अफसर के साथ संबंध खराब हो सकते हैं, जिसकी वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा।
लव- जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बनाने के लिए कुछ मनोरंजन संबंधी योजनाएं बनाएं। कुछ समय अकेले में भी व्यतीत करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से सावधानी अवश्य बरतें।

मकर - पॉजिटिव- पारिवारिक मतभेद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे। सिर्फ धैर्य और एक-दूसरे पर विश्वास बनाकर रखने की आवश्यकता है अधिकतर समय अध्यात्म तथा कुछ गूढ़ विषयों को जानने में व्यतीत होगा। सम्मान व प्रतिष्ठा भी बनी रहेगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि आपकी कोई गुप्त बात सार्वजनिक हो सकती है। जिसकी वजह से कई घनिष्ठ मित्रों के साथ संबंधों में कटुता आने की आशंका है। कुछ समय धार्मिक स्थल में जाकर एकांत में व्यतीत करें। इससे आपको मानसिक सुकून और शांति प्राप्त होगी।
व्यवसाय- अगर कार्य क्षेत्र में कुछ नवीनीकरण या परिवर्तन लाने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए उचित रहेगा। परंतु किसी वास्तु विशेषज्ञ की सलाह भी लें, तो अच्छा रहेगा। बीमा, शेयर तथा कमीशन संबंधी कार्यों में विशेष सफलता प्राप्त होगी।
लव- पारिवारिक व्यक्तियों के साथ अपनी गतिविधियों को अवश्य शेयर करें। इससे आपको निर्णय लेने में आसानी होगी। तथा भावनात्मक रूप से भी मजबूत होने में मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य- अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाएं, जिससे स्वास्थ्य पर वर्तमान वातावरण का नकारात्मक असर ना पड़े।

कुंभ - पॉजिटिव- अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद आप अपने लिए तथा परिवार के लिए उचित समय निकालेंगे। कुछ नया करने की उमंग व जोश रहेगा धर्म तथा अध्यात्म में भी रुचि जागृत होगी। विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी परीक्षा का सकारात्मक परिणाम मिलने से खुशी का माहौल रहेगा।
नेगेटिव- परंतु बिना बात के ही किसी से ना उलझें। इससे रिश्तों में खटास आ सकती हैं। लॉटरी, जुआ, सट्टा जैसे कार्यों से दूर रहें, क्योंकि अत्यधिक नुकसान होने की आशंका बन रही है। व्यर्थ के कार्यों में धन भी व्यय होगा।
व्यवसाय- व्यापार में अपने ऊपर किसी भी प्रकार का आलस व लापरवाही को हावी ना होने दें। विस्तार संबंधी जो योजना काफी समय से बना रहे थे अब उस पर कार्य करने का उत्तम समय है। अपने महत्वपूर्ण फैसले तुरंत लें।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। किसी विपरीत लिंगी मित्र के अचानक मिलने से पुरानी यादें दोबारा ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- ज्यादा मेहनत व परिश्रम की वजह से थकान और स्वास्थ्य में कुछ गिरावट महसूस करेंगे। समय-समय पर उचित आराम भी लेना आवश्यक है।

मीन - पॉजिटिव- इस सप्ताह किसी दीर्घकालिक लाभ की योजनाओं पर कार्य शुरू हो सकता है। कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना एक चुनौती रहेगी। परंतु आप सब कुछ सुनियोजित तरीके से कर पाने में सक्षम रहेंगे। इस दरमियान विद्यार्थियों को भी मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
नेगेटिव- परंतु ध्यान रखिए कि अनजान व्यक्तियों पर भरोसा करने पर आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। कोई धोखा भी हो सकता है। किसी निकट संबंधी के साथ कलह व वाद-विवाद की स्थिति को उभरने ना दें।
व्यवसाय- कोई बड़ी डील या आर्डर मिल सकता है। हालांकि कामकाज का दबाव रहेगा। पर आप उसे चुनौती के रूप में स्वीकार करेंगे और समय पर पूरा करने में सफल भी रहेंगे। इस समय व्यापार में विस्तार के लिए मार्केटिंग पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
लव- दांपत्य जीवन में यदा-कदा तनाव की स्थिति रह सकती है। प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ ना करके अपने काम में ध्यान दें।
स्वास्थ्य- बुखार और शारीरिक थकान संबंधी छोटी-मोटी समस्या रहेगी। इसलिए सावधान व सतर्क रहने की आवश्यकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rashifal Saptahik Horoscope January 2nd Week 2021: January Weekly Rashifal 2021, Aries Mesh Vrishab Weekly Horoscope, Saptahik Horoscope Leo Virgo Libra Scorpio


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए धन संग्रह का काम 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम 42 दिनों का होगा। 27 फरवरी यानी माघ पूर्णिमा को इसकी समाप्ति होगी। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसे ‘राम मंदिर निधि समर्पण अभियान’ नाम दिया है। इस अभियान को लेकर हमने विश्व हिन्दू परिषद के इंटरनेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट और इस अभियान के प्रमुख आलोक कुमार, मध्य प्रदेश के लिए अभियान प्रमुख राजेश तिवारी और बिहार के सह अभियान प्रमुख परशुराम कुमार से बात की। बातचीत के प्रमुख अंश...

यह भी पढ़ें - Telegram (App, Web Version) क्या हैं हिंदी में, Telegram App को Free में कैसे Download करें और Account कैसे बनाये, Telegram Group, Telegram Channel, Telegram Stickers, Telegram Bots, Security Features, Full Information 2021


धन संग्रह अभियान की रूपरेखा क्या होगी

हम सभी राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं। पूरे देश में 5.25 लाख गांवों में 13 करोड़ परिवारों के 65 करोड़ लोगों तक पहुंचने का टारगेट है। आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इसके लिए हर राज्य में टीमें भी बन गई हैं। मध्य प्रदेश में 6.5 करोड़ और बिहार में 7.5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है। इसी तरह बाकी राज्यों ने भी अपने टारगेट सेट कर रखे हैं।

यह भी पढ़ें - Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC Account से Aadhaar Card / Aadhar Number कैसे Link करें हिंदी में (Aadhaar Card / Aadhar Number को IRCTC Account से कैसे Link करें)


राम मंदिर के लिए चंदा किस मोड में स्वीकार किया जाएगा

अभी धन तीन तरह से लिए जा रहा है। पहला कूपन के माध्यम से, दूसरा रसीद के जरिए और तीसरा सीधे अकाउंट में डिपॉजिट किया जा सकता है। ट्रस्ट की तरफ से कूपन और रसीद राज्यों को भेज दिए गए हैं। 10 रुपए, 100 रुपए और 1000 रुपए के कूपन होंगे। 100 रु के 8 करोड़, 10 रु के 4 करोड़ और1000 रु के 12 लाख कूपन छापे जाएंगे। इससे ज्यादा जिसे दान करना है वो रसीद के जरिए कर सकता हैं। उसके लिए कोई लिमिट नहीं है।

कूपन पर भगवान राम और मंदिर का चित्र होगा। जो लोग रसीद के माध्यम से दान करेंगे उन्हें एक पत्रक और राम जी का चित्र भेंट किया जाएगा। पत्रक पर मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी होगी। जो हिंदी, अंग्रेजी के अलावा राज्यों की मातृ भाषा में भी होगा।

इसके अलावा जो लोग बड़ी राशि दान देंगे उन्हें पत्रक और चित्र के अलावा स्मृति के रूप में अंग वस्त्र, कॉफी टेबल जैसी चीजें भेंट की जाएगी। हालांकि ये अनिवार्य नहीं है। राज्य अपने लेवल पर ये तय करने के लिए स्वतंत्र हैं कि वो किसे क्या भेंट करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें शासनादेश बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों तथा मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2021 में दिए जाने वाले अवकाशों की तालिका के सम्बन्ध में शासनादेश (Government Order)


श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से जारी एक हजार रु का कूपन। 10 रु, 100 रु और 1000 रु के कूपन ट्रस्ट ने जारी किए हैं।

क्या विदेश से धन स्वीकार किया जाएगा

फिलहाल, विदेशी धन स्वीकार नहीं होगा। क्योंकि इसके लिए फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) की मान्यता जरूरी है जो फिलहाल ट्रस्ट के पास नहीं है। इसको लेकर प्रोसेस जारी है। लेकिन अप्रूवल कब तक मिलेगा, इसके बारे अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें – उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों हेतु Digital Classroom Instructional Plan प्रतियोगिता आयोजित कराए जाने के संबंध में दिशा निर्देश एवं आदेश


क्या गहने या अन्न दान किया जा सकता है

अभी सिर्फ नकद पैसे ही लिए जाएंगे। आभूषण, अन्न या कोई और संपत्ति स्वीकार नहीं होगी। जो लोग दान देना चाहते हैं, उन्हें इन चीजों को बेचकर पैसे इकट्ठा करना होगा। फिर वो कूपन या रसीद के माध्यम से दान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - State Bank Of India – SBI (भारतीय स्टेट बैंक) पहला कदम बचत खाता एवं पहली उड़ान बचत खाता क्या हैं हिंदी में, नाबालिग बच्चे का State Bank Of India – SBI में बचत खाता कैसे खुलवाएं, SBI Minor Saving Account क्या हैं, Eligibility, योग्यता, शर्तें, Interest Rate, लाभ Full Information 2021


ट्रांसपेरेंसी और सुरक्षा के लिहाज से कौन से उपाय किए गए हैं

दान सिर्फ कूपन और रसीद के जरिए ही स्वीकार होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 48 घंटे के भीतर दिन भर में जमा की गई राशि को नजदीकी बैंक में जमा करना होगा। पहले दिन जिस बैंक की जिस शाखा में पैसा जमा होगा, अगले 42 दिन तक उसी बैंक की उसी शाखा में पैसा जमा कराना होगा। बैंकों में पैसा जमा करने के लिए अलग से डिपॉजिट स्लिप छापे गए हैं, जिसमें कोड नंबर हैं, अकाउंट नंबर नहीं।

ये राशि सिर्फ तीन ही बैंकों में जमा होगी। ये बैंक हैं - स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा। ये तीनों बैंक जमा राशि के लिए सिर्फ कलेक्शन अकाउंट का काम करेंगे। यहां से पैसे निकाले नहीं जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) क्या है Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Full Form, NISHTHA Teacher Training Scheme क्या हैं


कितने लोगों की टोलियां बनेंगी और इसमें कितने लोग होंगे

सभी राज्यों में जिला स्तर पर एक कमेटी होगी। कई राज्यों में ब्लॉक स्तर पर भी कमेटियां बनेंगीं। इसके लिए हर जिले में एक ऑफिस भी होगा। कुछ राज्यों में ऑफिस बन गए हैं जबकि कई जगहों पर अभी प्रोसेस में हैं। हर गांव या मोहल्ले में जरूरत के हिसाब से टोलियां बनेंगीं। किसी गांव में 4-5 टोलियां भी हो सकती हैं।

हर टोली में पांच लोग होंगे जिसमें एक टीम लीडर होगा। उसके पास कूपन और रसीद होंगे। धन संग्रह वही करेगा। इसी तरह हर पांच टोलियों पर एक डिपॉजिटर होगा। यही बैंक में जाकर पैसे जमा करेगा।

इस अभियान से जुड़े लोगों को हर लेवल पर ट्रेंड किया जा रहा है। देशभर में ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें टोलियों के संचालन, हिसाब किताब करना, बैंकों में पैसे जमा करना, प्रचार प्रसार करना जैसी चीजें शामिल हैं। इन विषयों से जुड़े एक्सपर्ट ट्रेनिंग दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं हिंदी में, Full Form in Hindi, IRCTC पर Account (खाता) कैसे बनाये हिंदी में


श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से जारी की गई धन संग्रह की रसीद। जो लोगो दो हजार से ज्यादा का दान करेंगे वो रसीद के माध्यम से कर सकेंगे।

केंद्र, राज्य और जिलों में जो कमेटियां बनी हैं। उनमें ज्यादातर लोग संघ और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या आम नागरिक टोली का हिस्सा हो सकता है...

आलोक कुमार कहते हैं कि ये जरूरी नहीं है कि वह संघ या VHP से जुड़ा हो तो ही कमेटी में शामिल होगा। उस राज्य या जिले का कोई भी सोशल वर्कर या अहम व्यक्ति टीम का हिस्सा हो सकता है। वहीं राजेश तिवारी बताते हैं कि धन संग्रह टोली में कोई भी शामिल हो सकता है। इसके लिए उसे लोकल लेवल पर टीम लीडर से कॉन्टैक्ट करना होगा। लेकिन डिपॉजिटर या टीम लीडर की जिम्मेदारी उसे ही दी जाएगी जो पहले से परिचित होगा।

यह भी पढ़ें – शासनादेश परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं अनुचरों के अवकाश प्रक्रिया एवं सेवा पुस्तिका का रख-रखाव Online किये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश (Government Order)


कितने तरह की टोलियां होंगी और उनका काम क्या होगा

टोलियां बनाने की जिम्मेदारी राज्यों की है। वे अपनी सुविधानुसार टोलियां बना रहे हैं। मुख्य रूप से जो टोलियां अभी बनी हैं वो इस प्रकार है...

  • धन संग्रह टोली : घर- घर जाकर कूपन और रसीद बांटना और उनसे पैसे कलेक्ट करना।
  • आर्थिक टोली : धन संग्रह को लेकर पैसों का हिसाब किताब देखना।
  • कार्यालय टोली : हर जिले में इस अभियान के लिए कार्यालय बने हैं। वहां कुछ लोगों की टीम है जो जिलास्तर पर अभियान की मॉनिटरिंग करेगी।
  • प्रचार प्रसार टोली : इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रचार की टोलियां बनी हैं। इसमें सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया से जुड़े और अनुभवी लोग शामिल हैं।
  • विशिष्ट टोली : जो लोग बड़ी राशि यानी 5 लाख से ज्यादा का डोनेशन करेंगे, उनसे संपर्क के लिए विशिष्ट टोलियां बनी हैं।

यह भी पढ़ें – परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए योगाभ्यास प्रतियोगिता  वर्ष 2020-21 का आयोजन किये जाने के संबंध में आदेश


कितना धन संग्रह का टारगेट है

अभी हमने धन संग्रह को लेकर कोई टारगेट नहीं रखा है। राम के नाम पर लोग जितना भी अपनी श्रद्धा से देंगे, हम स्वीकार करेंगे। वैसे भी मंदिर के साथ-साथ और भी चीजें बननी हैं, जो अभी सिर्फ ड्रॉइंग बोर्ड पर है। अप्रूवल नहीं मिला है। इसलिए अभी से कुल खर्च का अनुमान लगाना मुश्किल है।

आपको बता दें कि ट्रस्ट ने अपनी तरफ से मंदिर निर्माण के लिए एक अलग कमेटी बनाई है। उसके अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा हैं। अकाउंट संभालने के लिए अलग से ऑडिटर जनरल भी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें - DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) क्या हैं हिंदी में, DakPay App को Free में कैसे Download करें और कैसे Use करे, DakPay App में कैसे Account Create करें, Important Features, Full Information 2021


प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता के लिए कौन -कौन से कार्यक्रम किए जाएंगे

ट्रस्ट की कोशिश है कि यह अभियान जन अभियान बने यानी इसमें हर आदमी की कोई न कोई भूमिका हो। इसके लिए हर लेवल पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। कई जगहों पर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ, प्रभात फेरी, रात्रि जागरण भजन कीर्तन, अखबारों में विज्ञापन, रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करना जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।


यह भी पढ़ें - Diksha App (दीक्षा ऐप - एप्लीकेशन) क्या है Diksha App (दीक्षा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Full Form

Blogger Sitemaps Generator

Blogger Meta Tag Generator





Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

आज हम आपको अजमेर के भरत ताराचंदानी की कहानी बताने जा रहे हैं। भरत जब छठवीं क्लास में थे, तब उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया था और वो बेड रेस्ट पर चले गए थे। तभी से भरत और उनके परिवार का संघर्ष शुरू हो गया था। आज वो पुष्कर में पांच दुकानों के मालिक हैं और टर्नओवर करोड़ों में है। ये सब वो कैसे कर पाए, उन्हीं से जानिए।

भरत कहते हैं, 'पिता अकेले कमाने वाले थे और अचानक उनका एक्सीडेंट हो जाने से कमाई बंद हो गई। हम सब भाई-बहन छोटे थे। मां समझ नहीं पा रही थीं कि अब परिवार का भरण-पोषण आखिर होगा कैसे? दिनोंदिन हालात बिगड़ते ही गए। मां ने सिलाई-बुनाई का काम शुरू किया। बड़े भाई ने मेडिकल स्टोर पर जाना शुरू कर दिया। मैं किराने की दुकान पर जाने लगा। सुबह अखबार भी बांटता था। एसटीडी पीसीओ पर काम किया। हम लोग हर छोटा-बड़ा वो काम कर रहे थे, जिससे घर में चार पैसे आ सकें। कुछ सालों तक जिंदगी की गाड़ी ऐसे ही चलती रही।'

यह भी पढ़ें - Telegram Group क्या हैं हिंदी में, Telegram Group कैसे बनाये हिंदी में, Telegram Group कितने प्रकार के होते हैं


उन्होंने बताया कि हम सिंधी कम्युनिटी से आते हैं। हमारी कम्युनिटी के लोग या तो बिजनेस करते हैं या पैसा कमाने विदेश जाते हैं। पहले तो ऐसा ही होता था। मेरे बड़े भाई को किसी लिंक के जरिए पश्चिम अफ्रीका जाने का मौका मिला। वो वहां नौकरी करने लगे। वो जो पैसे भेजते थे, उससे हम उधारी चुका रहे थे। चार साल बाद वो वापस आ गए और पुष्कर में नौकरी करने लगे।

भरत बताते हैं, 'मैं 12वीं कर चुका था। अपने मामा के एक कॉन्टैक्ट से मैं दुबई चला गया और वहां टेक्सटाइल कंपनी में नौकरी करने लगा। मुझे लगता था कि दुबई जाते ही सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहां मैंने बहुत स्ट्रगल किया। सामान की डिलिवरी, बुकिंग से लेकर कार्टन उठाने तक का काम करता था। पांच साल तक वहां नौकरी करता रहा।'

यह भी पढ़ें - Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं हिंदी में, Full Form in Hindi, IRCTC पर Account (खाता) कैसे बनाये हिंदी में


भरत कहते हैं कि ये बहुत पहले तय कर लिया था कि मुझे इतना कमाना है कि मेरे घरवालों को कभी पीछे मुड़कर न देखना पड़े।

इंसेंटिव की स्कीम काम कर गई

वो कहते हैं, 'जब लौटकर अजमेर आया तो बड़े भाई ने कहा कि अब हमें अपना कुछ करना चाहिए। आखिर कब तक किसी दूसरे के लिए काम करते रहेंगे। गल्फ कंट्री में रहने वाले अपने एक दोस्त से मैंने तीन लाख रुपए उधार लिए। कुछ पैसे बड़े भाई ने यहां-वहां से लिए और हमने पुष्कर में 6 लाख रुपए में लीज पर एक दुकान ले ली। जहां दुकान ली, वहां उस समय कोई डेवलपमेंट नहीं था। आसपास के दुकानदार बोल रहे थे कि यहां शाम को परिंदे भी नहीं दिखते, ग्राहक क्या आएंगे। लेकिन मैंने देखा कि वहां आसपास होटल और धर्मशालाएं बहुत हैं। मुझे उम्मीद थी कि कपड़े की दुकान खुलेगी तो ग्राहक आना शुरू हो जाएंगे। मैंने हिम्मत करके वहीं दुकान खोली।'

भरत ने बताया, 'गाइड और ड्राइवर्स को पांच परसेंट इंसेंटिव देना शुरू किया। शर्त यही थी कि जितने ग्राहक तुम दुकान पर लाओगे, उतना इंसेंटिव तुम्हें भी मिलेगा और दस से पंद्रह परसेंट डिस्काउंट ग्राहकों को भी दूंगा। मेरी ये स्कीम काम कर गई और दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगना शुरू हो गई। मेरी दुकान पर बसों में टूरिस्ट आने लगे। रात में दो-दो बजे तक ग्राहकी होनी लगी।'

यह भी पढ़ें - घर में नाखून की सुरक्षा एवं देखभाल करने के लिए आसान उपाय


तीन दुकानों को मिलाकर बनाया शोरूम

वो कहते हैं कि ये सब देखकर आसपास के कई व्यापारियों ने मेरी दुकान के आसपास दुकानें खोलना शुरू कर दीं। धीरे-धीरे मार्केट डेवलप हो गया। सब जगह एक जैसा माल मिलने लगा। फिर मुझे लगा कि अब कुछ बड़ा नहीं किया तो फिर बिजनेस में आगे नहीं बढ़ पाएंगे। इसलिए जो भी पैसा कमाया था, वो सब लगाकर दो दुकानें और खरीदीं। तीनों दुकानों को मिलाकर शोरूम में तब्दील कर दिया। तब से आज तक मुझे और मेरे परिवार को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। अब हमारे पास पुष्कर में पांच दुकानें हैं। जिस दुकान पर मैं बैठता हूं, उसका ही टर्नओवर एक करोड़ से ऊपर है। दस से पंद्रह लोगों को हम रोजगार दे रहे हैं। मैंने ये अनुभव किया है कि भले ही जो किस्मत में तो वो आपको न मिले, लेकिन जो आपकी मेहनत का है, वो आपसे कोई नहीं छीन सकता।

भरत ने कहा, 'मुझे लिखने-पढ़ने का शौक बचपन से ही रहा है। पहले मजबूरी के चलते ये काम नहीं कर पाया था। अब बिजनेस के साथ ये भी कर रहा हूं। कई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहा हूं। हां और सुबह उठने का जो नियम पांच साल पहले था, वो आज भी है। आज भी सुबह साढ़े सात-आठ बजे दुकान खोल देता हूं। चाहे कुछ भी हो।'

यह भी पढ़ें परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की प्रतिभा परखने हेतु नई पहल, अब होगी हर वर्ष अनिवार्य Training एवं देनी होगी परीक्षा



अजमेर के रहने वाले भरत तारांचदानी का अब पुष्कर में एक बड़ा शोरूम है। इसके साथ ही कई दुकानें भी हैं।

यह भी पढ़ें - Post Office Small Saving Schemes (छोटी बचत योजना) Intrest Rate, January – March 2021 Full Information


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget