7 जनवरी को मिथुन राशि के लोग वाद-विवाद से बचें, कर्क राशि के लोग सोच-समझकर आगे बढ़ें



टैरो कार्ड्स के मुताबिक गुरुवार, 7 जनवरी को मेष राशि के लोगों को प्रसन्नता मिल सकती है। मिथुन राशि के लोगों को वाद-विवाद से बचना होगा। कर्क राशि के लोग सोच-समझकर आगे बढ़ेंगे तो अच्छा रहेगा। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार, 7 जनवरी का दिन...

मेष - THREE OF CUPS

आप पर बना हुआ तनाव खत्म होने की वजह से मन में प्रसन्नता रहेगी। परिवार के व्यक्ति की सेहत में सुधार दिखने की वजह से भी तनाव से छुटकारा मिल सकता है। मित्र परिवार के साथ बिताया वक्त आनंद देगा। परिवार के किसी प्रिय व्यक्ति से संबंधित खुश खबर मिलने की आशंका।

करियर : काम से संबंधित भागादौड़ी बढ़ेगी, लेकिन काम सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे।

लव : आप और आपके पार्टनर योजना को वास्तविकता का रूप देने के लिए सफल रहेंगे।

हेल्थ : आंखों से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 2

यह भी पढ़ें – प्रेस विज्ञप्ति – Treasury (कोषागार) स्तर से Pensioners अथवा Family Pensioners के Bank Account, Aadhaar Number, PAN आदि की जानकारी दूरभाष द्वारा या किसी कार्मिक को Pensioners अथवा Family Pensioners के घर पर भेजकर नही मांगी जाती है, के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण, आवश्यक सूचना, प्रेस विज्ञप्ति


वृषभ - NINE OF CUPS

काम से संबंधित आपकी जिम्मेदारियां बढ़ने वाली है। जिसकी वजह से थोड़ा तनाव का सामना हो सकता है। विचारों में क्लेरिटी न रहने की वजह से किसी भी बात में निर्णय लेना आपके लिए कठिन हो सकता है। केवल सोच विचार में ही आपका अधिक वक्त बर्बाद होगा। इसलिए वर्तमान में रहने की पूरी कोशिश करनी होगी। जिसके द्वारा विचारों के साथ-साथ काम करने पर भी ध्यान देना आपके लिए संभव हो सकता है।

करियर : मार्केटिंग से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी।

लव : प्रेम संबंधों में सुधार दिखेगा।

हेल्थ : गले और छाती से संबंधित विकार को नजरअंदाज न करें।

लकी कलर : लाल

लकी नंबर : 3

यह भी पढ़ें – बेसिक शिक्षा परिषद् के द्वारा एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलयन, छात्र प्रवेश पंजिका तथा नाम में एकरूपता के सम्बन्ध में दिशा निर्देश एवं आदेश


मिथुन - FIVE OF SWORDS

किसी व्यक्ति के साथ हो रहे वाद-विवाद को और आगे ना बढ़ाएं। आपके द्वारा बोली गई कटु बातों की वजह से संबंध बिगड़ सकता है। दूसरा व्यक्ति अपने दिए हुए शब्द परकायम न रहने की वजह से आपकी चिड़चिड़ बढ़ेगी। अपनी बात को व्यक्ति के सामने सरलता पूर्वक रखने की कोशिश करें, लेकिन गुस्से पर काबू भी रखना आपके लिए अत्यंत आवश्यक रहेगा।

करियर : काम से संबंधित बातों में किसी के भी द्वारा सहयोग प्राप्त न होना आपके लिए तकलीफदायक हो सकता है।

लव : परिवार से संबंधित बातों में निर्णय लेते समय पार्टनर के साथ वाद विवाद बढ़ सकते हैं।

हेल्थ : एंग्जाइटी की वजह से पेट से संबंधित तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 5

यह भी पढ़ें - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) क्या है Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Full Form, NISHTHA Teacher Training Scheme क्या हैं


कर्क - PAGE OF WANDS

परिस्थिति का पूरा अवलोकन करके ही आगे बढ़ना अत्यंत आवश्यक है। विद्यार्थियों को खुद से की हुई पढ़ाई से अधिक फायदा प्राप्त होगा। पैसों से संबंधित जागरूकता रखें। जरूरत से अधिक खर्चा होने के कारण आपकी चिंता बढ़ सकती है।

करियर : करियर को आगे बढ़ाने के लिए योजना बनाएं।

लव : रिलेशनशिप ठीक रखने के लिए व्यक्तिगत दायरे को बनाए रखना भी जरूरी होता है यह बात को समझना होगा।

हेल्थ : घुटने से संबंधित तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : ऑरेंज

लकी नंबर : 3

यह भी पढ़ें - नीला सियार पंचतंत्र की कहानी हिंदी में , Blue Jackal Panchtantra Story In Hindi


सिंह - PAGE OF CUPS

पिछले समय में मिले धोखे की वजह से लोगों पर फिर से विश्वास रखना आपके लिए कठिन रहेगा। जब बात पैसों से संबंधित हो तो व्यवहार को पारदर्शक रखना आपके लिए अत्यंत आवश्यक रहेगा। निजी रिश्तेदारों के साथ किसी भविष्य से संबंधित व्यवहार या पैसों से संबंधित व्यवहार करते समय अपनी क्षमता के बाहर जाकर कोई काम ना करें।

करियर : यदि आप भागीदारी में व्यापार करना चाहते हैं और व्यक्ति के प्रति पूरा विश्वास नहीं रख पा रहे हैं तो ऐसे व्यवहार करने से परहेज करें।

लव : मित्र द्वारा विवाह से संबंधित योग्य रिश्ता आपके लिए आ सकता है।

हेल्थ : शरीर में बढ़ते डिहाइड्रेशन की वजह से त्वचा से संबंधित तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : गुलाबी

लकी नंबर : 7

यह भी पढ़ें - FreeJobAlert ( फ्री जॉब अलर्ट ) 2021 वेबसाईट पर SSC, Bank, Railway, Sarkari Naukari, 10th Pass Govt Job, Online Form, Admit Card, Result, Answer Key, Sarkari Exam


कन्या - TEN OF PENTACLES

परिवार के साथ संबंध अच्छे बनने की वजह से आपको मानसिक समाधान प्राप्त होगा। जिन संबंधों को आप गहरा बनाना चाहते हैं, उनके प्रति दिखाई हुई निष्ठा आपके लिए उपयुक्त रहेगी। भाई-बहन में प्यार बढ़ेगा।

करियर : पैसों से संबंधित फायदा आज नजर आ सकता है।

लव : विवाह से संबंधित आपके द्वारा लिए गए निर्णय को परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

हेल्थ : एलर्जी जैसी तकलीफ होने की संभावना। खानपान पर अधिक ध्यान देना होगा।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 8

यह भी पढ़ें - घर में नाखून की सुरक्षा एवं देखभाल करने के लिए आसान उपाय


तुला - SIX OF SWORDS

मन की चंचलता और स्थिरता होने के कारण किसी एक बात पर एकाग्र होना आपके लिए कठिन होगा। जिसकी वजह से आसान काम भी आपको मुश्किल लग सकते हैं। खुद पर विश्वास रखकर आगे बढ़ते रहें। परिस्थिति कठिन नहीं है, लेकिन मेहनत और लगन दिखाने की आवश्यकता होगी।

करियर : काम से संबंधित यात्रा करते समय सेहत का ध्यान रखना होगा।

लव : परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका प्राप्त होगा। लेकिन, आप पर बना तनाव आपके साथ पार्टनर को भी दुखी बना सकता है।

हेल्थ : मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो सकता है।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 5

यह भी पढ़ें - State Bank Of India – SBI (भारतीय स्टेट बैंक) पहला कदम बचत खाता एवं पहली उड़ान बचत खाता क्या हैं हिंदी में, नाबालिग बच्चे का State Bank Of India – SBI में बचत खाता कैसे खुलवाएं, SBI Minor Saving Account क्या हैं, Eligibility, योग्यता, शर्तें, Interest Rate, लाभ Full Information 2021


वृश्चिक - ACE OF SWORDS

काम चाहे जितना भी कठिन क्यों ना हो, लेकिन उसे पूरा करने का आपका उत्साह सफलता दिलाएगा। बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति देखने की वजह से माता-पिता की चिंता कम होगी।

करियर : काम से संबंधित बड़े निर्णय आज आप बेहतरीन तरीके से ले पाएंगे।

लव : पार्टनर द्वारा सहयोग और प्रेरणा प्राप्त होगी।

हेल्थ : सेहत में सुधार दिखने के लिए दिनचर्या ठीक से रखने की आवश्यकता होगी।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 1

यह भी पढ़ें – शासनादेश नववर्ष के कार्यक्रमों में Covid – 19 के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए  विशेष सजगता अथवा सावधानी बरते जाने एवं Covid - 19 प्रोटोकाल अथवा गाइडलाइन्स का पूर्णतः पालन कराये जाने से सम्बंधित दिशा-निर्देश एवं शासनादेश (Government Order)


धनु - THE HIEROPHANT

आज आपके सहयोग की परीक्षा हो सकती है। किसी को दिया गया उधार वापस मिलेगा, लेकिन वक्त पर ना मिलने की वजह से आपको तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। व्यक्तिगत जीवन के बारे में निर्णय लेते समय किसी और से सहायता की अपेक्षा न रखें।

करियर : शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रगति नजर आएगी।

लव : विवाह से संबंधित बातें आगे बढ़ाने के लिए आपको कदम उठाने होंगे।

हेल्थ : शरीर में बढ़ती विटामिंस की कमी तकलीफदायक हो सकती है।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 9

यह भी पढ़ें – आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका एवं सहज पुस्तिका का वितरण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश एवं आदेश


मकर - THE HANGEDMAN

पिछले समय में घटी हुई घटना की वजह से पछतावा हो सकता है। इस कारण वर्तमान में काम नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से आपके लिए नई समस्या खड़ी हो सकती है। खुद को माफ करके आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी।

करियर : काम से संबंधित बातें वक्त पर ना होने की वजह से आप पर तनाव बढ़ सकता है और वरिष्ठों की आप पर नाराजगी भी बनी रहेगी।

लव : रिलेशनशिप और पार्टनर की तरफ आपका नजरिया बदलने की वजह से संबंधों में सुधार दिखेगा।

हेल्थ : कमर से संबंधित हो रही तकलीफ कम हो सकती है।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 4

यह भी पढ़ें - Sarkari Result ( सरकारी रिजल्ट ) 2021 वेबसाईट पर सरकारी नौकरी, ऑनलाइन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, स्टडी मैटेरिअल, सिलेबस, Answer Key मिलेगा


कुंभ - QUEEN OF WANDS

करीबी व्यक्ति द्वारा आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के व्यक्तियों की समस्याओं को सुलझाने के आपके प्रयत्न असफल रहने की वजह से आपकी खुद के प्रति नाराजगी बढ़ सकती है। फिलहाल आपको व्यक्तिगत जीवन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

करियर : काम से संबंधित कॉन्ट्रैक्ट करते समय दस्तावेज पूरी तरह से पढ़ लें।

लव : तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप की वजह से संबंधों में तनाव नजर आ सकता है।

हेल्थ : घर में बढ रही नकारात्मक ऊर्जा परिवार के बच्चों की सेहत पर असर दिखा सकती है।

लकी कलर : गुलाबी

लकी नंबर : 3

यह भी पढ़ें - DakPay App (डाक पे ऐप्‍लीकेशन) क्या हैं हिंदी में, DakPay App को Free में कैसे Download करें और कैसे Use करे, DakPay App में कैसे Account Create करें, Important Features, Full Information 2021


मीन - FOUR OF PENTACLES

पैसों से संबंधित समस्या कम होने लगेगी, फिर भी आप की लापरवाही की वजह से नुकसान होने की आशंका नजर आ रही है। घर या प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवहार करने से आज परहेज रखें। आपके बर्ताव के कारण मित्र परिवार की आपकी तरफ नाराजगी बढ़ सकती है।

करियर : काम से संबंधित दिए गए वचन को पूरा न कर पाने की वजह से क्लाइंट कि आपकी पर नाराजगी बनी रहेगी।

लव : काम और रिलेशनशिप में संतुलन बनाए रखना आपके लिए आवश्यक होगा।

हेल्थ : कंधों से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।

लकी कलर : ग्रे

लकी नंबर : 7

Blogger Sitemaps Generator

Blogger Meta Tag Generator




Source From
RACHNA SAROVAR

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget