सोमवार, 7 दिसंबर को कालभैरव अष्टमी है। इस तिथि पर काल भैरव का श्रृंगार तेल और सिंदूर करें। 7 तारीख को चंद्र सिंह में रहेगा। सोमवार को मघा नक्षत्र होने से ध्वांक्ष नाम का अशुभ योग बन रहा है। इस योग में नए काम की शुरुआत करते हैं तो सतर्क रहें। छोटी सी लापरवाही से भी नुकसान हो सकता है।
सोमवार को शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। बिल्व पत्र और धतूरा अर्पित करें। चंदन से तिलक लगाएं और हार-फूल चढ़ाएं। मिठाई का भोग लगाएं। धूप-दीप जलाकर आरती करें। इस तरह सोमवार को पूजा करने से दिनभर सकारात्मकता बनी रहती है और मन शांत रहता है।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भांबी से जानिए सभी 12 राशियों के लिए सिंह राशि का चंद्र कैसा फल दे रहा है, ये राशिफल चंद्र राशि के आधार पर बताया जा रहा है...
- मेषः
पॉजिटिव- आज खास लोगों के बीच किसी गंभीर विषय पर चर्चा होगी। जो कि बहुत ही सकारात्मक रहेगी। आपके अधिकतर काम समय अनुसार संपन्न हो जाएंगे, जिससे मन में सुकून रहेगा। मेलजोल बढ़ाने में भी ध्यान दें, यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि कुछ लोग जलन की भावना से आपकी पीठ पीछे आलोचना कर सकते हैं। हालांकि इससे आपके मान-सम्मान पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी की बजाय गंभीरता और सावधानी पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। क्योंकि छोटी सी गलती का बड़ा नुकसान भुगतना पड़ सकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को उनकी कार्य कुशलता की वजह से कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलेगी।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा।
स्वास्थ्य- गला खराब होने की वजह से बुखार जैसी स्थिति हो सकती है। लापरवाही ना बरतें। और अपना उचित इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 8
- वृषः
पॉजिटिव- आज आप रोजमर्रा की जिंदगी से अलग कुछ नई चीजें सीखने में समय व्यतीत करेंगे। जिससे आपको आत्मिक खुशी भी मिलेगी। अत्यधिक खर्च की स्थिति बनी रहेगी परंतु साथ ही आय के साधन भी बढ़ेंगे, इसलिए दिक्कत महसूस नहीं होगी।
नेगेटिव- पर्सनल लाइफ में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें। साथ ही अपनी शंकालु प्रवृत्ति जैसे स्वभाव को भी नियंत्रित रखें। कोई अशुभ समाचार मिल सकता है जिसकी वजह से मन व्यथित रहेगा।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अचानक की कोई नया ऑर्डर मिलने से अतिरिक्त आय की भी परिस्थितियां बनेंगी। साथ ही दैनिक कार्य भी सुचारु रुप से चलते रहेंगे। सरकारी सेवारत लोगों को अपने मन मुताबिक कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकती है।
लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। किंतु प्रेम संबंधों के मामले में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकते हैं। अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान अवश्य करें।
स्वास्थ्य- काम और थकान की वजह से सिर दर्द और कमजोरी जैसी समस्या रहेगी। समय-समय पर आराम करना और उचित आहार लेना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 3
- मिथुनः
पॉजिटिव- आपकी किसी छिपी हुई प्रतिभा को पहचान मिलेगी। जिससे आपका आत्मविश्वास और अधिक मजबूत होगा। विशिष्ट व्यक्तियों का सहयोग आपके लिए कुछ लाभदायक परिस्थितियां बनाएगा। परिवार के लिए भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
नेगेटिव- कोई भी मेलजोल या मीटिंग के लिए जाते समय पहले उसके बारे में पूरी रूपरेखा अवश्य बना लें। क्योंकि मुंह से निकली कोई नकारात्मक बात आपके लिए पछतावा पैदा कर सकती है। जल्दबाजी की वजह से भी कोई आपका बनता काम बिगड़ेगा, इस बात का ध्यान रखें।
व्यवसाय- आज का दिन व्यस्तता पूर्ण रहेगा। व्यवसायिक स्थल पर आप अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करेंगे। दिन का अधिकतर समय मीटिंग आदि में ही व्यतीत हो जाएगा। नौकरी पेशा लोग फाइनेंस से जुड़े मामलों को अधिक सावधानी से करें।
लव- दिन भर की भागदौड़ के बाद कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व हास-परिहास में व्यतीत करें। जिससे आप थकान को भूल कर पुनः ऊर्जावान महसूस करेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखने के लिए योगा, व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 6
- कर्कः
पॉजिटिव- आपका उदारवादी तथा सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल की तरह सामने आएगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों में भी आपका पूरा सहयोग रहेगा। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजनाएं बनेंगी।
नेगेटिव- अचानक ही किसी महत्वपूर्ण काम के बनते-बनते रुक जाने से कुछ तनाव रह सकता है। किसी भी प्रकार का धन संबंधी लेनदेन आज स्थगित रखें। इस समय नकारात्मक परिस्थितियों से परेशान होने की बजाय हल ढूंढने की आवश्यकता है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज कोई भी नया काम ना शुरू करें। इस समय अपने स्वभाव को बहुत ही सहज बनाकर रखें। क्योंकि गुस्से की वजह से परिस्थितियां और अधिक बिगड़ सकती हैं। ऐसी ही सावधानी नौकरी पेशा लोगों को भी बरतने की जरूरत है।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी आपसी तालमेल उचित बना रहेगा।
स्वास्थ्य- अपना रूटीन चेकअप अवश्य कराएं। इस समय कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने की आशंका लग रही है।
भाग्यशाली रंग- नीला
भाग्यशाली अंक- 2
- सिंहः
पॉजिटिव- बहुत समय बाद घर में मेहमानों के आने से सबको प्रसन्नता रहेगी। साथ ही कोई पारिवारिक मसला भी हल होगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखें।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें, उनकी वजह से आपकी भी मान हानि संभव है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की भी सलाह अवश्य लें। इस समय अपने व्यवहार में इगो ना आने दें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के बहुत ही बेहतरीन परिणाम हासिल होंगे। परंतु पार्टनरशिप व्यवसाय में सहयोगी के साथ तालमेल बनाकर रखना अति आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्तियों से किसी प्रकार के पेपर वर्क में गलती हो सकती है, सावधान रहें।
लव- पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। घर के सदस्यों के मामले में अधिक हस्तक्षेप ना करें। सबको अपने मन मुताबिक कार्य करने की स्वतंत्रता आवश्यक है।
स्वास्थ्य- पेट व लीवर से संबंधित कोई परेशानी रह सकती हैं। सुपाच्य व हल्का खानपान रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 5
- कन्याः
पॉजिटिव- अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखकर अपनी योजनाओं को अंजाम दे, अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। परिवार के साथ मनोरंजन तथा सुख-सुविधाओं संबंधी कार्यों में भी समय खुशनुमा व्यतीत होगा।
नेगेटिव- बच्चों के साथ डांट-फटकार की जगह दोस्ताना व्यवहार रखें। कोई भी वार्तालाप करते समय अपने शब्दों के प्रयोग का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। विद्यार्थियों का दोस्तों के साथ अधिक समय व्यतीत करने और लापरवाही के कारण पढ़ाई में व्यवधान आएगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में अभी कुछ नया शुरू करने की अपेक्षा वर्तमान कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित रखना उचित है। क्योंकि अभी ग्रह गोचर ज्यादा अनुकूल नहीं है। कोई भी पेपर वर्क या आर्डर पूरा करते समय जांच पड़ताल अवश्य करें।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। अविवाहितों के लिए विवाह संबंधी खुशखबरी मिलने के योग बने हुए हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपनी दिनचर्या को विशेष रूप से व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- हरियाली हरा
भाग्यशाली अंक- 9
- तुलाः
पॉजिटिव- घर में खास मेहमानों के आने की वजह से काफी व्यस्तता रहेगी। आप अपनी रोजमर्रा की व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौजमस्ती के लिए भी निकाल ही लेंगे। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।
नेगेटिव- आपके कुछ विरोधी जलन की भावना से कुछ झूठे आरोप लगा सकते हैं। परंतु अपने गुस्से और आवेग पर कंट्रोल रखें तथा संयम से परिस्थितियों को संभाले। विद्यार्थियों के बाहरी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान की वजह से पढ़ाई से विमुखता रहेगी।
व्यवसाय- दिन की शुरुआत में काफी भागा-दौड़ी रहेगी। परंतु दोपहर बाद अचानक ही किसी की सहायता से काम बनने शुरू हो जाएंगे। रियल स्टेट से जुड़े लोगों की आज कोई फायदेमंद डील फाइनल हो सकती है।
लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। तथा पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य- अत्यधिक व्यस्तता की वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से थकान महसूस करेंगे। इस समय अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बनाकर रखने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 5
- वृश्चिकः
पॉजिटिव- आज बच्चों की परेशानियों को समझने और सुलझाने में व्यस्तता रहेगी। कुछ नजदीकी लोगों के साथ मेल मिलाप के बेहतर परिणाम सामने आएंगे। सामाजिक स्तर पर ही आपको एक नई पहचान हासिल होगी।
नेगेटिव- अपनी उपलब्धियों का ज्यादा दिखावा ना करें। इससे आपके विरोधियों में जलन की भावना आएगी, जो कि नुकसान दे सकती है। धन संबंधी लेनदेन के कार्यों को ध्यानपूर्वक करने की आवश्यकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से कर्मचारियों के बीच मतभेद उत्पन्न कर सकता है। इसलिए हर गतिविधि पर अपनी नजर अवश्य रखें। परंतु आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम ही प्राप्त होंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों को भी अपना टारगेट पूरा करने में सफलता मिलेगी।
लव- जीवनसाथी की अस्वस्थता के कारण आपका घर के कार्य में अपना सहयोग देना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। तथा परिवारजनों के बीच भी अच्छा तालमेल बना रहेगा।
स्वास्थ्य- जोड़ों व घुटनों से संबंधित दर्द उठ सकता है। गैस व बादी वाली चीजों से परहेज करें। और ठंड से भी अपना बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया
भाग्यशाली अंक- 9
- धनुः
पॉजिटिव- कुछ नजदीकी लोगों के साथ मेल मिलाप के बेहतर परिणाम सामने आएंगे और लाभदायक परिस्थितियां भी बनेंगी। आपके विनम्र स्वभाव और उत्तम व्यक्तित्व की वजह से घर तथा आसपास के वातावरण में आपकी तारीफ होगी। पड़ोसियों के साथ चल रहा कोई वाद विवाद संबंधी मसला भी हल होगा।
नेगेटिव- कभी-कभी ऐसा लगेगा कि आपको अपने स्वभाव की वजह से लोग आपका नाजायज फायदा उठा रहे हैं। इसकी वजह से आप अपने आत्म बल को कमजोर महसूस करेंगे। परंतु ध्यान रखिए कि यह सिर्फ आपका वहम ही है।
व्यवसाय- इस समय कार्य क्षेत्र में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। दूसरों की बातों में ना आएं तथा अपनी कार्य क्षमता व योग्यता पर ही विश्वास रखें। साझेदारी के व्यवसाय में भी उचित तालमेल बनाकर रखना आवश्यक है।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। परंतु प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो जाने से अलगाव होने जैसी स्थिति बन रही है।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए लापरवाही ना बरतें और अपना पूरा ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- सफेद
भाग्यशाली अंक- 3
- मकरः
पॉजिटिव- अगर कोई कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल रही है, तो उसका फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है। इसलिए अपने पक्षों को मजबूत करके रखें। दूर दराज संबंधियों और मित्रों से भी संबंध स्थापित होंगे और आपसी प्यार भी बढ़ेगा।
नेगेटिव- परंतु दूसरों के कार्यों में अपना हस्तक्षेप ना रखें और ना ही बिन मांगे सलाह दें। क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव आप पर ही पड़ेगा। संतान से संबंधित भी कोई चिंता रह सकती है।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से अभी समय ज्यादा लाभदायक तो नहीं है, परंतु फिर भी गतिविधियों में कुछ सुधार आएगा। नौकरी सेवारत व्यक्तियों को अपना काम बेहतरीन तरीके से पूरा करने से अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
लव- जीवन साथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। परंतु विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहें।
स्वास्थ्य- कार्य की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है। परंतु स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मेडिटेशन में भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी
भाग्यशाली अंक- 2
- कुंभः
पॉजिटिव- अगर स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है, तो आज उस पर गंभीरता से विचार करें। इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। डेली रूटीन के कार्यों से हटकर कुछ समय आत्मनिरीक्षण में भी अवश्य व्यतीत करें। किसी असंभव कार्य को भी संभव बनाने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि आपके ही अहम और जिद की वजह से भाइयों के साथ कोई वाद-विवाद हो सकता है। अपने व्यवहार में लचीलापन लाएं। साथ ही बहुत अधिक सोचने की अपेक्षा अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने में भी ध्यान दें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर होंगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार आएगा। इस समय अगर कोई भी व्यवसायिक संबंधी यात्रा करते हैं, तो उसका कोई भी शुभ परिणाम प्राप्त नहीं होगा।
लव- पति-पत्नी के बीच अहम का टकराव उत्पन्न हो सकता है। जिसका असर परिवार की व्यवस्था पर भी पड़ेगा। इसलिए सावधानी बरतें।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन की वजह से खांसी व बुखार की स्थिति रहेगी। अपना उचित इलाज लें। तथा आयुर्वेद का भी इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज
भाग्यशाली अंक- 6
- मीनः
पॉजिटिव- इस समय आपकी लगन और मेहनत के अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं, इसलिए अपने काम पर पूरी तरह समर्पित रहे। घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न हो सकता है। इस समय मनोरंजन संबंधी किसी यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- पुश्तैनी जायदाद से संबंधित कार्य में कुछ विलंब होगा, परंतु बाद में काम शांति पूर्ण तरीके से निपट भी जाएगा। ध्यान रखें कि कोई पुरानी नकारात्मक बात उभरने से रिश्तो में खटास आ सकती है
व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग और मीडिया से संबंधित लोग अपने कार्यों में अधिक ध्यान दें। क्योंकि इस समय अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। ऑफिस में अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट संभालकर रखें, कोई इनका नाजायज फायदा उठा सकता है।
लव- कुछ समय जीवनसाथी के साथ में मनोरंजन और शॉपिंग आदि में व्यतीत करें। इससे आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती हैं। इसलिए उनका उचित ध्यान रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम
भाग्यशाली अंक- 4
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment