टैरो कार्ड्स के मुताबिक सोमवार, 7 दिसंबर को मेष राशि के लोगों को अपने मित्रों का सहयोग मिलेगा। मिथुन राशि के लोग अपने काम को नजरअंदाज न करें। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सोमवार, 7 दिसंबर का दिन...
मेष - THE MAGICIAN
मन में बसी बातों को योग्य तरीके से प्रकट कर पाना आपके लिए आसान होगा। अब तक मिले अनुभव और आपके अंदर बसे कला गुणों का उचित उपयोग करके आप आगे बढ़ते रहने की कोशिश करेंगे। आपके अनुभव द्वारा दूसरों को दी गई सलाह उपयुक्त रहेगी। मित्र परिवार के बीच आपके प्रति आदर बढ़ सकता है।
करियर: काम की जगह अधिक जिम्मेदारी का भार ना लें।
लव: आपके व्यक्तित्व द्वारा दूसरे लोगों को आपकी तरफ आकर्षित कर पाना आपके लिए आसान रहेगा।
हेल्थ: आंखों का दर्द और सिरदर्द तकलीफ देगा।
लकी कलर: लाल
लकी नंबर: 1
वृषभ - THE MOON
मन में चल रही दुविधा बढ़ सकती है जिसके कारण आपको नकारात्मक विचार अधिक आएंगे। काम के प्रति आपकी चिंता बढ़ सकती है। अपने काम को योग्य तरीके से सीखना आपके लिए तकलीफ दायक होगा। फिर भी अधिक प्रयत्न द्वारा आप सफलता पा सकते हैं।
करियर: नई नौकरी मिली हुए लोगों को अपने काम के प्रति अधिक जागरूकता दिखाने की आवश्यकता होगी।
लव: पार्टनर और आपके बीच हो रहे मतभेदों को दूर करने की कोशिश करें।
हेल्थ: अपच और पेट के इंफेक्शन की वजह से डायरिया जैसी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर: पीला
लकी नंबर: 8
मिथुन - KING OF WANDS
अपने काम को नजर अंदाज करके दूसरों को मदद करना आपके लिए आज भारी पड़ सकता है। परिवार संबंधित बातों की तरफ लापरवाही करना परिवार की आपके प्रति नाराजगी बढ़ाएगा। आपके द्वारा किए गए पैसों के व्यवहार को अपेक्षा अनुसार सफलता न मिल पाना आपके और परिवार के लिए तकलीफदायक रहेगा।
करियर: काम को और बेहतरीन करने के लिए एकाग्रता की आवश्यकता है।
लव: किसी एक बात पर ही अड़े रहना आपके पार्टनर को दुखी बनाएगा।
हेल्थ: पीठ का दर्द तकलीफ देगा।
लकी कलर: ऑरेंज
लकी नंबर: 3
कर्क - TEMPERANCE
मन में चल रही बातों का अवलोकन करके आगे बढ़ पाना आपके लिए आसान हो सकता है। आप इमोशनली और प्रैक्टिकली संतुलित महसूस करेंगे। जिसकी वजह से काम और व्यक्तिगत बातों में संतुलन बना रहेगा। खुद के प्रति बढ़ रही जागरूकता आपको भावनात्मक रूप से बेहतरीन बनाने के लिए उपयुक्त रहेगी, जिसकी वजह से जीवन को मनचाहे स्वरूप में जी पाना आपके लिए आसान होगा।
करियर: कम संबंधित बातों में रुचि बढ़ने की वजह से काम को और बेहतरीन तरीके से करने की आपकी कोशिश जारी रहेगी।
लव: खुद के विचारों का अवलोकन करके रिलेशनशिप को और बेहतरीन बनाने की कोशिश रहेगी।
हेल्थ: आंखों संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर: सफेद
लकी नंबर: 2
सिंह - THE HANGEDMAN
एक ही तरह की परिस्थिति में बार-बार फँसना आपकी गलतियां दर्शाता है। गलतियों को दोहराना आज बड़ा नुकसानदायक हो सकता है। गलत व्यक्ति पर दिखाया विश्वास आपका भावनात्मक और आर्थिक रूप से नुकसान करेगा। निजी जीवन से जुड़ी बातें सभी के साथ खुलकर न करें। पिता के साथ हो रहे विवाद शाम तक मिट जाएंगे।
करियर: प्रोजेक्ट या नौकरी में बदलाव न दिखना गुस्सा बढ़ा सकता है।
लव: वैवाहिक जीवन में स्थिरता महसूस होगी।
हेल्थ: गले का दर्द सुबह में सता सकता है।
लकी कलर :नीला
लकी नंबर: 9
कन्या - DEATH
जीवन में बदलाव देखने के लिए आपके आसपास के वातावरण में भी बदलाव लाना जरूरी होगा। अनचाहे विचार और परिस्थिति से समझौता करना ही आपके लिए आज बेहतर होगा। घर और काम की जगह को साफ रखें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। कई लोगों के काम बनते रुक सकते हैं। रुके हुए कामों को आज ही अंजाम देने की ज़िद न करें ।
करियर: वरिष्ठ अधिकारी के साथ वाद विवाद उत्पन्न हो सकते हैं।
लव: पार्टनर की वजह से परिवार की शांति भंग हो सकती है।
हेल्थ: घुटने और जोड़ों का दर्द सता सकता है।
लकी कलर: पीला
लकी नंबर :5
तुला - TEMPERANCE
आज आपकी रुचि आध्यात्म के प्रति और बढ़ेगी। मेडिटेशन में बिताया समय आपको आनंद देगा। अपने आसपास सकारात्मक उर्जा बनाए रखने पर खास ध्यान देना होगा। अपना अनुभव औरों द्वारा मिल रहे मार्गदर्शन की सहायता से जीवन की कठिन समस्याओं का भी समाधान आज आपको प्राप्त होगा।
करियर: शिक्षण से जुड़े व्यक्ति नई बातें सीख सकते हैं।
लव: लव लाइफ के प्रति उदासीनता महसूस होगी।
हेल्थ: पानी का प्रयोग योग्य मात्रा में करें ।
लकी कलर: नीला
लकी नंबर: 3
वृश्चिक - THE EMPRESS
दिन की शुरुआत से ही काम आसानी से होने लगेंगे जिसकी वजह से आपका आत्मविश्वास बना रहेगा परिस्थिति पर पूरा नियंत्रण होने की वजह से आप सकारात्मक निर्णय लेने के लिए रिस्क ले पाएंगे। काम से अधिक आपका ध्यान पारिवारिक जीवन पर होगा खासकर के बच्चों पर। बच्चों के साथ संबंध सुधारने के लिए उनके साथ बातचीत बढ़ाएं।
करियर: उच्च पद पर स्थित महिलाएं बढ़ती जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पाएंगी।
लव: रिलेशनशिप में पार्टनर का वर्चस्व बना रहेगा।
हेल्थ: स्किन एलर्जी थोड़ी तकलीफ दे सकती है।
लकी कलर :हरा
लकी नंबर:2
धनु - PAGE OF WANDS
आपकी समस्याओं का समाधान देने के लिए आसपास के लोग असफल होंगे। परिस्थिति का पूरा अवलोकन करना आज आपके लिए अत्यावश्यक होगा। मित्र परिवार द्वारा साथ मिलने के बावजूद भी अकेलापन सताएगा। काम करते समय पूरा फोकस न होने की वजह से कोई कीमती वस्तु या दस्तावेज खो सकते हैं। सतर्क रहें।
करियर: करियर में मनचाहा बदलाव लाने के लिए वरिष्ठों को काफी मनाना पड़ेगा।
लव: आपके पार्टनर की पसंद की वजह से परिवार में विवाद उत्पन्न होगा ।
हेल्थ: मानसिक तनाव का असर नींद पर हो सकता है।
लकी कलर :पीला
लकी नंबर: 1
मकर - KNIGHT OF WANDS
मन की उदासीनता की वजह से मिल रही प्रगति का आनंद आप पूरा नहीं उठा पाएंगे। कोई भी फल आपको वक्त से पहले नहीं मिलेगा इसलिए जिन बातों पर आपका नियंत्रण नहीं है वैसी बातों के बारे में चिंता करना समय व्यर्थ गंवाना होगा। पारिवारिक विवादों को मिटाने के लिए कायदे की मदद लेना जरूरी होगा।
करियर: नौकरी करने वालों को पुरानी ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है।
लव: रिलेशनशिप के प्रति आपका उत्साह न होना पार्टनर कों दुखा सकता है ।
हेल्थ: पीठ में दर्द रात को सताएगा।
लकी कलर: सफेद
लकी नंबर: 4
कुंभ - QUEEN OF WANDS
लोगों की नकारात्मक बातों का असर आप पर जल्दी होता है। इसलिए महत्वपूर्ण काम करते समय काम से जुड़ी योजना के बारे में अधिक चर्चा ना करें। किसी व्यक्ति के बारे में बढ़ती कड़वाहट आपकी मानसिक शांति भंग कर रही है। इसलिए या तो व्यक्ति से दूरियां बनाए रखें या फिर जिन बातों से आपको तकलीफ होती है उन बातों के बारे में विस्तृत चर्चा करें।
करियर: काम की जगह ध्यान न होने की वजह से आप बड़ा मौका खो सकते हैं ।
लव: पार्टनर के साथ हो रहे मतभेद को मिटाने की कोशिश करें।
हेल्थ: रीड की हड्डी का दर्द योग द्वारा कम हो सकता है।
लकी कलर: लाल
लकी नंबर : 1
मीन - TWO OF SWORDS
आपके स्वभाव और आचार विचार की वजह से आप अपना महत्व खो रहे हैं। हम जिस तरह की व्यक्तियों के संपर्क में आते हैं, वैसे ही अपने व्यक्तित्व में बदलाव भी आता है इसलिए मित्रों का चुनाव करते समय। सतर्क रहें ।परिवार संबंधित निर्णय लेते समय दुविधा बढ़ेगी।
करियर: काम में आर्थिक प्रगति दिखेगी लेकिन काम का श्रेय आपको पूरी तरह से नहीं मिल पाएगा।
लव: विवाह का निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।
हेल्थ: प्राणायाम द्वारा शरीर की इम्युनिटी बढ़ सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर: 7
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment