मैंडरिंन डक यानी रंग-बिरंगे बत्तखों की तस्वीर या मूर्ति घर में रखना क्यों माना जाता है शुभ

वास्तु और ज्योतिष में तो वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के तरीके हैं ही, चाइनीज वास्तु फेंगशुई में भी इसके लिए कुछ उपाय दिए हैं। मैंडरिन डक, यानी एक विशेष प्रजाति के बत्तख का फेंगशुई में बहुत महत्व है। शादीशुदा जिंदगी में प्यार बढ़ाने के लिए मैंडरिन डक को बहुत शुभ माना गया है। जापान, साइथ कोरिया और चीन में शादी के कार्ड्स पर भी इसकी तस्वीर लगाई जाती है।

मैंडरिन डक, एक रंगबिरगा बत्तख होता है, जो आमतौर पर मेल-फीमेल के जोड़े में रहता है। ये डक अपने साथी से कभी अलग नहीं होता है। अगर जोड़े में से कोई एक किसी कारण से मर जाता है, तो दूसरा भी उसके बिछोह में जान दे देता है। फैंगशुई में माना जाता है कि पति-पत्नी को अपने कमरे में या घर के दक्षिण-पश्चिमी कोने में इनकी तस्वीर लगानी चाहिए। इससे पति-पत्नी के रिश्तों में हमेशा गर्माहट बनी रहती है।

अगर आपके रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट है, बिखराव है तो अपने बेडरुम में मैंडरिंन डक की पानी में तैरती तस्वीर या इनके जोड़े की मूर्ति रखनी चाहिए। अगर कमरे में ऐसी कोई जगह ना हो तो घर के दक्षिण-पश्चिमी कोने में लगाई जा सकती है। इससे पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास बढ़ती है, एक दूसरे के लिए भरोसा बढ़ता है।

फैंगशुई में माना गया है कि अगर पति या पत्नी में से कोई एक रिश्ते से खुश ना हो तो दूसरे साथी को उसे मैंडरिन डक की तस्वीर या मूर्ति गिफ्ट करनी चाहिए। इससे आपसी प्रेम बढ़ता है। आप अपने जीवन साथी को ऐसा कोई ग्रीटिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिन पर इस बत्तख के जोड़े की तस्वीर बनी हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
fengshui Why is it considered auspicious to keep a picture of a colorful duck or idol in the house


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget