पटना में डकैतीकांड की साजिश अंग्रेजी के टीचर ने रची थी, 33 लाख कैश और 6 लाख की ज्वेलरी बरामद

अनीसाबाद गोलंबर के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 52 लाख की डकैती की घटना से पुलिस ने पर्दा उठाया है। पुलिस का दावा है कि वारदात कामास्टरमाइंड अमन शुक्लापटना के कई कोचिंग संस्थानों में अंग्रेजी की क्लास लेता था। इसकीगैंग में दूसरे नंबर पर एक औरटीचर हरिनारायण था।इन दोनों ने गैंग में ऐसे लोगों को रखा, जिनका कोई पुलिस रिकॉर्ड न हो। पुलिस ने इन दोनों गैंग लीडर समेत 5 को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने 33.13 लाख कैश बरामद किए हैं। साथ ही 6 लाख की ज्वेलरी, एक लाख की शराब, 5 पिस्टल, 16 राउंड जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल तीनों बाइक बरामद की हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में गैंग सरगना अमन शुक्ला, हरिनारायण, कंपाउंडर प्रफुल्ल आनंदपुरी, सेंटरिंग मिस्त्री सोनेलालऔर गणेश बुद्धा हैं। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि27 जून को हम नतीजे पर पहुंचीकि घटना में अमन शामिल है।

मुजफ्फरपुर कांड में भी अमन काहाथ होने की आशंका
लूट की रकम में 25 लाख रुपए अमन रखे थे। 23 लाख उसके यहां से बरामद हुए। दो लाख उसने खर्च कर दिए। उसे नए फ्लैट में शिफ्ट करना था। प्रफुल्ल के हिस्से दो लाख आया,जिसमें से एक लाख की उसने शराब खरीद ली। 50 हजार उसके पास से बरामद हुए। गणेश ने एक लाख खर्च कर दिए और उसके पास से एक लाख बरामद हुए। सोनेलाल को चार लाख मिले, जिसमें उसने एक लाख अपनी बहन को कर्ज दिया था। सोनेलाल ने बाकी पैसा सीढ़ी के नीचे छिपाकर रखा था।

हरिनारायण के पास से तीन लाख मिले। बाकी के 10 लाखतीन अन्य आरोपियों के पास हैं, जो फरार हैं।पुलिस को अब शक है कि यह गिरोह मुजफ्फरपुर और वैशाली में पिछले दो-तीन सालों में हुए लूटकांड में शामिल हो सकता है। इन जिलों के कई कांडों का खुलासा नहीं हुआ है। यह आशंका इसलिए भी है क्योंकि अमन दो साल पहले मुजफ्फरपुर के एक बड़े कोचिंग संस्थान में एचओडी था।

अमन न तोमोबाइल का इस्तेमाल करता था, सोशल मीडिया पर कोई प्रोफाइल नहीं
बैंक डकैती में कहीं फोन का इस्तेमाल नहीं किया गया। घटना के दिन सुबह नौ बजे गांधी मैदान के पास मिले। यहां से सभी बोरिंग रोड स्थित प्रफुल्ल के क्लीनिक पर गए। वहां से अनीसाबाद स्थित माणिकचंद तालाब आ गए, जहां सभी को हथियार दिए गए। डकैती के बाद सभी तीन दिशाओं में चले गए। एसएसपी ने कहा कि 60 से ज्यादा कैमरे खंगाले।

5-6 जगहों पर पुलिस को 2 बाइकें दिखी। यहीं से पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने दोनों का पीछा किया, तब वह अमन तक पहुंची। पुलिस से बचने के लिए ही अमन ने किसी भी सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल नहीं बनाया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
डकैती का सरगना अमन। पुलिस न पकड़ सके, इसलिए न तो मोबाइल इस्तेमाल किया और न ही सोशल मीडिया पर कोई प्रोफाइल बनाया। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget