राजस्थान में शनिवार सुबह 204 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें बाड़मेर में 36, बीकानेर में 25, नागौर में 23, धौलपुर और पाली में 21-21, जयपुर में 17, डूंगरपुर में 13, झुंझुनू और जालौर में 11-11, कोटा में 8, उदयपुर में 4, भरतपुर, दौसा और करौली में 3-3, राजसमंद और सवाई माधोपुर में 1-1, दूसरे राज्य से आए 3 लोग संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19256 पहुंच गया। वहीं, तीन लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर, झुंझुनू और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति शामिल है। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 443 पहुंच गई।
कोरोना महामारी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल
राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम में इसी सत्र से विद्यार्थी कोरोनाके बारे में पढ़ सकेंगे। हर शनिवार को स्कूलों में मनाए जाने वाले नो बेग डे के दिन इससे जुड़ी जानाकारी बच्चों को पढ़ाई जाएगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों ने कोरोना को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी है। डोटासरा ने कहाकि पहली से 12वीं तक के बच्चों के लिए कक्षा के स्तर के हिसाब से कोरोना को लेकर पाठ्यसामग्री तैयार की जाएगी। जिसमें बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव, लक्षण और प्रभावों के बारे में पढ़ाया जाएगा।
अजमेर में कोरोना चेन बनने का खतरा, बढ़ सकते है मरीज
अजमेर जेएलएन के दो चिकित्सक, पांच नर्सिंगकर्मी, सिपाही और नगर निगम कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभीआमजन से सीधे जुड़े थे। चिकित्सा विभाग ने इन सभी को सूपर स्प्रेडर माना है। विभाग द्वारा इन सभी के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। वहीं, कोरोना चेन बनने की स्थिति में शहर में अचानक से मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
कोटा में कोरोना रोगी 2 दिन से लापता, ढूंढने में पुलिस भी नाकाम हुई
कोटा में गुरुवार रात की रिपोर्ट में पॉजिटिव आया एक मरीज गायब हो गया है। उसे न मेडिकल टीमें ढूंढ पाई, न पुलिस। इस मामले से पूरे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। असल में रात की रिपोर्ट में 10 मरीज पॉजिटिव आए थे। इसी में एक 35 साल का युवक भी था, जिसने सैंपल देते वक्त सोगरिया का एड्रेस लिखाया था। रात को जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो हमेशा की तरह मेडिकल कॉलेज की रैपिड रेस्पोंस टीमों ने मरीजों को कोविड वार्ड में शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस भेजना शुरू कर दिया। लेकिन उक्त युवक का मोबाइल स्विच ऑफ मिला। उसके एड्रेस पर ढूंढवाने का प्रयास किया, लेकिन वहां भी नहीं मिला।
उदयपुर में आज बंद रहाकाेर्ट परिसर स्थित नया भवन
न्यायालय में शुक्रवार को भी रैंडम सैंपलिंग की गई। 40 अधिवक्ताओं सहित 62 लोगों के सैंपल लिए गए। रिपाेर्ट आने तक काेर्ट परिसर स्थित नया भवन बंद रखने का निर्णय लिया। इसमें संचालित करीब 14 काेर्ट प्रभावित रहेगी।
राजस्थान: जयपुर में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3458 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2966 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1708, पाली में 1167, उदयपुर में 756, धौलपुर में 722, कोटा में 722, नागौर में 693, डूंगरपुर में 461, अजमेर में 561, झालावाड़ में 375, सीकर में 597, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 546, टोंक में 202, जालौर में 320, भीलवाड़ा में 264, राजसमंद में 275, झुंझुनूं में 386, चूरू में 331, बीकानेर में 414, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 428 मरीज मिले हैं।
अलवर में 602, दौसा में 169, बारां में 67, सवाई माधोपुर में 109, करौली में 108, हनुमानगढ़ में 80, प्रतापगढ़ में 74 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 59, बूंदी में 15 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 51 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 130 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 443 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 163 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 53, भरतपुर में 39, कोटा में 23, अजमेर में 19, बीकानेर में 16, नागौर में 12, पाली में 9, सिरोही, धौलपुर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, सीकर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 30 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment