उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है। रविवार देर शाम तकजिले में 11 और कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी को इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। वहीं इनके गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 155 हो गई है, इनमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 84 हो गई है जबकि69 कोरोना संक्रमित केस ठीक होकर चले गए हैं।
जनपद में अप्रैल माह से शुरू हुई कोरोना संक्रमितों की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को तहसील सदर क्षेत्र में सात कोरोना संक्रमित मिले, इनमें ग्राम मुढाला के दो, ग्राम किशनपुर, बकली, काजीवाला, इस्लामपुर, फतेहपुर नौबाद में एक-एक कोरोना संक्रमित हैं। वहीं धामपुर तहासील क्षेत्र के ग्राम भगौता, शेरकोट, सिपाहियोंवाला और काजीसराय में एक-एक केस कोरोना संक्रमित मिला है। एक साथ 11 केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
इस्लामपुर दास निवासी युवक चार मई को कुवैत से लौटे था। वह सभी उसी दिन से धर्मनगरी स्थित क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती थे। उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उसे रात्रि में मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।
दरअसल,इसी गांव में एक व्यक्ति पहले भी कोरोना संक्रमित मिल चुका है। गांव पहले से ही सील है। संक्रमित व्यक्ति का परिवार भी चार मई से होम क्वारैंटाइन था। डीएम रमाकांत पांडेय ने बताया कि जिले में 11 नए केस मिले है। सभी पीड़ितों को इलाज के लिए मुरादाबाद भेजा गया है। इन सभी के गांवों को हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद सील करा दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment