सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने बुधवार को वोटिंग को मौलिक अधिकार मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने इसे मौलिक अधिकार बताने वाले वकील काे जमकर फटकार लगाई। वकील सीआर जया सुकीन की याचिका पर सुनवाई के दाैरान यह वाकया पेश आया।
यह भी पढ़ें - Google Keen क्या है हिंदी में, Google Keen को कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Google Keen और Pinterest में क्या अंतर हैं हिंदी में
याचिकाकर्ता ने ईवीएम के बजाय मतपत्र से मतदान कराने के लिए सरकार और चुनाव आयाेग काे निर्देश देने की मांग की थी। कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी का खतरा हाेता है। वाेटिंग लोगों के मौलिक अधिकार से जुड़ा मामला है। इस पर सीजेआई ने पूछा कि आप किस मौलिक अधिकार की बात कर रहे हैं? वोट देने का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार नहीं है। ऐसा संविधान में कहीं नहीं लिखा है। सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस टिप्पणी के साथ याचिका खारिज कर दी।
Source From
RACHNA SAROVAR
Post a Comment