मंगलवार को मेष राशि के लोगों का उत्साह बना रहेगा, वृष राशि के लोग अपने काम पूरे कर पाएंगे



टैरो कार्ड्स के मुताबिक मंगलवार, 5 जनवरी को मेष राशि के लोगों का उत्साह बना रहेगा। इसी वजह से सफलता मिलने के भी योग हैं। वृष राशि के लोगों को जरूरी काम पूरे करने का मौका मिलेगा। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मंगलवार, 12 जनवरी का दिन...

मेष - THE MAGICIAN

आज पूरा दिन आप का उत्साह बना रहेगा। आपके अंदर कुछ कर दिखाने की चाह बढ़ने की वजह से मेहनत लेने से आप डरेंगे नहीं। मिल रहे अवसर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश आपके द्वारा की जाएगी। जो लोग आपको पीछे खींचने की कोशिश करते हैं, उनके बारे में जागरूकता आने की वजह से आप सही कदम उठा पाएंगे।

करियर : काम संबंधित बातों में आपको अपना पूरा ज्ञान और आत्मविश्वास का इस्तेमाल करके आगे बढ़ना होगा।

लव : व्यक्तित्व आकर्षक बनने की वजह से नए लोगों को अपनी तरफ खींचना आपके लिए आसान रहेगा।

हेल्थ : सिर दर्द संबंधित तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : लाल

लकी नंबर : 2

यह भी पढ़ें - भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India – SBI) Debit Card / ATM Card घर बैठे करे आसानी से Block,  Debit Card / ATM Card Block कैसे करे


वृषभ - KNIGHT OF SWORDS

समय कम है और आपको अधिक से अधिक काम आज ही निपटाने की आवश्यकता होगी। इसलिए थोड़ा तनाव आप पर बना रह सकता है, लेकिन एकाग्रता की वजह से काम आसान भी लगेंगे। प्रगति भी तुरंत नजर आएगी। सरकारी दस्तावेज संबंधी काम किसी की मदद द्वारा जल्दी हो पूरा हो सकता है।

करियर : करियर को आगे बढ़ाने के आपके प्रयत्न सफल रहेंगे।

लव : पार्टनर की तरफ से किसी बात को लेकर आप पर तनाव बढ़ाया जा सकता है।

हेल्थ : भागादौड़ी की जीवन शैली में खुद की सेहत नजरअंदाज न करें।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 8

यह भी पढ़ें – बच्चों के फाउंडेशन रीडिंग स्तर का आकलन करने हेतु सम्बंधित असेसमेंट टूल्स को दीक्षा पोर्टल पर Upload करने के सम्बन्ध में आदेश


मिथुन - TWO OF WANDS

जीवन में आगे बढ़ने की आपकी इच्छा तीव्र बन रही है। फिर भी योजना पर काम करना आपके लिए अभी संभव नहीं हो पा रहा है। खुद के विचारों से ही आप खुद पर रोक लगा रहे हैं। योग्य व्यक्ति की सलाह से खुद के अंदर डर पैदा करने वाली भावनाओं को समझने की आवश्यकता होगी।

करियर : रियल, एस्टेट कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोग अपने काम को आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहेंगे।

लव : रिलेशनशिप में नयापन लाने की आवश्यकता होगी।

हेल्थ : पीठ से संबंधित तकलीफ ठीक होने लगेगी।

लकी कलर : ब्राउन

लकी नंबर : 3

यह भी पढ़ें - प्रेस विज्ञप्ति पेंशनरों अथवा पारिवारिक पेंशनरों (Family Pensioners) को Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा करने के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना


कर्क - QUEEN OF CUPS

भावनात्मक रूप से आज आपको सकारात्मक महसूस होगा। जिसकी वजह से जो भी विचार या भावनाएं आपके लिए तकलीफदायक हो रही थी, उनको जीवन से दूर करना आपके लिए संभव हो सकता है। जीवन शैली में बदलाव लाने के आपके प्रयत्न जारी रहेंगे। फिर भी वक्त का लिहाज याद रखना भी आपके लिए अत्यंत आवश्यक रहेगा।

करियर : काम से संबंधित बनाई हुई नई योजना पर अमल करने का वक्त आ गया है।

लव : रिलेशनशिप संबंधित कोई भी प्रगति ना देख पाना आपके लिए तकलीफ दायक हो सकता है।

हेल्थ : सर्दी-जुकाम जैसी तकलीफ होगी।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 5

यह भी पढ़ें - Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) क्या है Nishtha App (निष्ठा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Full Form, NISHTHA Teacher Training Scheme क्या हैं


सिंह - KING OF WANDS

किसी एक बात पर ही अड़े रहने की वजह से बाकी बातों में भी प्रगति आपको नजर नहीं आ रही है। आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप खुद की प्रगति के लिए रोक लगा रहे हैं। अपने विचारों को थोड़ा खुलकर आसपास की नई बातों का भी अंदाजा लेना आपको सीखना होगा।

करियर : काम की जगह आपका वर्चस्व बना रहेगा।

लव : आपके जिद्दी स्वभाव के कारण पार्टनर और आपके बीच में तनाव बढ़ सकता है।

हेल्थ : पेट और छाती संबंधित विकार तकलीफ देंगे।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 3

यह भी पढ़ें - नीला सियार पंचतंत्र की कहानी हिंदी में , Blue Jackal Panchtantra Story In Hindi


कन्या - NINE OF PENTACLES

खुद को आर्थिक स्वरूप से सबल बनाने की आपकी कोशिश सफल हो रही है। लेकिन, केवल पैसों की तरफ ही ध्यान देने की वजह से व्यक्तिगत बातों को नजरअंदाज करना आपके लिए भविष्य में तकलीफदायक हो सकता है। रिलेशनशिप को बेहतरीन बनाने की कोशिश करते रहें।

करियर : कम संबंधित बातों में सकारात्मकता बनी रहेगी।

लव : हर बात पर खुद के द्वारा ही नियंत्रण बनाए रखना आपके पार्टनर को दुखी कर सकता है।

हेल्थ : नींद ठीक ना होने की वजह से आंखों से संबंधित तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : लाल

लकी नंबर : 1

यह भी पढ़ें - Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC Account से Aadhaar Card / Aadhar Number कैसे Link करें हिंदी में (Aadhaar Card / Aadhar Number को IRCTC Account से कैसे Link करें)


तुला - THE TOWER

बनते हुए काम अचानक बिगड़ने की वजह से आपको मानसिक तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। फिर भी परिस्थिति को पूरा समझ कर आगे बढ़ने की आपको आवश्यकता होगी। आपकी किसी गलती के वजह से ही आपको यह असफलता मिली है। इसे मिटाने की कोशिश आपको फिर से करनी होगी।

करियर : किसी गलत काम का इल्जाम आप पर आ सकता है।

लव : पार्टनर के द्वारा बोली हुई बातों की वजह से मानसिक तकलीफ होगी।

हेल्थ : पेट में बढ़ रही एसिडिटी तकलीफदायक हो सकती है।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 7

यह भी पढ़ें - Life Insurance Corporation Of India - LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की Insurance Policy (बीमा पॉलिसी) के प्रीमियम का Payment (भुगतान) Credit Card से कैसे करें हिंदी में


वृश्चिक - DEATH

फिलहाल आपको परिस्थिति के सामने झुकना पड़ेगा। यदि बातें अधिक नकारात्मक हो रही हैं तो अपने आसपास की ऊर्जा को बदलने की कोशिश करें। जिन व्यक्तियों से अधिक नकारात्मकता प्राप्त होती है, ऐसे लोगों से कुछ दिनों के लिए दूरियां ही बनाए रखें। आपको मिल रहे अपयश की वजह से लोगों द्वारा हो रही आलोचना भी बढ़ सकती है।

करियर : करियर को नया से शुरू करने के आप के प्रयास में सफल रहेंगे।

लव : पार्टनर्स अपने बीच का तनाव कम करने की कोशिश करें। ईगो को रिलेशनशिप पर हावी न होने दें।

हेल्थ : परिवार के किसी व्यक्ति की सेहत की चिंता बनी रहेगी।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 2

यह भी पढ़ें – EPFO ने Pensioners के लिए Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) जमा करने की तिथि फरवरी 2021 तक बढाई


धनु - JUSTICE

अभी तक ली हुई मेहनत का फल आज आपको प्राप्त हो सकता है। जो बातें आपके लिए सही हैं, उन्हीं बातों पर टिके रहना, आपके लिए संभव होगा। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयत्न आपके द्वारा जारी रहेंगे। फिर भी दूसरों द्वारा सहयोग प्राप्त न होने की वजह से दुख हो सकता है।

करियर : काम से संबंधित बातों में कोई सकारात्मक बात पता चलेगी।

लव : रिलेशनशिप से संबंधित बातों को नजरअंदाज करने की वजह से आप अपने लिए नई समस्या खड़ी कर सकते हैं।

हेल्थ : सेहत ठीक रहेगी।

लकी कलर : गुलाबी

लकी नंबर : 6

यह भी पढ़ें - अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को महीने में 40 विद्यालयों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करना होगा


मकर - EIGHT OF SWORDS

अपने सीमित विचारों के दायरे को बढ़ाना आपके लिए आज संभव हो सकता है। मित्र द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होने की वजह से जीवन में किस समस्या पर पहले काम करना है, यह बात भी आपको पता चलेगी। भले ही अभी परिवार से नाराजगी बन रही हो। लेकिन, मित्र परिवार द्वारा आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

करियर : आर्थिक स्वरूप से आत्मनिर्भर बनने की कोशिश आपको करनी होगी।

लव : पार्टनर द्वारा आपके ऊपर डाले गए बंधनों की वजह से मानसिक तकलीफ का सामना हो सकता है।

हेल्थ : कमर और पैर संबंधित तकलीफ बढ़ेगी।

लकी कलर : ग्रे

लकी नंबर : 4

यह भी पढ़ें - Diksha App (दीक्षा ऐप - एप्लीकेशन) क्या है Diksha App (दीक्षा ऐप - एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे, Full Form


कुंभ - THE DEVIL

अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी। आज ओव्हर कॉन्फिडेंस की वजह से कुछ गलतियां आपके द्वारा हो सकती हैं। इसलिए निर्णय लेते समय हर निर्णय को दो बार परखकर ही आगे बढ़ें। आलस्य से दूर रहने की आवश्यकता होगी।

करियर : व्यापार से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ होगा। लेकिन, अपनी लापरवाही की वजह से नुकसान भी करा सकते हैं।

लव : पार्टनर्स के बीच आकर्षण बना रहेगा।

हेल्थ : व्यसनों से दूर रहने की आवश्यकता होगी।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 9

यह भी पढ़ें - घर में नाखून की सुरक्षा एवं देखभाल करने के लिए आसान उपाय


मीन - ACE OF PENTACLES

आज खर्चे बढ़ने की वजह से आपको थोड़ी चिंता हो सकती है, लेकिन पैसों से संबंधित सभी काम आपके वक्त से पहले ही पूरे होंगे। निर्णय लेते समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी। वरना पछतावे का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी बात के लिए दूसरों पर जरूरत से अधिक निर्भर ना रहें।

करियर : काम से संबंधित बातों में मन ना लगने की वजह से काम को पूरा कर पाना आपके लिए कठिन हो सकता है।

लव : पार्टनर और आपको कठिन समय में एक दूसरे का साथ देने की आवश्यकता होगी।

हेल्थ : पेट की तकलीफ बढ़ने की वजह से उल्टी जैसी तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : गुलाबी

लकी नंबर : 1

Blogger Sitemaps Generator

Blogger Meta Tag Generator




Source From
RACHNA SAROVAR

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget