मेष राशि के अटके काम हो सकते हैं पूरे, वृष राशि के लोगों की वजह से दूसरों की समस्याएं बढ़ सकती हैं



टैरो कार्ड्स के मुताबिक मेष राशि के लोगों के अटके काम पूरे हो सकते हैं। वृष राशि के लोगों की वजह से दूसरों को नुकसान हो सकता है। इसीलिए सावधानी रखें। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा बुधवार 6 जनवरी का दिन...

मेष - THE LOVERS

दिन की शुरुआत में ही किसी अटके हुए काम के बारे में प्रगति वाली खबर मिलेगी। जिसकी वजह से आप पर बना तनाव कम होगा, लेकिन खुद को तनावमुक्त रखने के लिए विचारों में बदलाव लाने की आवश्यकता होगी। खुद पर विश्वास रखें। बातें अभी आप के पक्ष में ही होंगी, लेकिन जरूरत से अधिक वक्त लगने की वजह से मन में चंचलता बन सकती है।

करियर : काम संबंधित बातों की डेड लाइन पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

लव : पार्टनर के प्रति आपका आदर बढ़ेगा।

हेल्थ : सेहत ठीक रहेगी फिर भी सेहत संबंधित चिंता तकलीफ दे सकती है।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 6

यह भी पढ़ें - भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India – SBI) Debit Card / ATM Card घर बैठे करे आसानी से Block,  Debit Card / ATM Card Block कैसे करे


वृषभ - THE FOOL

आपका मनमौजी स्वभाव दूसरों के लिए तकलीफ दायक हो सकता है। नए मित्रों के साथ परिचय बढ़ाने की आवश्यकता होगी। जिसके द्वारा आपका निजी भविष्य में फायदा हो सकता है। व्यापार से संबंधित बातों में रिस्क लेने से पहले अपनी क्षमता को परखना होगा।

करियर : नौकरी से जुड़े लोगों को काम की तरफ अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

लव : आप के निर्णय में पार्टनर का पूरा साथ आपको मिल पाएगा।

हेल्थ : पेट से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 4

यह भी पढ़ें – बच्चों के फाउंडेशन रीडिंग स्तर का आकलन करने हेतु सम्बंधित असेसमेंट टूल्स को दीक्षा पोर्टल पर Upload करने के सम्बन्ध में आदेश


मिथुन - THE EMPRESS

महत्वपूर्ण काम आपके पूरे होने के कारण थोड़ी राहत महसूस होगी। आगे के काम की योजना बनाते समय मन को शांत रखने की आवश्यकता होगी। भविष्य काल से जुड़ी बातों की अधिक चिंता करने से वर्तमान में हो रही सकारात्मक बातों की तरफ से आप ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। मिल रही परिस्थिति का पूरा आनंद लेने की कोशिश करें।

करियर : व्यापारियों को काम में स्थिरता प्राप्त होगी।

लव : पार्टनर के द्वारा लिया गया निर्णय आपके लिए लाभदायक हो सकता है।

हेल्थ : स्त्रियों को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 3

यह भी पढ़ें - प्रेस विज्ञप्ति पेंशनरों अथवा पारिवारिक पेंशनरों (Family Pensioners) को Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा करने के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना


कर्क - SEVENOF SWORDS

पैसों के मामले में किसी के द्वारा आप को फंसाने का डर आपको सत्ता सकता है। पैसों से जुड़े डर को अधिक महत्व न देते हुए ठीक से व्यवहार करने पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। आपके नरम स्वभाव का कोई गलत फायदा उठा सकता है। इसलिए खुद के लिए सही वक्त पर खड़ा होना आपको सीखना होगा।

करियर : काम संबंधित बातों में एकाग्रता और रुचि बढ़ेगी।

लव : मनचाहे व्यक्ति को पार्टनर बनाने की आपकी कोशिश सफल रह सकती है।

हेल्थ : पैर संबंधित तकलीफ को दूर करने के लिए व्यायाम और योग द्वारा सहायता मिलेगी।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 1

यह भी पढ़ें - एक गिलास गुनगुना (गर्म) जल (पानी) के 15 रामबाण फायदे गैस, कब्ज एवं पीरियड के दर्द से हमेशा के लिए मुक्ति


सिंह - FOUR OF SWORDS

कड़ी मेहनत के बावजूद भी परिस्थिति में मनचाहा बदलाव ना देख पाना आपके लिए चिंता का कारण हो सकता है। अधिक चिंता के कारण आप अपनी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पाएंगे। जो बातें आपके पक्ष में हैं उनका अधिक फायदा उठाने की कोशिश करें और जिन बातों पर आपका नियंत्रण नहीं है, ऐसी बातों को अभी अधिक महत्व न देते हुए अपने काम करते रहें।

करियर : वरिष्ठ अधिकारी से उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

लव : प्रेम संबंधों में तनाव बढ़ सकता है।

हेल्थ : अधिक चिंता के कारण सेहत पर बुरा असर दिखेगा।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 7

यह भी पढ़ें - रक्षा बंधन क्या है और क्यों मनाया जाता है हिंदी में, रक्षा बंधन पर्व 2020 कब और किस दिन हैं हिंदी में, रक्षा बंधन कैसे मनाया जाता है हिंदी में


कन्या - KNIGHT OF SWORDS

अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिए आपके प्रयत्न और अधिक बढ़ाने होंगे। अभी आप खुद के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं। इसकी वजह से आपको क्या चाहिए और क्या नहीं, इस बात का फर्क करना आपके लिए आसान रहेगा। परिवार के साथ संबंध ठीक बनाने की कोशिश करते रहें।

करियर : करियर संबंधित परीक्षा में आपको उचित यश प्राप्त होगा।

लव : प्रेम संबंधों को ठीक करने के लिए आपके द्वारा प्रयत्न करने की आवश्यकता होगी।

हेल्थ : पेट में बढ़ती गैस के कारण तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 2

यह भी पढ़ें - घर में नाखून की सुरक्षा एवं देखभाल करने के लिए आसान उपाय


तुला - THE HIGH PRIESTESS

जीवन संबंधित सभी बातों में किस तरह से संतुलन बनाए जाए, इस विचार के कारण आपको चिंता और तनाव का सामना हो सकता है। अधिक विचार न करते हुए अपनी कृति करने पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। मन में बढ़ रहे नकारात्मक विचारों की वजह से आपके खुद के प्रति नकारात्मकता भी बढ़ रही है।

करियर : उच्च शिक्षण की प्राप्ति करने के प्रयत्न सफल रहेंगे।

लव : पार्टनर के ऊपर विश्वास दिखाने की आवश्यकता होगी।

हेल्थ : छाती और कफ संबंधित तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 8

यह भी पढ़ें - Life Insurance Corporation Of India - LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की Insurance Policy (बीमा पॉलिसी) के प्रीमियम का Payment (भुगतान) Credit Card से कैसे करें हिंदी में


वृश्चिक - JUSTICE

पैसों संबंधित यदि कोई व्यवहार हुआ है तो उससे जुड़े कागजात को संभाल कर रखिए। फिलहाल आप जरूरत से अधिक कठोर बन रहे हैं, जिसकी वजह से करीबी संबंधों में भी दरार आपको नजर आएगी। अपने अंदर बढ़ते हुए गुस्से को काबू में रखने की कोशिश करनी होगी।

करियर : करियर संबंधित बातों में जितनी आप मेहनत लेंगे उतना ही यश आपको तुरंत मिल सकता है।

लव : विवाह संबंधित बातों के कारण परिवार के साथ वाद-विवाद हो सकते हैं।

हेल्थ : सिर दर्द और आंखों की तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : लाल

लकी नंबर : 5

यह भी पढ़ें – EPFO ने Pensioners के लिए Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) जमा करने की तिथि फरवरी 2021 तक बढाई


धनु - WHEEL OF FORTUNE

आप पर काम का बोझ आज बढ़ेगा। दिनभर भागदौड़ी आपकी बढ़ सकती है, लेकिन काम भी आपके वक्त से पहले पूरे होंगे। जिन बातों का इंतजार आपको काफी दिनों से था। ऐसी बातों में बदलाव देखने के लिए आपके द्वारा प्रयत्न और बढ़ाने की आवश्यकता होगी। मित्रों के साथ संबंध ठीक करने पर अधिक ध्यान देना होगा।

करियर : करियर संबंधित बातों में प्रगति नजर आएगी। फिर भी आत्मविश्वास की कमी के कारण योग्य समय पर कदम उठाना आपके लिए कठिन हो सकता है।

लव : पार्टनर के प्रति निष्ठा और विश्वास कम होने के कारण विवाह संबंधित निर्णय लेने में देरी हो सकती है।

हेल्थ : पीठ और रीड की हड्डी को तंदुरुस्त रखने के प्रयत्न करने होंगे।

लकी कलर : ग्रे

लकी नंबर : 3

यह भी पढ़ें - अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को महीने में 40 विद्यालयों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करना होगा


मकर - ACE OF WANDS

कठिन परिस्थिति में भी आपका वर्चस्व बना रहेगा, परिस्थिति को आपके पक्ष में करने के लिए अपने निर्णय पर डटे रहना आपके लिए बेहद जरूरी होगा। कोट-कचहरी संबंधित कामकाज में देरी हो सकती है, लेकिन अंत में निर्णय आप के पक्ष में ही होने वाला है।

करियर : काम संबंधित बातों में प्रगति पाने के लिए पूरे उत्साह के साथ मेहनत लें।

लव : पार्टनर द्वारा सरप्राइस प्राप्त हो सकता है।

हेल्थ : त्वचा पर एलर्जी जैसी तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 4

यह भी पढ़ें - कोरोना वायरस (कोविड – 19) सिर्फ फेफड़ों (Lungs) को नहीं मानव शरीर के ह्रदय ( दिल ), गुर्दा ( किडनी ) जैसे अंगों नुकसान पहुंचाता है


कुंभ - THE WORLD

आपके द्वारा तय की गई योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ेगी। जिसकी वजह से आपका खुद के प्रति और लोगों का आप के प्रति विश्वास बढ़ सकता है। आप को दी गई जिम्मेदारी बखूबी निभाने की वजह से लोगों के द्वारा आपको आदर भी प्राप्त होगा। परिवार में खुशहाली का वातावरण बना रहेगा।

करियर : काम संबंधित बातों के लिए विदेश में यात्रा करने की योजना बन सकती है।

लव : पारिवारिक जीवन ठीक रहने की वजह से पार्टनर के साथ संबंधों में भी बदलाव नजर आएगा।

हेल्थ : सेहत संबंधित तकलीफें कम होने लगेंगी।

लकी कलर : गुलाबी

लकी नंबर : 6

यह भी पढ़ें - JioMart (जियो मार्ट) Distributor  बनने के लिए Registration कैसे करे


मीन - THREE OF PENTACLES

गलत व्यक्ति पर विश्वास दिखाने की वजह से पैसों संबंधित नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है। पैसों संबंधित व्यवहार करते समय अधिक जागरूकता रखें। काम संबंधित दस्तावेज जब तक पूरे नहीं होते तब तक काम की शुरुआत ना करें, वरना तकलीफ होने की आशंका बन रही है।

करियर : यदि आप भागीदारी में व्यापार करना चाहते हैं तो व्यक्ति के बारे में और जानकारी हासिल करें।

लव : पैसों के तनाव के कारण रिलेशनशिप पर ध्यान देना आपके लिए कठिन हो सकता है।

हेल्थ : योगाभ्यास और खुली हवा में वक्त बिताना आपको ताजगी दिला सकता है।

लकी कलर : ऑरेंज

लकी नंबर : 2

Blogger Sitemaps Generator

Blogger Meta Tag Generator



Source From
RACHNA SAROVAR

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget