कश्मीर घाटी के श्रीनगर में मंगलवार को बोलवर्ज रोड पर डल झील के पास स्थित वेलकम होटल में भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग के बाद होटल और आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
घटनास्थल पर बचाव कर्मियों ने सभी लोगों को होटल से सुरक्षित निकाल लिया। इस समय कश्मीर में बर्फबारी का मौसम चल रहा है। इस वजह से काफी पर्यटक यहां पहुंचे हुए हैं। रविवार को श्रीनगर में 3 से 4 इंच तक बर्फबारी हुई थी।
दहशत : पर्यटकों में मची अफरा-तफरी
आग की वजह से पूरे होटल से धुएं का गुबार उठने लगा। पर्यटकों में दहशत का माहौल बन गया। धुएं से कई पर्यटकों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

राहत : सभी को सुरक्षित निकाला गया
सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड और बचावकर्मी पहुंच गए। ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को सीढ़ियों की मदद से निकाला गया। सभी सुरक्षित हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment