सूर्य और पृथ्वी के बीच साल में सबसे कम दूरी आज, 6 जुलाई को ये दूरी हो जाएगी सबसे ज्यादा

शनिवार, 2 जनवरी को बहुत खास खगोलीय घटना हो रही है। आज सूर्य और पृथ्वी की दूरी साल 2021 में सबसे कम रहेगी। सूर्य पृथ्वी के पास रहेगा, लेकिन पृथ्वी अपनी कक्षा पर झुकी हुई है, इस वजह से उत्तरी भाग में अधिक ठंड रहेगी। इसके बाद दोनों ग्रहों के बीच की दूरी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी और 6 जुलाई को इनके बीच की दूरी अधिकतम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें – EPFO ने Pensioners के लिए Online जीवित प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate / Jeevan Pramanpatra) जमा करने की तिथि फरवरी 2021 तक बढाई


भोपाल की विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया 2 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी 14,70,93,163 किमी रहेगी। ये इस साल की सबसे कम दूरी है। इसके बाद इन ग्रहों का फासला बढ़ने लगेगा और 6 जुलाई को पृथ्वी से सूर्य 15,21,00,527 किमी दूर रहेगा।

यह भी पढ़ें - अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को महीने में 40 विद्यालयों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करना होगा


ग्रहों के बीच की दूरी क्यों घटती-बढ़ती है?

पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा अंडाकार पथ में करती है। इस कारण साल में एक बार ये दूरी सबसे कम और एक बार सबसे ज्यादा हो जाती है। पृथ्वी की कक्षा के कारण दोनों ग्रहों के बीच की दूरी कम या ज्यादा होने की कोई तय तारीख नहीं होती है। हर 58 साल में इस घटना की दिनांक बदल जाती है। 1246 में पृथ्वी 21 दिसंबर को जब साल का सबसे छोटा दिन होता है, तब पृथ्वी सूर्य के इतनी पास पहुंचती थी। भविष्य में लगभग 4 हजार साल बाद 6430 में ये घटना हर साल 21 मार्च को हुआ करेगी।

यह भी पढ़ें - Life Insurance Corporation Of India - LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की Insurance Policy (बीमा पॉलिसी) के प्रीमियम का Payment (भुगतान) Credit Card से कैसे करें हिंदी में


यह भी पढ़ें - Youtube ऐप का सब्सक्रिप्शन पैक लिए बिना अपने स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में वीडियो कैसे देखे




Source From
RACHNA SAROVAR

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget