अब 27 जनवरी तक धनु राशि में रहेगा शुक्र, 6 राशियों के लिए शुभ समय

ज्योतिष में शुक्र ग्रह को कला, सौंदर्य, भौतिक सुख-समृद्धि और विलासिता का कारक ग्रह माना जाता है। अब ये वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में आ गया है। यहां 27 जनवरी तक रहेगा। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के मुताबिक इस ग्रह की चाल में बदलाव होने मेष, मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक और धनु राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। वहीं, कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों पर इसका मिला-जुला असर रहेगा। इनके अलावा वृष और कर्क राशि वाले लोगों पर शुक्र का अशुभ असर पड़ सकता है। इन राशियों के लोगों को सेहत और पैसों से संबंधित परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें - State Bank Of India – SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये (Generate करें) हिंदी में, How to Generate State Bank Of India – SBI ATM Card / Debit Card PIN by SMS, ATM, Customer Care, Netbanking (Online SBI)


12 राशियों पर शुक्र का शुभ-अशुभ असर

6 राशियों पर शुभ असर
मेष: शुक्र आपकी राशि से नवम भाव में प्रवेश करेंगे। यात्रा से लाभ मिलने की संभावना। शुक्र पर्यटन, मित्रों का साथ, परिवार में कोई कार्यक्रम का कारक बन सकता है।

यह भी पढ़ें – आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका एवं सहज पुस्तिका का वितरण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश एवं आदेश  


मिथुन: शुक्र का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। व्यापार में उन्नति होगी।

यह भी पढ़ें – अधिसूचना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 6 माह के लिए एस्मा लागू किये जाने के सम्बन्ध में


सिंह: शुक्र का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होगा। प्रेम जीवन के लिए यह अवधि अति उत्तम होगी। रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। संतान सुख प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें - यदि आपका Smartphone Hang हो रहा हो तो इस स्मार्ट ट्रिक का प्रयोग करने से आपका Smartphone तेज चलने लगेगा


तुला: शुक्र का गोचर आपके तृतीय भाव में पराक्रम और शौर्य को बढ़ाएगा। इस अवधि में प्रयासों में वृद्धि होगी। विदेश यात्रा का योग।

यह भी पढ़ें - नीला सियार पंचतंत्र की कहानी हिंदी में , Blue Jackal Panchtantra Story In Hindi


वृश्चिक: दूसरे भाव में शुक्र आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा। अचानक से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। नौकरी और व्यापार में लाभ प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें - Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) क्या हैं हिंदी में, Full Form in Hindi, IRCTC पर Account (खाता) कैसे बनाये हिंदी में


धनु: इस दौरान मित्रों का साथ मिलेगा, उनके साथ समय व्यतीत करने का अच्छा अवसर मिलेगा। विवाह का योग भी शुक्र बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Punjab National Bank- PNB (पंजाब नेशनल बैंक) का PNB ONE App (एप्लीकेशन) क्या हैं हिंदी में (What is PNB One App), PNB ONE App (एप्लीकेशन) को Free में कैसे Download करें और कैसे Use (इस्तेमाल) करे


2 राशियों के लिए अशुभ
वृष: शुक्र का गोचर राशि से अष्टम भाव में होगा। यहां यह गोचर आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होगा। सेहत से जुड़ी परेशानी रह सकती है। वाहन सावधानी से चलाएं।

यह भी पढ़ें – बेसिक शिक्षा परिषद् के द्वारा एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलयन, छात्र प्रवेश पंजिका तथा नाम में एकरूपता के सम्बन्ध में दिशा निर्देश एवं आदेश


कर्क: शुक्र का गोचर आपकी राशि से षष्ठम भाव में होगा। कार्यक्षेत्र में आपको संभलकर रहना होगा। शत्रु आपकी राह में बाधा पहुंचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - परिषदीय विद्यालयों में 69000 अध्यापक भर्ती के तहत 31277 नवनियुक्त शिक्षकों हेतु पुलिस वेरिफिकेशन के लिए प्रारूप


4 राशियों पर रहेगा मिला-जुला असर
कन्या: चतुर्थ भाव में शुक्र का गोचर चल-अचल संपत्ति में वृद्धि करेगा। लेकिन सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पदोन्नति के योग हैं।

यह भी पढ़ें - Caller Name Announcer Pro App (एप्लीकेशन) अब आपका Smartphone खुद नाम लेकर बताएगा कि किसका कॉल या मैसेज रहा हैं, Caller Name Announcer Pro App (एप्लीकेशन) क्या हैं और इसे कैसे Use करें हिंदी में


मकर: शुक्र का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में होगा। घूमने-फिरने का पूरा आनंद लेंगे किंतु स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कई बार आपका कार्य होते होते रुक जाएगा

यह भी पढ़ें - घर में नाखून की सुरक्षा एवं देखभाल करने के लिए आसान उपाय


कुंभ: शुक्र का गोचर आपकी राशि से एकादश भाव में होगा। लाभ में शुक्र का गोचर आपके लिए मिलाजुला साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना।

यह भी पढ़ें - Senior Citizens Savings Scheme – SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) क्या हैं, योग्यता, शर्तें, ब्याज दर, लाभ पूरी जानकारी हिंदी में


मीन: दशम भाव में शुक्र का गोचर कार्यक्षेत्र मददगार होगा, लेकिन बाधाएं भी आएंगी। सरकारी सेवा के लिए आवेदन करना अच्छा रहेगा। घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं।

Blogger Sitemaps Generator

Blogger Meta Tag Generator






Source From
RACHNA SAROVAR

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget