किसान प्रदर्शन में लग रहे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? वीडियो असल में दिल्ली नहीं, कश्मीर का

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पगड़ी पहने कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते दिख रहे हैं। वीडियो देखने पर लग रहा है कि नारेबाजी कर रहे लोग सिख समुदाय से हैं।

  • सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हाल में चल रहे किसानों के प्रदर्शन का बताया जा रहा है।

और सच क्या है?

  • किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी किसी भी मीडिया रिपोर्ट में हमें वायरल हो रहा वीडियो नहीं मिला।
  • हमने वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर हर फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। The Kashmir Pulse नाम के चैनल पर भी हमें यही वीडियो मिला।
  • कैप्शन के मुताबिक, सिख प्रदर्शनकारियों ने कश्मीर के बारामूला में गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे।
  • The Kashmir Pulse पर वीडियो 18 अक्टूबर, 2015 को अपलोड किया गया है। साफ है कि इसका साल 2020 में चल रहे किसानों के प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है।
  • 5 साल पुराने वीडियो में दिए गए कैप्शन से जुड़े की-वर्ड को हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया। हमें Deccan Chronicle वेबसाइट पर 19 अक्टूबर, 2015 की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट से पुष्टि होती है कि श्रीनगर में कुछ सिख प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान-खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे।
  • साफ है कि 5 साल पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Pakistan- Khalistan Slogans in ongoing Farmers Protest। Video Viral


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget