रविवार को चंद्र सिंह राशि में करेगा प्रवेश, कुंभ राशि के लोगों को बदलनी पड़ सकती हैं योजनाएं

रविवार, 6 दिसंबर की दोपहर चंद्र सिंह में प्रवेश कर रहा है। चंद्र की वजह से मेष, वृष राशि के लोगों को सफलता मिल सकती है। मिथुन राशि के लोगों को समझदारी से काम लेना होगा। सिंह राशि के लोगों की पुरानी समस्याएं हल हो सकती हैं। कुंभ राशि के लोगों को नई योजनाएं बनानी होंगी। रविवार को अश्लेषा नक्षत्र होने से वज्र नाम का अशुभ योग बन रहा है। इस योग में अतिरिक्त सावधानी के साथ काम करना चाहिए।

रविवार को अगहन मास कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि रहेगी। इस दिन सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाकर दिन की शुरुआत करनी चाहिए। सूर्य के लिए गुड़ का दान जरूरतमंद लोगों को करें।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भांबी से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार, 6 दिसंबर का दिन...

  • मेषः

पॉजिटिव- आप अपने आत्मविश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता भी हासिल होगी। घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। किसी निकट संबंधी से चल रही गलतफहमी भी आज दूर होगी।

नेगेटिव- आपका गुस्सा और जल्दबाजी वाला स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बनेगा। इसलिए स्वयं पर नियंत्रण रखें। बाहरी व्यक्तियों व दोस्तों की सलाह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। बेहतर होगा कि अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें।

व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य ही रहेंगी। रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है। आय होने के साथ-साथ खर्चे भी रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है।

लव- पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर कुछ कहासुनी रहेगी। गुस्से के बजाय धैर्य पूर्वक समस्या को सुलझाना उचित रहेगा।

स्वास्थ्य- कुछ समय से चल रही सिर दर्द, माइग्रेन जैसी परेशानी से राहत मिलेगी। आपका अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपको स्वस्थ रखेगा।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज

भाग्यशाली अंक- 5

  • वृषः

पॉजिटिव- आज दिन का अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं में व्यतीत होगा। और आप मानसिक रूप से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो सकता है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने से खुशी महसूस करेंगे।

नेगेटिव- दिखावे की वजह से व्यर्थ की फिजूलखर्ची हो सकती है। किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ मनमुटाव होने जैसी स्थितियां बन रही है। रिश्ते को बचाने के लिए अपने व्यवहार में बहुत अधिक लचीलापन बनाकर रखना आवश्यक है।

व्यवसाय- आज मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। तथा संपर्क सूत्रों को भी और अधिक मजबूत करें। इस समय व्यापार से संबंधित विज्ञापन करने की आवश्यकता है। प्रभावशाली लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा।

लव- पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। इस समय प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां आएंगी।

स्वास्थ्य- कोई पुराना रोग दोबारा से उठ सकता है, जिसकी वजह से तनाव रहेगा। बेहतर होगा कि लापरवाही ना बरतें और उचित इलाज करवाएं।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी

भाग्यशाली अंक- 9

  • मिथुनः

पॉजिटिव- अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएं। इस समय अधिकतर कार्य आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा।

नेगेटिव- जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। बेहतर होगा कि पहले कार्यों से संबंधित योजनाओं की रूपरेखा बना लें। किसी प्रकार का झूठा आरोप-प्रत्यारोप भी लग सकता है, इस बात का ध्यान रखें।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखें। किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा।

लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात पुरानी यादों को ताजा करेगी।

स्वास्थ्य- आपका आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच आपको स्वस्थ बनाकर रखेंगे। इसलिए स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की चिंता ना करें।

भाग्यशाली रंग- पीला

भाग्यशाली अंक- 8

  • कर्कः

पॉजिटिव- आज आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है।

नेगेटिव- इस समय बच्चों की गतिविधियों तथा संगत पर पैनी नजर रखना आवश्यक है। फिजूल की बातों में अपना समय व्यर्थ ना करके अपने परिवार पर भी ध्यान दें। अपनी महत्वपूर्ण वस्तुओं की संभाल बहुत ध्यान से करें, क्योंकि इनके खोने या चोरी होने का भय बन रहा है।

व्यवसाय- नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी। इस समय कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। इस समय शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित कार्यों में रुचि ना लें।

लव- विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों को भी विवाह में परिणित होने के अवसर बनेंगे।

स्वास्थ्य- गिरने या वाहन से चोट लगने की आशंका बन रही है। अत्यधिक सावधानी बरतें। बेहतर होगा कि आज का दिन घर में ही व्यतीत करें।

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 6

  • सिंहः

पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व सरल तरीके से हल हो जाएंगे। समय आपके पक्ष में है। अपनी मेहनत के शुभ परिणाम उम्मीद से ज्यादा हासिल होंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा।

नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी कार्य को करने से पहले उसके अच्छे-बुरे पहलू पर विचार करना अति आवश्यक है। बच्चों की समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं। उन्हें डांटना, गुस्सा करने से उनके अंदर हीनता की भावना उपज सकती हैं।

व्यवसाय- कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय बहुत अधिक समझदारी व सूझबूझ की आवश्यकता है। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय नुकसानदेय रहेंगे। पेमेंट आदि कलेक्ट करने के लिए समय बेहतर है। किसी को पैसा उधार बिल्कुल ना दें।

लव- जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से घर अस्त-व्यस्त रहेगा। अतः घर में भी अपना सहयोग देना आवश्यक है।

स्वास्थ्य- सर्वाइकल व कंधों का दर्द परेशान करेगा। योगा और व्यायाम पर पूरा ध्यान दें।

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 6

  • कन्याः

पॉजिटिव- किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी।

नेगेटिव- परन्तु जल्दी सफलता पाने के चक्कर में कोई भी अनुचित काम ना करें। साथ ही अपने उत्तेजित व्यवहार पर भी काबू रखें। आज अचानक ही किसी प्रकार के खर्चे सामने आ सकते हैं। जिन्हें टालना भी संभव नहीं होगा।

व्यवसाय- व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। क्योंकि किसी तरह की इंक्वायरी होने की आशंका बन रही है। दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें।

लव- वैवाहिक मसलों को समझदारी से सुलझाने का प्रयास करें। अवश्य ही समस्या का हल आसानी से निकलेगा। विपरीत लिंगी व्यक्तियों से व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।

स्वास्थ्य- थकान की वजह से सिर दर्द और ब्लड प्रेशर के बढ़ने जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। अपनी नियमित जांच करवाएं तथा उचित आराम भी अवश्य लें।

भाग्यशाली रंग- हरा

भाग्यशाली अंक- 2

  • तुलाः

पॉजिटिव- धर्म-कर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में रुचि रहेगी। अगर इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल होने की संभावना है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक शांति महसूस होगी।

नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी के साथ मनमुटाव होने से खटास आ सकती है। किसी भी समस्या को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें। बच्चों के मनोबल को भी बनाकर रखने में आपके सहयोग की आवश्यकता रहेगी। खर्चों पर नियंत्रण रखें।

व्यवसाय- बीमा, शेयर्स आदि से जुड़े व्यवसाय में काम की अधिकता की वजह से व्यस्तता बनी रहेगी। और आय के स्रोत भी बढ़ेंगे। अगर कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन लाने की सोच रहे हैं, तो समय उत्तम है। आज पैसा बिल्कुल भी उधार ना लें, अन्यथा चुकाना मुश्किल होगा।

लव- किसी भी परेशानी में जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें, आपको उचित समाधान मिलेगा। तथा आपसी संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।

स्वास्थ्य- नकारात्मक प्रवृत्ति के कार्यों तथा लोगों से दूर रहें। इनकी वजह से आपके आत्मविश्वास तथा मनोबल में कमीं आ सकती है।

भाग्यशाली रंग- पीला

भाग्यशाली अंक- 8

  • वृश्चिकः

पॉजिटिव- आज अधिकतर काम सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है इसका भरपूर सदुपयोग करें। सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करना आपको खुशी देगा।

नेगेटिव- अपने अधिकतर काम दिन की शुरुआत में ही निपटा लें। क्योंकि दोपहर बाद ग्रह स्थितियां कुछ बाधाएं उत्पन्न कर सकती है। किसी की गलत सलाह पर अमल करना नुकसानदेह साबित होगा।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों पर आपका प्रभाव व दबदबा बना रहेगा तथा उत्पादन में भी वृद्धि होगी। इस समय खर्चों की अधिकता रहेगी, परंतु आय के साधन भी प्रशस्त होने से धन संबंधी दिक्कत नहीं होगी। इस समय अपने माल की क्वालिटी पर भी अधिक ध्यान दें।

लव- विवाहित संबंध खुशनुमा रहेंगे। परंतु किसी मित्र की वजह से आपके घर में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए सावधान भी रहें।

स्वास्थ्य- गैस तथा वायु संबंधी परेशानी जैसे जोड़ों में दर्द आदि रह सकता है। गरिष्ठ चीजों के सेवन से परहेज करें।

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 3

  • धनुः

पॉजिटिव- भाग्य और कर्म का उचित सामंजस्य रहेगा। आज किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत कामयाब होगी। घर और समाज में भी आपके काम की तारीफ होगी। आय के नए मार्ग भी बनेंगे। घर की देखभाल में भी आपका समय व्यतीत होगा।

नेगेटिव- कुछ लोग जलन की भावना से आपके प्रति नकारात्मक अफवाह फैला सकते हैं। जिसकी वजह से आपकी मानहानि भी संभव है। इस समय अति आत्मविश्वास जैसी स्थिति से दूर रहें। तथा दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ संबंध मजबूत रखें।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उच्चतम परिणाम भी हासिल होंगे। इस वक्त व्यवसायिक दृष्टि से समय उत्तम है। परंतु कर्मचारियों और स्टाफ की गतिविधियों पर पूरी नजर रखना भी आवश्यक है।

लव- काम के साथ-साथ घर-परिवार की देखभाल व सहयोग में भी समय व्यतीत करें। इससे घर का माहौल सुखद और खुशनुमा बना रहेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान परिस्थितियों की वजह से लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 6

  • मकरः

पॉजिटिव- अपने अहम को त्याग कर घर के बुजुर्गों तथा वरिष्ठ लोगों के अनुभव का अनुसरण करें। ऐसा करना आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेगा। धार्मिक कार्यों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। संतान की तरफ से कोई शुभ सूचना मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

नेगेटिव- अकारण ही किसी के भी साथ ना उलझें। अपने गुस्से व वाणी पर भी कंट्रोल रखें। इस समय कोई लक्ष्य आपके हाथ से निकल सकता है, इस बात का ध्यान रखें। जमीन-जायदाद संबंधी किसी प्रकार का कर्जा लेने के लिए समय उचित नहीं है।

व्यवसाय- व्यवसायिक मामलों में आज किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण निर्णय ना लें। पार्टनर के साथ किसी भी पुराने मुद्दे को तूल ना देकर वर्तमान गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। आपके प्रतिद्वंदी आपकी उन्नति को देखकर ईष्र्या की भावना रखें।

लव- आपकी व्यस्तता के कारण जीवन साथी का घर में पूरा सहयोग रहेगा। तथा घर का वातावरण सुखद व अनुशासित बना रहेगा।

स्वास्थ्य- अत्यधिक काम की वजह से थकान व सुस्ती जैसी स्थिति रहेगी। व्यवस्थित दिनचर्या तथा व्यायाम आदि पर भी ध्यान दें।

भाग्यशाली रंग- हरा

भाग्यशाली अंक- 2

  • कुंभः

पॉजिटिव- घर में परिवर्तन संबंधी कुछ योजनाएं बनेगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में आपका प्रयास सफल रहेगा तथा आप श्रेष्ठ अभिभावक साबित होंगे।

नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना पड़े, इससे मामला बढ़ सकता है। किसी नजदीकी संबंधी से संबंधित कोई दुखद समाचार मिलने से मन दुखी रहेगा। और इसका प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में इस समय भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली पर कोई भी योजना ना बनाएं। बेहतर होगा कि वर्तमान स्थितियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। कोई रूकी हुई पेमेंट भी थोड़े से अतिरिक्त प्रयासों से मिल सकती है।

लव- परिवार जनों के लिए उपहार लाना तथा उनके साथ समय व्यतीत करना माहौल को और अधिक मधुर व खुशनुमा बनाएगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानी रहेगी।

भाग्यशाली रंग- बैंगनी

भाग्यशाली अंक- 1

  • मीनः

पॉजिटिव- किसी भी कार्य को जल्दबाजी की बजाय धैर्य पूर्वक पूर्ण करें, आपको अवश्य ही लाभदायक नतीजे प्राप्त होंगे। अनुभवी व्यक्तियों की सलाह को सर्वोपरि रखें। इस समय लाभ के मार्ग भी प्रशस्त हो रहे हैं।

नेगेटिव- किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से दूर रहें। यात्रा करते समय नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में आने से परहेज रखना जरूरी है। कोई भी निर्णय लेते समय उसके अच्छे-बुरे पहलू पर विचार करना जरूरी है।

व्यवसाय- कोई नया ऑर्डर या डील फाइनल हो सकती है। परंतु काम को शुरू करने से पहले उसकी क्वालिटी संबंधी बातों पर अधिक ध्यान दें। इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों में भी आपको फायदा होगा।

लव- पति-पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध होंगे। परंतु गलत संबंधों से दूरी बनाकर रखें।

स्वास्थ्य- छाती से संबंधित परेशानियां जैसे खांसी, जुकाम रह सकते हैं। इस समय आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करना उचित रहेगा।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी

भाग्यशाली अंक- 9



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
daily rashifal sunday, ravivar ka rashifal, aaj ka rashifal, daily horoscope, kundli rashifal, 6 december rashifal


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget