मोदी सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी किसानों के समर्थन में आए? जानें सच

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किसानों के समर्थन में भाषण देते दिख रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि वीडियो हाल में चल रहे किसान आंदोलन का है और राजनाथ सिंह जिस सरकार में मंत्री हैं, उसी सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में उतर आए हैं। वीडियो में राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री की भी आलोचना करते दिख रहे हैं।

और सच क्या है?

  • वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया। हमें वह पूरा वीडियो बीजेपी के एक सोशल मीडिया हैंडल पर मिला, जिसका एक हिस्सा इस समय वायरल हो रहा है।

  • बीजेपी के सोशल मीडिया चैनल पर ये वीडियो 20 मई, 2013 को अपलोड किया गया है। जाहिर है 7 साल पुराने इस वीडियो का हाल में चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।
  • द हिंदू वेबसाइट पर हमें 19 मार्च, 2013 की एक रिपोर्ट भी मिली। जिससे पुष्टि होती है कि देश भर के किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी में प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में विपक्ष के नेता भी शामिल हुए थे।
  • साफ है कि 7 साल पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। हाल में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नहीं पहुंचे हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Defense Minister Rajnath Singh also came in support of farmers in Modi government? Learn the truth


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget