आज नए साल 2021 का पहला दिन है। टैरो कार्ड्स के मुताबिक शुक्रवार, 1 जनवरी को मेष राशि के लोग करियर से संबंधित कामों में उत्साहित रहेंगे। वृष राशि के लोगों के साल का पहला दिन पक्ष का रहने वाला है। टैरो रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा पहला दिन...
मेष - SIX OF CUPS
दिन की शुरुआत सकारात्मक बातों से करें। आज काम पर अधिक ध्यान ना देते हुए खुद को संतुलित बनाने पर और खुश रखने पर ध्यान देना होगा। काफी दिनों से चल रही भागादौड़ी से ब्रेक लेकर आराम करने से आपको ताजगी महसूस होगी और विचारों में भी बदलाव नजर आएगा। भविष्य के बारे में योजना बनाते समय थोड़ा लचीलापन दिखाने की आवश्यकता होगी। हर बात में जिद की वजह से तकलीफ हो सकती है।
करियर : करियर संबंधित बातों में कुछ नया करने का उत्साह जाग जाएगा।
लव : पार्टनर के साथ वक्त बिताना आपको आनंद देगा।
हेल्थ : खानपान में बदलाव लाने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 1
वृषभ - ACE OF SWORDS
नए काम की शुरुआत करने के लिए आज अच्छा दिन रहेगा। आज आपका अधिकतर समय करियर संबंधित बातों पर ही बीत सकता है। आपके द्वारा उठाए गए कदम जल्द ही आपको पॉजिटिव रिजल्ट प्रदान करेंगे। राजकीय क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति अपने शब्दों का संभल का इस्तेमाल करें।
करियर : काम की जगह आपकी मेहनत और लगन को नवाजा जा सकता है।
लव : नए पार्टनर के आने से जीवन में खुशियां मिलेगी।
हेल्थ : सेहत संबंधित तकलीफ कम होने लगेगी।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 5
यह
भी पढ़ें - घर में नाखून की सुरक्षा एवं
देखभाल करने के लिए आसान उपाय
मिथुन - THE TOWER
परिस्थिति के बारे में कुछ नई बातों का पता चलेगा। जिसकी वजह से थोड़ी अस्थिरता महसूस होगी। लेकिन, तकलीफ से निकलने का मार्ग भी आपको प्राप्त होगा। आपके मन में बन रहे तनाव और डर का सामना करने की शक्ति आपको मिलेगी। जिससे परिस्थिति को बदलने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
करियर : करियर संबंधित बातें आपके मन के विरुद्ध होने की वजह से थोड़ी तकलीफ का सामना होगा, लेकिन करियर में सकारात्मक बदलाव भी जल्दी नजर आएगा।
लव : पार्टनर पर बढ़ रहे गुस्से को कम करने की कोशिश करें।
हेल्थ : पीठ से संबंधित तकलीफ बढ सकती है। जिसको एक्यूप्रेशर द्वारा ठीक किया जाएगा।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 3
कर्क - FOUR OF PENTACLES
आपकी इच्छा शक्ति बढ़ने की वजह से खुद को बेहतरीन करने के प्रयास मेहनत और लगन से किए जाएंगे। पैसा से संबंधित बातें ध्यानपूर्वक करनी होगी। आज आवक और खर्चा दोनों बढ़ेंगे। आर्थिक परिस्थिति आपकी सुधारने लगेगी।
करियर : करियर से संबंधित बातों में बदलाव लाने के लिए योजना बनाकर उस पर उसी पर टिके रहने की कोशिश करें।
लव : युवाओं को पार्टनर की खोज करने के लिए और प्रयास करने की जरूरत होगी।
हेल्थ : खून से संबंधित तकलीफ कम होने लगेगी।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 3
सिंह - EIGHT OF WANDS
दिन की शुरुआत से ही काम सरलता से होंगे। परिवार संबंधित बातों की तरफ अधिक ध्यान बना रहेगा। पुराने कोर्ट कचहरी के मामलों को खत्म करने की कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है, जिसमें सफलता भी मिलेगी। प्रॉपर्टी संबंधित कागजात संभालकर रखें।
करियर : काम में मन लगा रहने की वजह से काम से संबंधित तनाव कम होंगे।
लव : पार्टनर्स में स्नेह प्रेम बना रहेगा।
हेल्थ : जीवन शैली में किया गया बदलाव आपको पॉजिटिव रिजल्ट प्रदान करेगा।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 7
यह भी पढ़ें – बच्चों के फाउंडेशन रीडिंग स्तर का आकलन करने हेतु सम्बंधित असेसमेंट टूल्स को दीक्षा पोर्टल पर Upload करने के सम्बन्ध में आदेश
कन्या - TEN OF WANDS
आपकी खुद के प्रति अपेक्षाएं बढ़ रही है, जिसकी वजह से आप पर तनाव भी बढ़ सकता है। खुद को अपनी नजरों में बेहतरीन बनाना आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। दूसरों की आपके बारे में बन रही राय को अधिक महत्व ना दें। जिन बातों की वजह से मन पर अधिक तनाव बन रहा है, उन बातों को छोड़ने की कोशिश करें।
करियर : करियर से संबंधित बढ़ते तनाव को कम करने के लिए खुद की अपेक्षा को वास्तविक रखें।
लव : पार्टनर से संबंधित हर बात की जिम्मेदारी खुद पर लेने की वजह से तकलीफ का सामना हो सकता है।
हेल्थ : त्वचा और बाल संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 2
तुला - THREE OF CUPS
आज काम वक्त से पहले खत्म होने की वजह से खुद के लिए वक्त मिलेगा। मित्रों के साथ बिताया समय आपको आनंद देगा। काफी दिनों के बाद करीबी रिश्तेदारों के साथ वक्त बिताने का अवसर मिल सकता है। जिसके द्वारा परिवार के एक दूसरे के साथ संबंध भी अच्छे बने रहेंगे।
करियर : करियर संबंधित कोई बड़ा टारगेट पूरा करने का आनंद मिलेगा।
लव : पार्टनर के साथ बनाई गई योजना योजना में कुछ बदलाव आ सकता है। परिस्थिति जैसी है, वैसी ही रखकर आनंद लेने की कोशिश करें।
हेल्थ : गलत खानपान की वजह से एसिडिटी बढ़ सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 1
वृश्चिक - THE LOVERS
आज पूरा दिन आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। परिवार वालों का पूरा साथ मिलने की वजह से व्यापार संबंधित कोई बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय आज आप ले पाएंगे। किसी नए रिश्ते की शुरुआत आपके और परिवार के लिए लाभदायक रहेगी।
करियर : करियर से संबंधित बातों में पार्टनर का पूरा सहयोग मिलने की वजह से बड़ा निर्णय आपके द्वारा लिया जाएगा।
लव : पार्टनर एक-दूसरे को अच्छे से समझ पाएंगे।
हेल्थ : शरीर में बढ़ती पानी की कमी की वजह से यूरिन संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : पर्पल
लकी नंबर : 6
यह
भी पढ़ें - Youtube ऐप का सब्सक्रिप्शन पैक लिए बिना
अपने स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में वीडियो कैसे देखे
धनु - ACE OF WANDS
अटके हुए कामों को योग्य दिशा मिलेगी। जो बातें काफी दिनों से प्रगति नहीं दिखा रही थी। उनमें भी प्रगति आज नजर आएगी। आपको अपना लक्ष्य क्लियर होने की वजह से उसकी प्रति क्या कदम उठाने हैं, इस बात का पता चलेगा।
करियर : करियर संबंधित बातों में एकाग्रता बढ़ाने की आवश्यकता है।
लव : रिलेशनशिप की वजह से दूसरी बातों पर आपके द्वारा लापरवाही हो रही है इस बात का ध्यान रखें।
हेल्थ : सेहत में आ रहा बदलाव आपके अंदर सकारात्मकता जगाएगा।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 9
यह
भी पढ़ें - JioMart (जियो मार्ट) क्या है (JioMart Kya Hai) - JioMart (जियो मार्ट) से सामान ऑनलाइन
आर्डर कैसे करे
मकर - THREE OF WANDS
विदेश में रहने वालों के लिए आज का दिन विशेष लाभदाई रहेगा। आर्थिक आवक बढ़ने की वजह से प्रॉपर्टी संबंधित कोई निर्णय आपके द्वारा लिया जा सकता है। यदि आप यात्रा से संबंधित योजना बना रहे हैं तो उस पर अभी अमल न करें।
करियर : विदेश संबंधित व्यापार में अधिक फायदा नजर आएगा।
लव : यदि आप घर से दूर रहते हैं तो आपको मिलने के प्रयत्न पार्टनर द्वारा किए जाएंगे।
हेल्थ : पैर और पीठ संबंधी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 3
कुंभ - KNIGHT OF SWORDS
हर बात में प्रगति पाने के लिए आपके द्वारा अधिक प्रयास किए जाएंगे। लेकिन, प्रयास के साथ अपने अंदर संयम भी बनाए रखना आपके लिए अत्यंत आवश्यक होगा। हड़बड़ी में की हुई बातें आपके द्वारा बड़ी गलतियां करा सकती है। जिसका परिणाम निजी भविष्य में नुकसान दिलाएगा।
करियर : करियर संबंधित जिम्मेदारियां आप खुद होकर ही पूरी कर पाएंगे, जिसकी वजह से काम के प्रति आत्मविश्वास बढ़ेगा।
लव : पार्टनर के साथ बात करते समय उनकी भावनाओं को नजरअंदाज न करें।
हेल्थ : वात संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 8
यह भी पढ़ें - अब शिक्षा विभाग के
अधिकारियों को महीने में 40 विद्यालयों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करना होगा
मीन - EIGHT OF CUPS
पुरानी बातें और पुराने रिश्तों को जीवन से दूर करना आपके लिए आज संभव हो सकता है। जिन बातों की वजह से आपको अधिक तकलीफ हो रही थी। उनके द्वारा आपको कुछ सीख मिली है, उस सीख को ना भूले। आज आपका अधिक फोकस अपने काम और करियर पर ही बना रहेगा।
करियर : करियर संबंधित हुई गलतियों की जिम्मेदारी लेना आपको सीखना होगा।
लव : पार्टनर और आप एक-दूसरे के प्रति नाराज रहने की वजह से बातचीत कम हो सकती है।
हेल्थ : मांसपेशियों से संबंधित खिंचाव महसूस होगा, जिसे योग और स्ट्रैचिंग द्वारा दूर किया जा सकता है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 4
Source From
RACHNA SAROVAR
Post a Comment