पिछले दो टूर्नामेंट हरमनप्रीत की टीम ने जीते, भारतीय महिला खिलाड़ी 8 महीने बाद मैदान पर उतरेंगी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-13 के बीच वुमन्स टी-20 चैलेंज लीग यानि महिलाओं का IPL भी कल से शुरू हो रहा है। इसी के साथ भारतीय महिला खिलाड़ी 8 महीने बाद मैदान पर उतरेंगी। वुमन्स इंडिया टीम ने पिछला मैच इसी साल 8 मार्च को टी-20 खेला था। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से शिकस्त दी थी।

वुमन्स IPL का यह तीसरा सीजन है। अब तक लीग की सबसे सफल टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज रही है। पिछले दोनों खिताब इसी टीम ने जीते हैं।

2018 में शुरू हुआ टी-20 चैलेंज
वुमन्स लीग पहली बार 2018 में खेली गई थी। तब एक ही मुकाबला हुआ था, जिसमें सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को हराया था। 2019 में वेलोसिटी टीम की एंट्री हुई। इसके बाद 2019 सीजन में तीन टीमों के बीच 4 टी-20 कराए गए। पिछली बार फाइनल में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 4 विकेट से हराया।

9 नवंबर को होगा फाइनल
कोरोना के कारण टूर्नामेंट का तीसरा सीजन यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में खेला जा रहा है। सभी में 3 टीम सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच 4 मुकाबले शारजाह में होंगे। फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा।

तीनों टीम की कप्तान भारतीय
तीनों टीम की कप्तान भारतीय खिलाड़ियों के हाथ में ही है। मिताली राज को वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज टीम का कप्तान बनाया गया है। स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी सौंपी गई। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप रही वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा।

पूनम ने रोहित के साथ प्रैक्टिस की
पूनम राउत ऐसी खिलाड़ी हैं जो कभी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-14 बॉयज टीम में सिलेक्ट हुई थीं। रोहित शर्मा के साथ प्रैक्टिस करती थीं।

टॉप-5 भारतीय प्लेयर्स पर नजर
वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज और शेफाली वर्मा के अलावा सुपरनोवाज की कैप्टन हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्ज के प्रदर्शन पर फैंस की नजरें रहेंगी। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स में कप्तान स्मृति मंधाना मैच विनर हैं।

टॉप-5 विदेशी खिलाड़ियों पर नजर
ट्रेलब्लेजर्स टीम की तीन प्लेयर इंग्लिश स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन, वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डॉटिन और थाइलैंड की नाथाकन चानथाम पर सभी की नजरें रहेंगी। इनके अलावा सुपरनोवाज की श्रीलंकन कप्तान चमारी अटापट्टू और वेलोसिटी की इंग्लिश ऑलराउंडर डेनिले वाइट भी अपनी-अपनी टीम के लिए की-प्लेयर हैं।

तीनों टीमें:
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स , चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सैल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, वस्त्रकार, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथाकन चानथाम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), शिफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, दिव्यदर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेग कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनाग शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women IPL 2020 Series Tournament Team Previews; Schedule And Squad List, Statistical of T20I Series mithali raj, harmanpreet kaur, smriti mandhana


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget