अनियंत्रित होकर नहर में पलटी कार: दो की मौत, तीन दिन पहले ही मृतक ने खरीदी थी गाड़ी

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में एक वैगनार कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। कार में सवार दो लोगों की नहर में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। यह मामला बीती रात का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर कार और दोनों शवों को बाहर निकाल लिया है।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सेमरौता नैया गांव स्थित शारदा नहर का है। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार सुबह कुछलोग शौच क्रिया के लिए जब नहर के पाए गएतो उन्हें नहर में गाड़ी उतरती दिखाई दी। जिसे देखकर लोग चीख-पुकार करने लगे। देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों में से किसी ने पुलिस को सूचना किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार को निकालने के लिए क्रेन बुलवाया और काफी जद्दोजहद के बाद कार बाहर निकाली गई। लेकिन कार में सवार दो व्यक्ति कार की सीट पर मृत अवस्था में पाए गए।

एसओ शिवरतनगंज अजीत सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों में से एक की आधार कार्ड के जरिए पहचान हो सकी है। उनके परिजनों को सूचना दी गई है। परिजन के आते ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक विश्वजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र रमेश बहादुर सिंह (अमिलाहरा, कोतवाली हैदरगढ़, जिला बाराबंकी) ने तीन दिन पूर्व ही सेकेंड हैंड वैगनार कार खरीदी थी। बीती रात इसी कार से वो दोस्त के साथ सेमरौता से इन्हौना की ओर जा रहा था, और गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण हादसा हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेठी में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गुरुवार सुबह पता चलने पर पुलिस ने उसे बाहर निकलवाया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget