वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन; रोज 7 हजार लोगों को मिलेगी अनुमति, पहले हर दिन 35 हजार लोग होते थे शामिल

जय माता दी के जयकारों से गूंजने वालीकटरा कीसड़कों पर इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है।यहां 18 मार्च से लॉकडाउन है। इक्का-दुक्का दुकानें ही खुलीं हैं, लोग भी कम ही निकल रहे हैं। इससे पहले यहां कभी इस तरह की वीरानगी शायद नहीं देखी गई।श्री वैष्णो देवी के दर्शन कोलेकर दैनिक भास्कर ने यहां के पुजारी सुदर्शन और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार से बातचीत की।

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द दर्शन शुरू हो सकेगा। इसको लेकरश्राइन बोर्ड ने एसओपी तैयार कर ली है। प्रतिदिन 5 से 7हजार लोगों को दर्शन की अनुमति होगी। दर्शन के लिए कटरा आने सेपहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।लॉकडाउन के बाद से ही यहां श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर पाबंदी है।

लेकिन,रोज सुबह शाम पूजा हो रही है। बाबा शिवधर के वंशज यहां पूजा कर रहे हैं। ये लोग 500 साल से पूजा कर रहे हैं। अभी परिवार के चार लोग - अमीर चंन्द्र, सदुर्शन, लोकेश औरपारस बारी-बारी से पूजा करते हैं।

कोरोना के कारण इन दिनों कटरा की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।यहां 18 मार्च से लॉकडाउन है।

दैनिक भास्कर से बातचीत में पुजारी सुदर्शन ने बताया कि इस समय सुबह में 6 बजे और शाम में 7 बजे पूजा होती है।अभी भवन मेंकरीब 20 श्राइन बोर्ड के कर्मचारी काम कर रहे हैं।1986 में श्राइन बोर्ड की स्थापना हुई। तब से श्रद्धालुओं की सुविधाओं काजिम्मा बोर्ड के पास ही है।

उन्होंने बताया कि 500 सालों में यह पहली बार हुआ है कि दर्शन रोक दिया गया है। भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी यहां दर्शन पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी। अब कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। इसको लेकरश्राइन बोर्ड काम कर रहा है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा किएसओपी तैयार कर ली गई है, जल्द ही दर्शन शुरू किया जाएगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा
सीईओ रमेश कुमार ने कहा कि दर्शन को लेकर तैयारी चल रही है, लेकिन तारीखों को लेकर अंतिम फैसला अथॉरिटी को ही करना है। स्वास्थ्यऔर गृह मंत्रालय की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए एसओपी लगभग तैयार हो चुकी है। इस बार दर्शन की प्रक्रिया में बदलाव होगा।

भीड़ को काबू रखने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के लिए दर्शन से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों का कटरा ट्रेक एंट्री प्वाइंट और भवन के पासस्क्रीनिंग होगी। मास्क पहनने या चेहरे को ढकने जरूरी होगा।जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।

छोटे-छोटे समूहों में चढ़ाई होगी
यात्रियों को छोटे-छोटे समूहों में बांट कर और कुछ अंतराल के बाद हीआगे बढ़ाया जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।पंडित जी अब सीधे भक्तों को टीका नहीं लगाए पाएंगे, भक्तों को टीका कैसे लगाए जाए इसका पर विचार किया जा रहा है।

वैष्णो देवीतीर्थ स्थान समुद्र तल से 5 हजार 300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। भवन तक पहुंचने के लिए करीब 13 किलोमीटर कीचढ़ाई करनी पड़ती है।

बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा की मनाही होगी

तीन साल से छोटे बच्चे और 65 साल से ऊपर वाले लोगों को दर्शन के लिए नहीं आने की सलाह दी जाएगी। संदिग्धों कासख्ती से हेल्थ चेकअप होगा। एक दिन में पांच हजार से सात हजार लोगों को दर्शन की अनुमति दी जा सकती है। जबकि सामान्य समय में इस सीजन में 35 हजार से ज्यादा लोग एक दिन में दर्शन के लिए आते थे।

18 मार्च से वै‌ष्णो देवी की यात्रा बंद हो गई थी, तब से लेकर अब तक एक करोड़ रुपए ऑनलाइन माध्यम से एकत्रित हुए हैं। जबकि पहले इस सीजन में एक दिन 50 से 60 लाख रुपए प्रतिदिन दान के रूप में आता था।

पुजारी सुदर्शन ने बताया कि इस समय सुबह में 6 बजे और शाम में 7 बजे पूजा होती है।

ऑनलाइन दान देकर अपने नाम का हवन करवा पाएंगे
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में करीब तीन हजार से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी हैं। ये सभी लोग प्रोटेक्टिव आइटम पहने नजर जाएंगे। मोबाइल ऐप भी जल्द लॉन्च हो सकता है, जिसमें ऑनलाइन दर्शन के अलावा रजिस्ट्रेशन करवाने और दान देने की सुविधा होगी। लोग दान देकर अपने नाम से हवन करवा सकते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोरोना के चलते वैष्णव देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन पर पाबंदी है। यहां 18 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget