एक दिन में रिकॉर्ड 27761 मरीज बढ़े, अब तक 8.22 लाख केस; उत्तरप्रदेश में 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 22 हजार 603 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 27 हजार 761 मरीज बढ़ गए। वहीं, 20 हजार 246 मरीज ठीक भी हुए।

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7862 और तमिलनाडु में 3680 केस बढ़े। कर्नाटक में 2223 और देश की राजधानी दिल्ली में 2090 नए मरीज मिले। इसके अलावा, आंध्रप्रदेश में 1608, उत्तरप्रदेश में 1338, तेलंगाना में 1278 और पश्चिम बंगाल में 1198 मरीज मिले।

उधर, उत्तरप्रदेश में शुक्रवार की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू शुरू हो गया। इस दौरान सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी।

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश:भोपाल में 31 जुलाई तक हर रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसलाकिया गया है। यानी सभी बाजार, ऑफिस, प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। इंदौर में भी रविवार को पूर्ण बंदी होगी। मंदसौर में शनिवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन है।
शिवपुरी में सात दिन का लॉकडाउन चल रहा है, जो रविवार तक प्रभावी रहेगा। भिंड में सोमवार तक लॉकडाउन है। मुरैना में पहले से ही टोटल लॉकडाउन है। यहां अब हर दिन 1000 सैंपल जांचे जाएंगे। ग्वालियर में सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलेंगे। रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। छतरपुर और टीकमगढ़ में 3-3 दिन का लॉकडाउन शुरू हो गया है।

महाराष्ट्र:पुणे और पिंपड़ी-चिंचवाड में 13 से 23 जुलाई तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। औरंगाबाद में 10 से 18 जुलाई तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है। कल्‍याण इलाके में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। पुलिस विभाग में पिछले 48 घंटे में 222 मामले सामने आए। वहीं, तीन की मौत हो गई। इसके साथ अब तक 5935 जवान पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 4715 स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, 74 की मौत हो गई।

उत्तरप्रदेश: राज्य में तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस दौरान मथुरा के प्रमुख मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। ऐसा ही हाल दूसरे शहरों का रहेगा। सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी। उधर, सरकार ने 10 से 13 जुलाई तक घर-घर जाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान:शुक्रवार को कोरोना के 611 नए केस सामने आए। इनमेंअलवर में 126, जोधपुर में 114, पाली में 71, बाड़मेर में 49,जयपुर में 46, अजमेर में 36, बीकानेर में 35, भरतपुर में 25, चूरू में 15, हनुमानगढ़ में 13, नागौर में 12, धौलपुर में 9, सीकर में 8,कोटा औरझुंझुनू में 7-7, करौली में 6, सिरोही और जालौर में 5-5, राजसमंद में 4,श्रीगंगानगर में 4, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 3-3, डूंगरपुर,बूंदी औरचित्तौड़गढ़ में 2-2, झालावाड़ और टोंक में 1-1 संक्रमित मिले। जिसका बाद कुल संक्रमितों की संख्या 23174 पहुंच गई। वहीं, 6लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर में 3,अजमेर, भरतपुरऔर सवाई माधोपुर में 1-1 की मौत हो गई।

बिहार:शुक्रवार को 27 जिलों में 352 नए कोरोना संक्रमित मिले।यहां अररिया में 4, अरवल में 6, औरंगाबाद में 1, बांका में 6, भागलपुर में 84, बक्सर में 5, दरभंगा में 5, पूर्वी चंपारण में 21, गया में 1, जमुई में 8, जहानाबाद में 1, कैमूर में 1, खगड़िया में 10, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 9, मधुबनी में 15, मुजफ्फरपुर में 34, नालंदा में 13, नवादा में 1, पूर्णिया में 2, रोहतास में 7, समस्तीपुर में 6, सारण में 2, शिवहर में 2, सुपौल में 19 और पश्चिमी चंपारण में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो मुंबई के मलाड इलाके की है। शुक्रवार को यहां लोगों के सैंपल लिए गए। मेडिकल स्टाफ के साथ कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस की टीम भी साथ रही।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget