पिछले 24 घंटे में 23135 मरीज बढ़े, देश में अब तक 4.42 लाख केस; महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे होटल और लॉज, रेस्टोरेंट अभी बंद रहेंगे

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 42हजार 665 हो गईहै। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। इस बीच, महाराष्ट्र में बुधवार से लॉज और होटल बुधवार से खुल जाएंगे। सरकार ने 33% स्टाफ के साथ खोलने की मंजूरी दी है। वहीं, इनमें ठहरने वालों के लिए गाइडलाइंस तय की गई हैं। हालांकि, अभी रेस्टारेंट पर पाबंदी जारी रहेगी।

उधर, केंद्र सरकार ने संक्रमित मरीजों के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिवीरदवा की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। सरकार ने मंगलवार को राज्यों से कहा कि वो सभी अस्पतालों में सही दाम पर रेमडेसिवीर दवा की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित कराएं।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: राज्यमें मंगलवार कोकोरोना के 343 नए मरीज सामने आए हैं।इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15627 पहुंच गया है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 11768 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 है।राज्य में अब तक 622 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है।कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1262 हो गई है।वहीं प्रदेश में अब तक 4,27,143 कोविड सैंपल्स की जांच की गई है।

महाराष्ट्र: राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 5,134 नये मामले सामने आए। अबप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,17,121 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक9,250 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 5002 लोग मुंबई से थे।अबतक प्रदेश में 1,18,558 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं।एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को कोविड-19 का मात्र एक मामला सामने आया जिससे मुंबई के इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में इसके कुल मामले बढ़कर 2,335 हो गए।

उत्तरप्रदेश: प्रदेश में बीते 24 घंटे में 24 लोगों की मौत 24 के साथ ही 933 नये संक्रमित सामने आए हैं। प्रदेश मे अब तक 809 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 8718 हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 28636 है। प्रदेश में अब हर दिन करीब 30 हजार नमूनों की जांच शुरू की जा रही है। यूपी का रिकवरी रेट भी करीब 69 प्रतिशत है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने कानपुर स्थित आश्रय गृह में 57 नाबालिग लड़कियों के संक्रमित होने की खबरों को लेकर राज्य सरकार से जबाव मांगा।

राजस्थान:राजस्थान में मंगलवार को एक दिन में 716 पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 11 लोगों की मौत हुई। कोरोना महामारी के दौरान मंगलवार को अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 21,404 हो गई। मृतकों की कुल संख्या 472 हो गई। एक्टिव केसों की संख्या 4357 है। उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के मामले में प्रदेश देश के अन्य राज्यों से आगे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी पैरामीटर्स पर राजस्थान आगे होने से यहां लगातार मरीज ठीक होते जा रहे हैं।

बिहार:राज्य में मंगलवार को कोरोना के 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12525 हो गई है, जिनमे से 9014 ठीक भी हुए हैं। वहीं कैमूर में मंगलवार को एक मौत के साथ मौत का आंकड़ा 103 हो गया है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3088 हो गई है। सात मार्च से सात जुलाई के बीच राज्य में 2.69 लाख सैंपल की जांच में 12525 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। केवल मंगलवार को 5168 सैंपल की जांच में 385 पॉजिटिव मिले। इनमें मुख्यमंत्री की भतीजी, परिहार (सीतामढ़ी) की भाजपा विधायक, जदयू के एक नवनिर्वाचित विधान पार्षद, पटना मेयर के पुत्र शामिल हैं। इधर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की रिपोर्ट निगेटिव आई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget