अब तक 23,338 संक्रमित; 24 घंटे में 585 संक्रमित पाए गए, मेरठ मंडल में आज से शुरू होगी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश में कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने मेरठ मंडल में लोगों की स्क्रीनिंग के लिए विशेष अभियान आज से शुरू किया जाएगा। इसको लेकर बुधवार देर शाम तक अधिकारियों ने प्रशासनिक तैयारयों को अंतिम रूप दिया। इस अभियान के तहत मेरठ मंडल के सभी जिलों में 10 दिवसीय विशेष अभियान संचालित करते हुए घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। इस बीच सरकार की तरफ से भी कोरोना सैंपल की जांच का दायरा लगातार बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। अब तक राज्य में 7,58,915 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की जा चुकी है।

यूपी में पिछले 24 घंटे मेंसर्वाधिक 26,489 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। इनमें 585 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 6709 एक्टिव केस हैं। अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 23,338 पहुंच गया है। अब तक राज्य में कुल 718 लोगों की जान गई है।

इस बीच, योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 के मद्देनजर 2 जुलाई से मेरठ मंडल के सभी जिलों मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर और बागपत में शत-प्रतिशत सैम्पलिंग कर टेस्टिंग की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए एक वृहद कार्ययोजना तैयार की गई है। मेरठ मण्डल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।लक्षणों के आधार पर संदिग्ध पाए गए लोगों के उपचार की व्यवस्था की जाएगी। सभी प्रमुख स्थानों पर संक्रमण से बचाव के व्यापक प्रबन्ध भी किए जाएं।

मेरठ में 13 नए कोरोना केस मिले
जिले में बुधवार को भी कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मामले सामने आए। नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक इंश्योरेंस एजेंट और आइसक्रीम वेंडर भी शामिल है। एक शराब की दुकान का सेल्समैन भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। तीन बच्चों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आईहै। बुधवार को मेरठ मेंमिले तीन कोरोना पॉजिटिव दूसरे जिलों के थे, इसलिए उन्हें यहां की संख्या में नहीं जोड़ा गया। जिले में अब तक कोरोना के 1011 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 701 स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

मेरठ में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार देर शाम बैठक की।
मेरठ में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार देर शाम बैठक की।

यूपी में अब 72 फीसदी कोरोना के मामले हल्के लक्षण वाले
उत्तर प्रदेश में अब करीब 72 फीसदी कोरोना के मामले हल्के लक्षण वाले आ रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार की नीति के तहत सभी मरीजों को सरकारी व निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड पर भर्ती किया जा रहा है। यूपी के सात जिलों के जिला अस्पतालों में अगले सप्ताह से कोरोना वायरस की जांच के लिए बीएसएल-टू-लैब की सुविधा शुरू हो जाएगी। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल सहित मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, वाराणसी, बस्ती, गोंडा में यह लैब स्थापित की जा रही हैं। परिवार कल्याण व कार्यवाहक स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने वेबिनार के जरिये मीडिया को दी।उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले टेस्टिंग की कोई सुविधा नहीं थी। इस समय प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्ट लैब और 75 जिलों में ट्रूनेट के माध्यम से 26 हजार से अधिक नमूने जांच करने की क्षमता हो गई है।

यह तव्वीर नोएडा की है जहां धारा 144 को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
यह तव्वीर नोएडा की है जहां धारा 144 को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

नोएडा में धारा 144 को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया

पूरे देश में एक जुलाई, बुधवार से अनलॉक2.0 शुरू हुआ है, लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के मामलों को देखते हुए यहां 31 जुलाई तक धारा 144 लागू रखने का फैसला लिया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 जुलाई तक अनलॉक-2 घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर में पहले से जारी धारा 144 को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।धार्मिक कार्यक्रम अन्य सामूहिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि 10 जुलाई रात्रि तक रात 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक किसी भी व्यक्ति एवं वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध रहेगा। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे घरों के अंदर ही रहेंगे। शिवाय ऐसी परिस्थितियों में जिनमें स्वास्थ्यसम्बंधी आवश्यकता के लिएबाहर निकलना जरूरी होगा। सार्वजनिक स्थान पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क एवं फेस कवर के नहीं निकलेगा एवं सार्वजनिक स्थान पर थूकना वर्जित है। अधिकारी ने कहा कि यह आदेश 31 जुलाई तकलागू रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेरठ मंडल के सभी जिलों में आज से डोर-टू-टोर सक्रीनिंग का अभियान शुरू किया जाएगा।


from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget