हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे यह शख्स कोई और नहीं बल्किसुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस.ए.बोबड़े हैं। फिलहाल वे नागपुर में अपने घर से ही सुप्रीम कोर्ट में आने वाले महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। रविवार सुबह जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उनकी नजर हार्ले डेविडसन बाइक पर पड़ गई। बस फिर क्या था। उन्होंने भी बाइक की सवारी की।इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनकी फोटोखींच ली।
दरअसल, फोटोग्राफी और किताबें पढ़ने के शौकीन सीजेआई एस.ए.बोबडेबाइक का भी शौक रखते हैं।
जस्टिस शरद अरविंद बोबड़ेसुप्रीम कोर्ट के47वें चीफ जस्टिस हैं। पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई के बाद इन्होंने पदभार ग्रहण किया था।चीफ जस्टिसके तौर पर जस्टिस बोबड़ेका कार्यकाल करीब 17 महीने का होगा।23 अप्रैल 2021 को वे रिटायर हो जाएंगे।
नागपुर में जन्म हुआ,फोटोग्राफी का काफी शौक है
जस्टिस एस.ए.बोबडेका जन्म 24 अप्रैल 1956 को नागपुर में हुआ। 1978 में महाराष्ट्र बार काउंसिल में उन्होंने बतौर अधिवक्ता अपना पंजीकरण कराया। हाईकोर्ट की नागपुर पीठ में 21 साल तक अपनी सेवाएं देने वाले जस्टिस एस.ए.बोबडेने मार्च, 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में शपथ ली।
16 अक्टूबर 2012 को वह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने। निजी जिंदगी में जस्टिस एस.ए.बोबडेको फोटोग्राफी का भी काफी शौक है। बताया जाता है कि जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह कैमरा लेकर फोटोग्राफी जरूर करते हैं।
राममंदिर पर फैसला देने वाले बेंच का हिस्सा रहे,किताबें पढ़ना अच्छा लगता है
जस्टिस एस.ए.बोबडे केपिता मशहूर वकील थे। यही कारण है की शुरू से ही पिता की तरह जस्टिस एस.ए.बोबडे को भी किताबें पढ़ने का शौक रहा।उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से कला व कानून में स्नातक किया।
अयोध्या में राम मंदिर निमार्ण को लेकर फैसला देने वालेजस्टिस एस.ए.बोबडे कई औरमहत्वपूर्ण मामलों पर फैसला देने वाली पीठ का हिस्सा रह चुके हैं। अगस्त, 2017 में तत्कालीन सीजेआई जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय संविधान पीठ का हिस्सा रहे जस्टिस एस.ए.बोबडे ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार करार दिया था।
वह 2015 में उस तीन सदस्यीय पीठ में शामिल थे, जिसने स्पष्ट किया कि भारत के किसी भी नागरिक को आधार संख्या के अभाव में मूल सेवाओं और सरकारी सेवाओं से वंचित नहीं किया जा सकता।
मां से अटूट प्रेम
जस्टिस एस.ए.बोबडे का अपनी मां के साथ बेहद खूबसूरत रिश्ता है। चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेने के बाद सबसे पहले उन्होंने घर जाकरमां के पैर छुए। उनकी मां लंबे समय से बीमार चल रहीं हैं। वह बोल नहीं पाती हैं।
जब जस्टिस बोबडेबोले-घर बहुत पुराना है
हाल ही में कोरोना संकटके बीच जगन्नाथ पुरी रथयात्रा की सुनवाई हो रही थी। सीजेआई जस्टिस एस.ए. बोबडे नागपुर स्थित अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले पर फैसला देने वाले थे। सुनवाई शुरू ही हुई थी, तभीसॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीजेआईसे कहा कि आपका नागपुर का घर बहुत सुंदर है। हम लोगों का सौभाग्य है किहमें आपके ड्राइंग रूम को देखने का मौकामिला। इस पर सीजेआई जस्टिस एस.ए.बोबडेमुस्कुराते हुए बोले कि घर बहुत पुराना है। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि यही तो इस घर कीखूबसूरती है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment