कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा के बाद अब महाराष्ट्र और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता को संबोधित करते हुए ट्वीट किया,''आप लोग सरकार का सहयोग करें ताकि फिर से लॉकडाउन न लगाना पड़े।'' उधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआरने कहा है कि वह दो-तीन दिन में राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद राज्य मेंलॉकडाउन फिर से लगाना है या नहीं, इस पर फैसला लेंगे।
बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलेंः सीएम
उद्धव ठाकरे ने लिखा, ''अगर मैं लॉकडाउन नहीं लगा रहा हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप लोग लापरवाही बरतें। बल्कि इस समय हम सभी को अधिक अनुशासन में रहना होगा। अपने वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों का ख्याल रखना होगा। घर से तभी निकलें, जब बहुत जरूरी हो। युवाओं को भी सावधानी बरतने की जरूरत है।''
उधर, मुंबई पुलिस ने भी स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वह अपने घर से दो किलोमीटर के दायरे में ही निकलें। जरूरी सामान लेना हो, सलून जाना हो दो किलोमीटर के अंदर ही रहें। हालांकि, नौकरीपेशा वाले लोगों को इसमें छूट दी जाएगी।
सीनियर डॉक्टर्स से अनुरोध है कि वो काम पर लौट आएंः उद्धव
उद्धव ने ट्वीट मेंसीनियरडॉक्टर्स से ड्यूटी पर लौटने की अपील भी की। उन्होंने लिखा,''मुझे मालूम चला है कि कई सीनियर डॉक्टर जिनकी उम्र 50-60 और इससे अधिक है वो अस्पताल नहीं जा रहे हैं। ऐसे डॉक्टर्स को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब हमारे पास पीपीई किट और एन-95 मास्क की कमी नहीं है। बड़ी संख्या में मरीज आप पर विश्वास करते हैं। इस समय महाराष्ट्र और यहां के लोगों को आपके अनुभव की जरूरत है।''
हालात की समीक्षा के बाद लॉकडाउन पर लेंगे फैसलाः केसीआर
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिनों से राज्य में संक्रमण के प्रसार को लेकर समीक्षा करेंगे। हमारी एक टीम इसकी मॉनिटरिंग करेगी। इसके बाद फिर से लॉकडाउन राज्य में लगाया जाएगा या नहीं इस पर फैसला लेंगे।
कर्नाटक में प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस जारी
कर्नाटक सरकार ने राज्य के सभी प्राइवेट अस्पताल को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अस्पतालकिसी भी संक्रमित मरीज का इलाज करने से इनकार नहीं कर सकते हैं। अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31sQTzd
via RACHNA SAROVAR
Post a Comment