12 बार का पूर्व चैम्पियन मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट एफए कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। यूनाइटेड ने नॉरविच सिटी को 2-1 से हराकर 30वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। यूनाइटेड किसी भी अन्य टीम से ज्यादा बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाला क्लब बन गया है। आर्सनल 29 बार सेमीफाइनल में पहुंचा।
यूनाइटेड के हैरी मैक्ग्वायर ने नॉरविच सिटी के घरेलू मैदान पर एक्स्ट्रा टाइम (118वें मिनट) में गोल कर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले, यूनाइटेड के ओडियन इगहालो ने 51वें और नॉरविच सिटी के टॉड केंटवेल ने 75वें मिनट में गोल किए। नॉरविच के टिम क्लोस को 88वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया। यह यूनाइटेड की नॉरविच के घरेलू मैदान पर पिछले 13 मैच में 11वीं जीत है। यूनाइटेड ने नॉरविच को उसके मैदान पर लगातार चौथे मैच में हराया।
लिवरपूल ने 19वीं बार इंग्लिश फुटबॉल लीग खिताब जीता
मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग के नए चैंपियन लिवरपूल को घरेलू मैदान पर गार्ड ऑफ ऑनर देगी। सिटी और लिवरपूल का मैच गुरुवार को एतिहाद स्टेडियम में होगा। शुक्रवार को मैनचेस्टर सिटी के चेल्सी के खिलाफ हारते ही लिवरपूल चैम्पियन बन गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment