सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान बोर्ड की कक्षा10वीं की 29 और 30 जून को होने वाली परीक्षा के मामले में दखल देने से इनकार किया है। रविवार को इस मामले की विशेष सुनवाई हुई। शीर्ष कोर्ट के इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करने के बाद अब परीक्षा अपने निर्धारितकार्यक्रम के अनुसार होगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की कक्षा 10वीं के बचे हुए दो पेपर सोमवार से शुरू होंगे। कोरोनावायरस संक्रमण के बीच आयोजित होने वाली यह परीक्षा बोर्ड और राज्य सरकार दोनों के लिए बड़ी चुनौती है।सामाजिक विज्ञान और गणित का पेपर होना बाकी है। हर पेपर के लिए11.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। लॉकडाउन से पहले12 मार्च को10वीं की परीक्षा का आयोजन किया गया था,जो 19 मार्च कोस्थगित कर दी गई थी। हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेजऔर विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी हैं।
सोमवार को सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा। उसके बाद मंगलवार को गणित का पेपर होगा। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा।साथ ही परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहागया है।
6 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी
बोर्ड द्वारा मार्च में कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 5685 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अब कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए 521 परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं। अब6000 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स पेपर देने जाएंगे।
पूर्व में छपे पेपरों से होगी परीक्षा
बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा ने कहा कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं पूर्व में छपे प्रश्न पत्रों से ही ली जाएंगी। यह परीक्षा प्रश्नपत्र प्रदेशभर में पहले से ही पहुंचे हुए हैं। नए परीक्षा केंद्रों पर भी प्रश्न पत्र पहुंचाए जा चुके हैं।
कोविड-19 के लिए व्यवस्था
बोर्ड ने कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय सुनिश्चित किए हैं। इनमें जो बच्चे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे, उन सभी का चिकित्सा औरस्वास्थ्य विभाग के कर्मियोंद्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही प्रत्येक बच्चे के हाथसैनिटाइज कराए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में 6 फीट की दूरी एक से दूसरे बच्चे की बीच में रखी जाएगी।
जुलाई में आ सकता है 12वीं का परिणाम
वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 30 जून तक जारी हैं। जिसका परिणाम जुलाई के पहले दो हफ्तोंमें आने की संभावना है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar
via RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment